शुक्रवार, 5 सितंबर 2008

मुख्यमंत्री ने गरीबों के हित में लिए अनेकों ऐतिहासिक फैसले- श्री कुशवाह

मुख्यमंत्री ने गरीबों के हित में लिए अनेकों ऐतिहासिक फैसले- श्री कुशवाह

130 जरूरतमंदों को मिली 2 लाख 48 हजार की सहायता

ग्वालियर 3 सितम्बर 08 । वन, राजस्व, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व तथा पुनर्वास राज्यमंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने प्रदेश में पहलीबार गरीबों के लिये ऐसी अनेकों कल्याणकारी एवं हितग्राही मूलक योजनायें संचालित की हैं जो इससे पहले प्रदेश में  किसी राज्य सरकार ने नहीं की । स्वेच्छानुदान एवं जनसंपर्क निधि एवं मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान निधियों के तहत प्रदेश में बड़ी संख्या में जरूरतमदों एवं पात्र लोगों को लाभान्वित किया गया है ।

       वन एवं राजस्व राज्यमंत्री श्री कुशवाह ने आज स्वेच्छानुदान निधि के तहत (हारकोटासीर) विधायक निवास पर जरूरतमंद एवं पात्र व्यक्तियों को आर्थिक सहायता के चेक वितरण कार्यक्रमको संबोधित कर रहे थे । श्री कुशवाह ने इस मौके पर लगभग 130 जरूरतमंदों को लगभग 2 लाख 48 हजार रूपये की आर्थिक सहायता के चेक प्रदान किये । कार्यक्रम में संत रामप्रसाद महाराज एवं संत जयराम जी महाराज विशेष रूप से उपस्थित थे । इस मौके पर तीन बालिकाओं को जिसमें कु. रंजना कु. विद्या लक्ष्मी और कु. अनीता को निशुल्क साइकिलें प्रदाय की गई।

       श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि 50 वर्षों के दौरान प्रदेश में किसी भी सरकार ने गरीब तबके के लोगों के बारे में कभी नहीं सोचा । प्रदेश में पहली बार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार द्वारा गरीबों एवं जरूरतमंदों की  खुशहाली के लिये अनेकों ऐतिहासिक फैसले लिये गये । इसी कड़ी में आज गरीब एवं जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता के चेक प्रदाय किये गये हैं । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयासों के कारण ही 6 लोगों को 30 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी गई । श्री कुशवाह ने कहा कि उनका हमेशा से प्रयास रहा है कि गरीब, जरूरतमंद एवं पात्र व्यक्ति की अधिक से अधिक मदद हो । इसके लिये वह पूर्व में भी इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से लोगों की मदद कर चुके हैं । उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों में संतों एवं महापुरूषों का सानिध्य एवं आर्शीवाद प्राप्त है होता है वहां कई गुना पुण्य भी मिलता है ।

       कार्यक्रम को संबोधित करते हुये संत रामप्रसाद जी ने कहा कि सही मायने में ईश्वर  दरिद्रनारायण में विराजमान है । गरीबों की सेवा करना ही सबसे बड़ी मानव सेवा है । उन्होंने कहा कि स्वैच्छानुदान की राशि गरीबों को प्रदाय कर श्री कुशवाह ने दरिद्र नारायण की सच्ची सेवा कर रहे हैं । कार्यक्रम को नगर निगम जनकार्य प्रभारी रवीन्द्र सिंह राजपूत, डा. श्रीमती रेखा शैटे ने भी संबोधित किया । इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री अभय चौधरी, श्री राजेन्द्र दंडौतिया, श्री बाबूलाल विजयवर्गीय, श्रीमती शालिनी गोमट, श्री सतीश साहू सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे ।

 

18 लाख के अधिक के कार्यो का हुआ भूमिपूजन एवं लोकार्पण

वनराज्य मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने आज लश्कर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के तहत लगभग 18 लाख 30 हजार रूपये की 5 निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया । जिसमें समाधिया कालोनी में 60 हजार की लागत से निर्मित सीवर एवं सीसी सड़क का लोकार्पण, गुप्तेश्वर तराई वार्ड में 4 लाख की लागत की सीसी सड़क निर्माण कार्य, संजय नगर वार्ड में 2 लाख की लागत की डब्ल्यू बीएम सड़क निर्माण कार्य, मूलादास की खोह , संजय नगर वार्ड में 8 लाख की लागत की सीसी सड़क निर्माण कार्य और भूरे बाबा की बस्ती छत्री बाजार में 3 लाख 43 हजार की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: