ग्वालियर चम्वल संभाग में 1247 ट्रान्सफार्मर बदले गए
ग्वालियर 31 अगस्त 08। ग्वालियर और चम्बल संभाग में फैल हुए विद्युत ट्रान्सफारमरों को बदलने का काम तीव्रगति से जारी है। ग्वालियर और चम्वल संभाग में एक अप्रेल 08 से 28 अगस्त 08 तक फैल हुए एक हजार 683 ट्रान्सफारमरों में से एक हजार 247ट्रान्सफारमरों को बदला जा चुका है। शेष 436 ट्रान्सफारमरों को बदलने का काम चालू है। ग्वालियर संभाग में फैल हुए एक हजार 11 ट्रान्सफारमरों में से 706 ट्रान्सफारमरों को बदला जा चुका है। इसी तरह चम्बल संभाग में फैल हुए 672 ट्रान्सफारमरों में से 541 ट्रान्सफारमर बदले जा चुके है।
मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कम्पनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर जिले में फैल हुए 342 ट्रान्सफारमरों में से 277 ट्रान्सफारमरों को बदलकर नये ट्रान्सफारमर स्थापित किये गए है। 65 ट्रान्सफारमरों को बदलने का काम चालू है। दतिया जिले में फैल हुए 154 ट्रान्सफारमरों में से 89 ट्रान्सफारमर बदल दिये गए है। शेष 65 ट्रान्सफारमरों को बदलने का काम चालू है। गुना जिले में फैल हुए 150 ट्रान्सफारमरों में से 124 ट्रान्सफारमर बदल दिये गए है। 26 ट्रान्सफारमरों को बदलने का काम चालू है। अशोक नगर जिले में फैल हुए 102 विद्युत ट्रान्सफारमरों में से 81 ट्रान्सफारमर बदल दिये है। 21 ट्रान्सफारमर बदलने का काम चालू है। शिवपुरी जिले में फैल हुए 263 ट्रान्सफारमरों में से 135 ट्रान्सफारमरों को बदल दिया है। 128 ट्रान्सफारमरों को बदल ने का काम चालू है। मुरैना जिले में फैल हुए 268ट्रान्सफारमरों में से 234 ट्रान्सफारमर बदल दिये गए है, 34 ट्रान्सफारमरों को बदलने का काम चालू है। भिण्ड जिले में फैल हुए 220 ट्रान्सफारमरों में से 171 ट्रान्सफारमरों को बदल दिया है, 49 ट्रान्सफारमरों को बदलने का काम चालू है। श्योपुर जिले में फैल हुए 184 ट्रान्सफारमरों में से 136 ट्रान्सफारमर बदले जा चुके है। शेष 48 ट्रान्सफारमरों को बदलने का काम चालू है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें