बुधवार, 3 सितंबर 2008

विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

 

ग्वालियर दिनांक 02 सितम्बर 2008%  मदाखलत दस्ते ने हनुमान टॉकीज, ईदगाह, कम्पू, रॉक्सी रोड, बाड़ा, सराफा, राममंदिर, पुराना हाईकोर्ट, जयेन्द्रगंज, शिन्दे की छावनी, एम.एल.बी. रोड, फूलबाग चौराहे तक मुख्य मार्ग से अस्थाई अतिक्रमण हटवाये गये तथा चार पहिया ठेलों को हटवाकर हॉकर्स जोन में लगाने के निर्देश दिये गये।

       ग्राम गुढ़ा बौध्दनगर में धनपाल कुशवाह द्वारा अवैध रूप से दीवार बनाकर गली बंद कर दी गई थी जिससे वहां के निवासियों को परेशानी हो रही है। बनाई गई दीवार को उपयंत्री रामलाल साहू, ए.ई. सुशील कटारे, महेन्द्र अग्रवाल की उपस्थित एवं निशादेही में तुड़ाई की गई। तुड़ाई मदाखलत अधिकारी दिग्विजय सिंह जादौन के निर्देशन में तथा पुलिस फोर्स माधौगंज के सहयोग से की गई।

       ग्वालियर क्षेत्र अंतर्गत प्रार्थीगण बलराम नगर वार्ड क्र. 25 की शिकायत पर यूनिपेच फैक्ट्री भिण्ड रोड ग्वालियर के पास स्थित सरनाम सिंह तोमर उर्फ पप्पू द्वारा अवैध लैट्रीन का रोड पर निर्माण कराया जा रहा था जिसे स्थल पर जाकर कार्य बंद कराया गया। यूनिवर्सिटी रोड, गांधी रोड, सिटीसेन्टर आदि मार्गों से अवैध रूप से लगाये गये बोर्ड, झण्डी, बैनर निकलवाये गये।

       कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, दिग्विजय सिंह जादौन, राधेश्याम शर्मा, सुरेश शर्मा, दरोगा श्यामसुंदर शर्मा, सुघर सिंह एवं विजय माहौर समस्त मदाखलत स्टाफ के साथ उपस्थित रहे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: