उपायुक्त द्वारा वार्ड क्र. 20, 21 में निरीक्षण कर व्यवस्थायें दुरूस्त किये जाने के निर्देश दिये
ग्वालियर दिनांक 02 सितम्बर 2008: नगर निगम ग्वालियर क्षेत्रीय कार्यालय क्र0 6 के अंतर्गत वार्ड क्र. 20 में उपायुक्त डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा सी.डी.सी. के कर्मचारियों तथा क्षेत्राधिकारी के दल के साथ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान भैंस डेयरी व्यवसायियों द्वारा गंदगी पाये जाने पर 6 डेयरी व्यवसाईयों के विरूद्व अर्थदण्ड की कार्यवाही की गई। डेयरी संचालक कप्तान सिंह ई-51 गायत्री बिहार, देवलाल पुत्र भूरेलाल, मुन्ना पुत्र भूरेलाल, पप्पू निवासी- गायत्री बिहार, राजकुमार पुत्र रामचरण शक्तिबिहार पुलिया के पास, अखिलेश पुत्र चतुर्भुज, के विरूद्व गायों का गोबर से सीवर लाईन चौक करने के अपराध में प्रत्येक पर एक-एक हजार रू. अर्थदण्ड रोपित किया गया।
उक्त के अतिरिक्त गायत्री माता मंदिर के पास सड़क पर बड़े गड्डे पर पानी भर जाने पर तत्काल मुरम डालकर गड्डा बंद कराये जाने, चार स्थानों पर सीवर चैम्बर रखे जाने के निर्देश दिये गये। सी.डी.सी. कर्मचारियों द्वारा घर-घर से कचरा न मांगने की शिकायतों पर विभिन्न क्षेत्रों में घर-घर जाकर कचरा संग्रहण के विषय में जानकारी प्राप्त की गई। नागरिकों द्वारा प्रतिदिन स्वच्छता दूत के न आने की शिकायत पर वार्ड 20 में सी.डी.सी. के सुपरवाईजर को शिकायतों का निराकरण तत्काल किये जाने के निर्देश दिये गये।
वार्ड क्र. 21 अंतर्गत शक्तिबिहार, सारिका बिहार, जमुना नगर में 72 पार्षद श्रीमती गंगादेवी प्रकाश टेलर के निर्देशन पर 10 सोडियम लैम्प लगाये जाने के निर्देश दिये गये। विद्युत विभाग द्वारा तत्काल सोडियम लैम्प लगाये जाने का कार्य प्रांरभ किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें