शुक्रवार, 5 सितंबर 2008

प्रदेश में अधोसंरचनात्मक विकास के साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय प्रगति-श्री तोमर

प्रदेश में अधोसंरचनात्मक विकास के साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय प्रगति-श्री तोमर

प्रदेश में शिक्षा  आयोग का गठन होगा-उच्च शिक्ष मंत्री श्री मिश्रा

विजया राजे कन्या महाविद्यालय में विज्ञान संकुल भवन का लोकार्पण और सामाजिक विज्ञान परिसर का भूमिपूजन

 

जब समाजसेवी कम्प्यूटर देने के लिए आगे आये

विजयाराजे कन्या महा विद्यालय में आज आयोजित हुए विज्ञान संकुल के लोकार्पण समारोह में जनभागीदारी की अभिनव मिशाल सामने आई। उच्च शिक्षा मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने जब समाज सेवियों से महाविद्यालय के लिए कम्प्यूटर देने का आह्वान किया तब यहां मौजूद समाज सेवी सहर्ष इसके लिए तैयार हो गए। मसलन श्री विष्णु गर्ग ने 5 कम्प्यूटर और सी.पी. कॉलोनी निवासी श्री ओ.पी. गुप्ता ने अपनी ओर से एक कम्प्यूटर महाविद्यालय को भेंट करना सहज रूप से स्वीकार कर लिया। उच्च शिक्षा मंत्री ने राज्य शासन की ओर से भी इस महाविद्यालय को 15 कम्प्यूटर मुहैया कराने की घोषणा की।

 

 

ग्वालियर 3 सितम्बर 08। प्रदेश सरकार की पहल पर शिक्षण संस्थाओं को सभी आवश्यक अधो संरचनाओं से परिपूर्ण किया जा रहा है। इस क्रम में आज पूर्व मंत्री एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने यहां मुरार स्थित  शासकीय विजयाराजे कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे करीबन पौने दो करोड़ रूपये की लागत से बनकर तैयार हुए 'महर्षि कणद विज्ञान संकुल भवन' और शैक्षणिक परिसर में नव निर्मित चार कक्षों का लोकर्पण किया । साथ ही सामाजिक विज्ञान परिसर का शिलान्यास भी किया। समारोह की अध्यक्षता उच्च शिक्षा एवं जल संसाधन मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने की।

       उच्च शिक्षा मंत्री ने इस अवसर पर जानकारी दी कि प्रदेश में जल्द ही शिक्षा आयोग का गठन किया जायेगा। उन्होंने इस महा विद्यालय में शीघ्र ही राजमाता विजया राजे सिंधिया की प्रतिमा स्थापित कराने की भी बात कही।  उच्च शिक्षा मंत्री ने महा विद्यालय के विकास के लिए पाँच लाख रूपये देने की घोषणा भी की। समारोह में विधायक श्री ध्यानेन्द्र सिंह, साडा अध्यक्ष श्री जय सिंह कुशवाह, छात्र संघ अध्यक्ष कुमारी रेनू उपाध्याय एवं अन्य पदाधिकारीगण , महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के सदस्य व अन्य जन प्रतिनिधिगण तथा बड़ी संख्या में महा विद्यालय की छात्रायें मौजूद थीं।

       पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री नरेन्द्र सिह तोमर ने कहा प्रदेश सरकार ने बीते साढ़े चार साल में समग्र विकास की जो पहल की है उसकी बदौलत शिक्षा के क्षेत्र में भी नये आयाम स्थापित हुए हैं। इसका फायदा ग्वालियर अंचल के साथ सम्पूर्ण प्रदेश को मिला है। उन्होने कहा ग्वालियर अंचल को जहां संगीत विश्व विद्यालय एवं कृषि विश्व विद्यालयों की सौगात मिली है, वहीं बुन्देलखण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत सागर में मेडीकल कॉलेज और विन्ध्य क्षेत्र के रीवा में वैटनरी कॉलेज की माँग पूरी की गई है। श्री तोमर ने कहा शिक्षा, गरीबी उन्मूलन व बालिका सशक्तिकरण सहित औद्यौगिक प्रगति के लिए बीते साढ़े चार वर्ष में प्रदेश सरकार ने जो काम किये हैं, वे शोध का विषय बन गये है। उन्होंने बताया कि साढ़े चार वर्ष पूर्व 115 महा विद्यालय प्रदेश में भवन विहीन थे। इन सभी महाविद्यालयों के भवन बनाने का काम सरकार ने युध्द स्तर पर किया है, जिसके लिए वह बधाई की पात्र है।

उच्च शिक्षा मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने कहा प्रदेश सरकार ने महा विद्यालयों में न केवल अधो संरचना का तेजी से विस्तार किया है बल्कि पर्याप्त शैक्षणिक स्टाफ जुटाने की पहल भी की है। उन्होंने बताया कि प्राध्यापकों के 780 पदों का सृजन किया है, वहीं एक हजार 780 व्याख्याताओं की भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। श्री मिश्रा ने कहा कि इस भर्ती में पूर्व से कार्य कर रहे अतिथि शिक्षकों को विशेष छूट दी जायेगी। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा प्रदेश सरकार ने कर्मी कल्चर को समाप्त कर शासकीय सेवकों के लिए अच्छी कार्यदशायें भी निर्मित की हैं।

       स्थानीय विधायक श्री घ्यानेन्द्र सिंह ने विजयाराजे कन्या महा विद्यालय में बड़े पैमाने पर कराये गये विकास कार्यों के लिए प्रदेश सरकार के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया। महा विद्यालय की जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री सुधीर अग्रवाल ने भी यहां हुए कार्यों का व्यौरा प्रस्तुत किया और सरकार द्वारा कार्यों के लिए आसानी से मुहैया कराई गई धनराशि के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। आरंभ में महा विद्यालय के प्राचार्य श्री डी के. द्विवेदी ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के आरंभ में छात्राओं ने कर्णप्रिय संगीतमय सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।

 

कोई टिप्पणी नहीं: