मंगलवार, 2 सितंबर 2008

विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत 17 कार्यो हेतु 7.15 लाख रूपये की स्वीकृति

विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत  17 कार्यो हेतु 7.15 लाख रूपये की स्वीकृति

पन्ना एक सितम्बर 08- कलेक्टर श्री एम0 सेलवेन्द्रन ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत विधायक पवई की अनुशंसा पर विधानसभा क्षेत्र 58 पवई के अंतर्गत 17 कार्यो हेतु 7 लाख 15 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की है। 

          इनमें से विधानसभा क्षेत्र पवई के ग्राम सिमरिया में किशोरजी मंदर के पास बाउण्ड्ी बाल निर्माण हेतु 2 लाख रूपये, ग्राम चिखला में मंदिर के पास शेष बाउण्ड्ी बाल निर्माण हेतु एक लाख 50 हजार रूपये, ग्राम गुरखई में देवी दिवाले के पास सार्वजनिक चबूतरा निर्माण हेतु 20 हजार रूपये, ग्राम रैयासांटा में हनुमानजी मंदिर के पास सार्वजनिक चबूतरा एवं टीनशेड निर्माण हेतु 20 हजार रूपये, ग्राम पडरियाखुर्द में खेरमाता देवी के पास सार्वजनिक चबूतरा निर्माण, ग्राम टपरिया में हनुमानजी मंदिर के पास सार्वजनिक चबूतरा निर्माण, ग्राम बहिरवार में सिद्वबाबा के पास सार्वजनिक चबूतरा निर्माण, ग्राम बडीपटीकला में सिद्व महाराज के पास सार्वजनिक चबूतरा निर्माण, ग्राम मनकी में बरा के पेड के पास सार्वजनिक चबूतरा निर्माण, ग्राम कछरन में कछरनदेवी मंदिर के पास सार्वजनिक चबूतरा निर्माण, ग्राम चंगेरी में पीपल खैरमाता के पास सार्वजनिक चबूतरा निर्माण, ग्राम खमरिया पटेल में शंकरजी के मंदिर के पास सार्वजनिक चबूतरा एवं टीनशेड निर्माण, ग्राम मुरता में भैसाई माता के पास सार्वजनिक चबूतरा निर्माण, ग्राम बहराटोला में शंकरजी के मंदिर के पास सार्वजनिक चबूतरा निर्माण हेतु प्रत्येक को 20-20 हजार रूपये, ग्राम मझगुवां में शंकरजी के मंदिर के पास सार्वजनिक चबूतरा एवं टीनशेड निर्माण हेतु 50 हजार रूपये, ग्राम महाराजगंज हरिजन मोहल्ला में कुंआ मरम्मत निर्माण कार्य हेतु 50 हजार रूपये तथा ग्राम मनकौरा में सार्वजनिक कूप मरम्मत कार्य हेतु 25 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: