बाढ़ पीड़ितों की अधिक से अधिक मदद करें- कलेक्टर
ग्वालियर 9 सितम्बर 08। जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने बिहार राज्य में बाढ़ पीड़ितों की अधिक से अधिक सहायता करने की जिले के नागरिकों एवं सामाजिक संस्थाओं से अपील की है और कहा कि आपके द्वारा की गई कोई भी छोटी मदद पीड़ित मानवता के लिए अत्यंत उपयोगी होगी। अत: आप सभी से अनुरोध है कि इस पुनीत कार्य में पूर्ण सहयोग करें।
कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने जिले के नागरिकों विभिन्न सामाजिक संगठनों आदि से अपील की है। कि बिहार राज्य के 16 जिले बाढ़ के कारण जलमग्न हो गये है। तथा करीब 30 से 50 लाख लोग वेघर हो गये है। जिनमें अनेक लोग विकलांग एवं बीमार है। जो जीवन से संघर्ष कर रहे है। साथ ही कई वृध्दजन महिलाएें एवं बच्चे भी निराश्रित हो गये है। इस प्राकृतिक विपदा की घड़ी में उनकी तन मन एवं घन से सहायता करें। इनकी मदद के लिए राशि संग्रहित कर नगद अथवा चैक के माध्यम से भारतीय रेडक्रास सोसायटी ग्वालियर में जमा कर रसीद प्राप्त करें। अथवा संग्रहित राशि भारतीय रेडक्रास सोसायटी ग्वालियर क खाता क्रमांक 12696 आंध्रा बैंक माधव गंज लश्कर अथवा कलेक्टर कार्यालय में चैक के माध्यम से जमा कर पीड़ितों की मदद की जा सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें