बुधवार, 3 सितंबर 2008

एकल खिड़की के माध्यम से 62 नि:शक्तजनों के आवेदन पत्रों का निराकरण

एकल खिड़की के माध्यम से 62 नि:शक्तजनों के आवेदन पत्रों का निराकरण

पाँच को मिली ट्राई साइकिलें

 

ग्वालियर,2 सितम्बर 08 नि:शक्तजनों की समस्याओं के निराकरण हेतु शुरू किये गये कार्यक्रम 'एकल खिड़की' के माध्यम से ग्वालियर जिले में विभिन्न विभागों से संबंधित प्राप्त 81 आवेदन पत्रों में से 62 आवेदन पत्रों का संबंधित विभागों के अधिकारियों निराकरण कर पांच नि:शक्त जनों को ट्राई साइकिलें दो को वैशाखी और दो को श्रवण यंत्र प्रदाय किये गये।

 सामाजिक न्याय के संयुक्त संचालक श्री पी.डी. श्रीवास्तव ने बताया कि नि:शक्तजनों की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रत्येक जिले में स्थित जिला विकलांग पुर्नवास केन्द्रों पर एकल खिड़की के माध्यम से माह के प्रथम एवं तृतीय सोमवार को उपस्थित 22 विभागों के अधिकारियों द्वारा प्राप्त समस्याओं का निराकरण किया जाता हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: