साडा क्षेत्र के विकास से समीपवर्ती गांवों के विकास की रफ्तारबढ़ी
जल संसाधन मंत्री श्री मिश्रा व पूर्व मंत्री श्री तोमर ने साडा क्षेत्र में 7.12करोड़ रूपये लागत की फोर लेन सड़क की रखी आधार शिला
ब्वालियर 3 सितम्बर 08 । विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) में नित नई विकास योजनायें जुड़ रही है । इस कड़ी में आज पूर्व मंत्री एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने साडा क्षेत्र के अन्तर्गत करीबन 7 करोड़ 12 लाख रूपये की लागत से बनने जा रही 'सिटी सेंटर फोर लेन एक्सप्रेस ' सड़क का भूमिपूजन किया । जलसंसाधन एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्री अनूप मिश्रा की विशेष मौजूदगी में यहां पुरानी छावनी चौराहे पर आयोजित हुये इस कार्यक्रम की अध्यक्षता साडा के अध्यक्ष श्री जयसिंह कुशवाह ने की । इस मौके पर साडा अध्यक्ष ने बिहार के बाढ़ पीड़ितों की सहायतार्थ साडा की ओर से एक लाख रूपये देने की घोषणा की । कार्यक्रम में स्थानीय विधायक श्री बृजेन्द्र तिवारी व श्री ध्यानेन्द्र सिंह, नगर निगम सभापति श्री वृजेन्द्र सिंह जादौन ग्वालियर विकास प्राधिकरण के उपाघ्यक्ष श्री धीरसिंह तोमर, भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री अभय चौधरी, किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री श्री विनोद सिंह जादौन व श्री उपेन्द्र सिंह बैस सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा स्थानीय ग्रामीणजन मौजूद थे ।
समारोह को संबोधित करते हुये पूर्व मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि साडा क्षेत्र में हुये सुनियोजित विकास से कई बड़े-बड़े निवेशक यहां निवेश के लिये आकर्षित हुये हैं । उन्होंने कहा यहां फोर लेन सड़क बनने से साडा क्षेत्र के समीपवर्ती गांवों को भी बड़ी सुविधा मिलेगी । जब साडा क्षेत्र में चल रही योजनायें पूर्ण होंगी तब यह आदर्श पर्यटन क्षेत्र के रूप में भी लोगों को आकर्षित करेगा । श्री तोमर ने पुरानी छावनी चौराहे के सुनियोजित निर्माण के लिये साडा की सराहना की । उन्होंने कहा इस चौराहे के सौंदर्यीकरण को देखकर यहां आने वाले सैलानियों के मन में ग्वालियर के प्रति सकारात्मक छवि बनेगी । साडा द्वारा समीपवर्ती गांवों के विकास में दिये जा रहे योगदान के लिये पूर्वमंत्री ने साडा के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया ।
जलसंसाधन मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने कहा कि ग्वालियरवासियों ने साडा क्षेत्र में नया ग्वालियर बनने का जो सपना देखा था उसे पूरा करने के लिये प्रदेश सरकार ने शिद्दत के साथ पहल की है । उन्होंने साडा क्षेत्र में कार्य शुरू करने के लिये तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा केन्द्र सरकार से दिलाई गई आर्थिक मदद का उल्लेख करते हुये कहा कि वर्तमान सरकार उस समय के अधूरे काम को पूरा करने का काम कर रही है । श्री मिश्रा ने कहा कि साडा क्षेत्र में योजनाओं के पूर्ण होने पर इस अंचल के गांवों में भी विकास के नये आयाम स्थापित होंगे ।
साडा अध्यक्ष श्री जयसिंह कुशवाह ने कहा कि साडा क्षेत्र में दो लाख की आबादी के लिये पानी, बिजली, सीवर आदि आधारभूत सेवायें जुटा ली गई हैं । साथ ही क्षेत्र में हरीतिमा बनाये रखने के लिये बड़े पैमाने पर सुरक्षा के प्रबंधों के साथ वृक्षारोपण भी कराया गया है । उन्होंने कहा कि फोर लेन बनने से साडा की ग्वालियर से 5 किमी दूर कम होगी । श्री कुशवाह ने कहा फोर लेन के मार्ग में आने वाली छोटी लाइन पर फ्लाई ओवर भी बनाया जायेगा । उन्होंने कहा पुरानी छावनी चौराहे पर पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा स्थापित की जायेगी और साडा के प्रवेश द्वारा का नाम 'अटल द्वार' होगा । स्थानीय विधायक श्री बृजेन्द्र तिवारी ने अपने उद्बोधन में साडा क्षेत्र में मटर व टमाटर संयंत्र लागने की सलाह दी ।
आरंभ में साडा के सीईओ श्री कुमार पुरूषोत्तम ने साडा क्षेत्र के विकास कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला । कार्यक्रम का संचालन श्री मदन बाथम ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें