मुरार नदी पर श्रंखला में पुल बनाये जायेंगे-श्री मिश्रा
पूर्व मंत्री श्री तोमर एवं जल संसाधन मंत्री ने मुरार में आधुनिक सीवेज सिस्टम के तहत
555 लाख रूपये लागत के पम्पिंग स्टेसन की आधारशिला रखी
ग्वालियर 3 सितम्बर 08। मुरार उपनगरीय क्षेत्र में भी शीघ्र ही आधुनिक सीवेज सिस्टम मूर्तरूप लेगा। पूर्व मंत्री एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिह तोमर ने जल संसाधन मंत्री श्री अनूप मिश्रा के साथ आज यहां सात नम्बर चौराहे के समीप आयोजित एक कार्यक्रम में मुरार जोन हेतु करीबन 555 लाख रूपये की लागत से बनने जा रहे 50 एम एल डी. क्षमता के पम्ंपिग स्टेसन की आधार शिला रखी। इस अवसर पर साडा के अध्यक्ष श्री जय सिह कुशवाह, विधायक श्री ध्यानेन्द्र सिंह, नगर निगम सभापति श्री वृजेन्द्र सिंह जादौन, जिला भाजपाध्यक्ष श्री अभय चौधरी तथा अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि जल संसाधन मंत्री श्री अनूप मिश्रा की पहल पर नगर में आधुनिक सीवेज सिस्टम का काम युध्द स्तर पर जारी है। लश्कर एवं ग्वालियर नगरीय क्षेत्र के लिए करीबन 909 लाख रूपये की लागत से बनाये जा रहे 90 एम.एल.डी. क्षमता के पम्ंपिग स्टेसन के निर्माण का कार्य लगभग पूर्णता की ओर है। साथ ही सीवेज लाइन बिछाने का काम भी लगभग पूर्ण हो चुका है।
मुरार क्षेत्र के मल-जल शोधन पम्ंपिग स्टेशन के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुये श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा ग्वालियर नगर की वर्तमान जनसंख्या और आगामी कई वर्षों को ध्यान में रखकर आधुनिक सीवेज सिस्टम की योजना को प्रदेश सरकार मूर्त रूप दे रही है। इससे नगर साफ-सुथरा होगा और गंदगी से निजात मिलेगी। उन्होने राज्य शासन के अन्य कार्यक्रमों पर भी प्रकाश डाला।
जल संसाधन मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने कहा मुरार अंचल में इस आधुनिक पम्ंपिग स्टेसन के पूर्ण होने पर मुरार नदी को भी गंदगी से निजात मिलेगी और नदी का सौन्दर्य पुन: बहाल होगा। उन्होंने कहा सरकार ने मुरार नदी पर श्रंखला बध्द ढंग से तीन पुल निर्माण की मंजूरी दी है, जिसमें से कालपी ब्रिज का कार्य जारी है। इसके अलावा नदी पार टाल और ठाठीपुर-मुरार मार्ग के पुल का काम भी जल्द आरंभ होगा। श्री मिश्रा ने कहा मुरार नदी में आगे चलकर रमौआ डेम का पानी आयेगा और इससे जड़ेरूआ से लेकर बेहट तक सिंचाई होगी। जल संसाधन मंत्री ने कहा नगर मे जारी आधुनिक सीवेज सिस्टम के निर्माण के तहत करीबन 11 करोड़ 90 लाख रूपये की लागत से एक हजार के.व्ही.ए. के विद्युत उपकेन्द्र का निर्माण भी कराया गया है।
कार्यक्रम के अन्त में पी.एच.ई. के मुख्य अभियन्ता श्री एम.एम. साकुनिया ने आभार व्यक्त किया। अधीक्षण यंत्री श्री आर एस. भदौरिया ने प्रोजेक्ट के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
जल संसाधन मंत्री एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने इस संयंत्र के शिलान्यास के पूर्व हजीरा क्षेत्र में निर्माणाधीन पम्ंपिग स्टेसन का भी जायजा लिया और शेष काम को जल्द पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें