बुधवार, 10 सितंबर 2008

भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल की विभिन्न योजनाओं के तहत 839 प्रकरणों में 44 लाख 81 हजार की सहायता

भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल की विभिन्न योजनाओं के तहत 839 प्रकरणों में 44 लाख 81 हजार की सहायता

ग्वालियर 9 सितम्बर 08 । मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के तहत ग्वालियर जिले में 20 हजार 896 श्रमिकों का पंजीयन किया जा चुका है । मंडल की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत 839 हितग्राहियों को 44 लाख 81 हजार रूपये से अधिक की सहायता प्रदान की गई ।

       सहायक श्रमायुक्त श्री एच.सी. मिश्रा ने बताया कि जिले में अगस्त माह में अंत तक प्रसूति सहायता योजना के तहत 25 महिला हितग्राहियों को 82 हजार 352 रूपये की राशि, चिकित्सा सहायता योजना के तहत 5 प्रकरणों में 90 हजार 586 की सहायता दुर्घटना की स्थिति में 12 प्रकरणों में चिकित्सा उपचार पर 68 हजार 517 रूपये की राशि व्यय की गई, शिक्षा सहायता छात्रवृत्ति योजना के तहत श्रमिको  के,445 छात्र छात्राओं को 3 लाख 57 हजार 15 रूपये की राशि छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की गई। छात्राओं को नगद पुरस्कार योजना के तहत 26 मेधावी छात्राओं को 27 हजार 750 रूपये की राशि प्रदान की विवाह सहायता योजना के तहत श्रमिकों की 257 कन्याओं के विवाह हेतु 24 लाख 50 हजार की सहायता उपलब्ध कराई गई है । श्रमिक की मृत्यु की दशा में अन्तयेष्टी सहायता एवं अनुग्रह राशि योजना के तहत 69 प्रकरणों में 14 लाख 5 हजार की सहायता प्रदान की जावेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: