मंगलवार, 2 सितंबर 2008

अनुसूचित जाति सफाई कामगारों को लाभान्वित करने हेतु लक्ष्य निर्धारित

अनुसूचित जाति सफाई कामगारों को लाभान्वित करने हेतु लक्ष्य निर्धारित

विभिन्न योजनाओं में 57 हितग्राहिओं को 24 लाख से अधिक की राशि प्रदाय

 

ग्वालियर 1 सितम्बर 08 । ग्वालियर जिले में अनुसूचित जाति एवं सफाई कामगारों को शासन की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यकमों के तहत वर्ष 2008,2009 में दो हजार 62 हितग्राहियों  को लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया  हैं । चालू वर्ष में अभी तक 57 हितग्राहियों को 24 लाख से अधिक की राशि प्रदान की गई हैं।

       जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति ग्वालियर के कार्यपालन अधिकारी श्री एम के जैन ने बताया कि वर्ष 2008-09 के लिये अंत्योदय स्वरोजगार योजना के तहत 400 हितग्राहियों को लाभान्वित किये जाने हेतु 2 करोड़ 22 लाख रूपये की राशि, एसआरएमएस योजना के तहत 800 प्रकरणों में 7 करोड़ 4 लाख रूपये की राशि उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है । जिले में अंत्योदय स्वरोजगार योजना के तहत 42 प्रकरणों में विभिन्न स्वरोजगारों हेतु 12 लाख 60 हजार रूपये की राशि प्रदाय की गई । एसआरएस योजना के 15 प्रकरणों में 12 लाख रूपये की राशि प्रदाय की गई ।

       उन्होंने बताया कि कि राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास की योजना के तहत जिले में 7 प्रकरणों में 36 लाख रूपये की राशि । राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम की योजना के तहत 35 प्रकरणों में 13 लाख 50 हजार रूपये की राशि का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । इन योजना में हितग्राहियों के चयन की कार्यवाही शुरू हो गई है । राष्ट्रीय विकलांग वित्त एवं विकास निगम की योजना के तहत 20 प्रकरणों में 10 लाख रूपये की राशि का लक्ष्य, मैनुअल स्केवेेंजर प्रतिष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 800 हिग्राहियों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जायेगा।

       उल्लेखनीय है कि क ग्वालियर जिले में वर्ष 2007-08 में अनुसूचित जाति के 427 हितग्राहियों को 2 करोड़ 74 लाख 29 हजार की राशि प्रदान की गई ।जिसमें अन्त्योदय स्वरोजगार योजना के तहत 299 हितग्राहियों को 1 करोड़ 15 लाख की राशि राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम को विभिन्न योजनाओं के तहत 45 हितग्राहियों को 51 लाख 10 हजार की राशि राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम की योजनाओं के तहत 43 हितग्राहियों को 88 हजार 17 हजार रूपये की राशि और राष्ट्रीय विकलांग वित्त एवं विकास निगम को योजना के तहत 40 हितग्राहियों को 20 लाख की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई गई ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: