मीडिया की खबरों से किसी को तकलीफ नहीं होने पाये- भाजपा अध्यक्ष श्री तोमर
डेन नेटवर्क के ग्वालियर सेन्टर का शुभारम्भ
ग्वालियर 3 सितम्बर 08। पूर्व मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिह तोमर ने कहा है कि अन्य क्षेत्रों की तरह ही मीडिया के क्षेत्र में भी प्रतिस्पर्धा है, लेकिन प्रतिस्पर्धा स्वस्थ होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मीडिया की खबरों में यह ध्यान रखा जाय, कि किसी खबर से किसी भी व्यक्ति को कोई तकलीफ नहीं होने पाये और न ही कोई गुमराह हो। इससे मीडिया की विश्वसनीयता एवं सार्थकता समाज मे बनी रहेगी। श्री तोमर ने यह बात आज यहां स्थानीय नवीन न्यूज चैनल डेन नेटवर्क की अभिनव प्रस्तुति 'डेन न्यूज' के ग्वालियर सेन्टर के शुभारंभ के अवसर पर कही। इस अवसर पर जल संसाधन एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्री अनूप मिश्रा, विधायक श्री बृजेन्द्र तिवारी, साडा के अध्यक्ष श्री जयसिंह कुशवाह, नगर निगम के सभापति श्री बृजेन्द्र सिंह जादौन, डेन नेटवर्क के संचालक श्री वीरेन्द्र शर्मा, श्री अभय चौधरी, सहित पत्रकारगण एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
श्री तोमर ने कहा कि मीडिया में आने वाले समाचार प्रेरणादायक, मार्गदर्शक, भारतीय संस्कृति एवं परम्पराओं पर आधारित हों तभी मीडिया की सार्थकता सिध्द होगी । उन्होंने आशा व्यक्त की कि मीडिया से समाज को जो अपेक्षा है उन्हें पूरा करने में डेन नेटवर्क सफल होगा एवं विश्वसनीयता को मजबूत करेगा । उन्होंने कहा कि चेनल लोगों की समस्याओं को सामने लाकर उनके निराकरण में सकारात्मक पहल करेगा । साथ ही विकास कार्यों से भी आम लोगों को अवगत करायेगा ।
जलसंसाधन मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने कहा कि चेनल आमजन की समस्याओं के साथ सरकार द्वारा किये गये अच्छे कार्यों को भी लोगों तक पहुंचायेगा, इससे जनजागृति लाने में मदद मिलेगी । उन्होंने कहा कि डेन चेनल द्वारा 24 घंटे खबरों का प्रसारण किया जायेगा, इससे ग्वालियर के लोग नगर की प्रत्येक गतिविधि से अवगत हो सकेंगें ।
प्रारंभ में डेन नेटवर्क के ग्वालियर क्षेत्र के संचालक श्री शर्मा ने स्वागत भाषण देते हुये कहा कि चेनल से दर्शकों को बेहतर खबरें देने का प्रयास किया जायेगा । साथ ही हमारी संस्कृति,परम्परायें तथा विकास के मुद्दे सहित हर पहलू से दर्शकों को अवगत कराया जायेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें