जिला निर्वाचन कार्यालय में शिकायत निवारण प्रकोष्ठ गठित
ग्वालियर 5 सितम्बर 08। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन कार्यालय में एक शिकायत निवारण प्रकोष्ठ गठित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने इस प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी के रूप में डिप्टी कलेक्टर श्री एस.के. सक्सेना को नियुक्त किया है। जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री एन.ए.खान को भी नोडल अधिकारी के सहयोग के लिए शिकायत निवारण प्रकोष्ठ का दायित्व सौंपा गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शरद श्रोत्रिय ने बताया कि शिकायत निवारण प्रकोष्ठ में विधान सभा निर्वाचन 2008 से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। प्रकोष्ठ में प्राप्त होने वाली फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली एवं फोटो परिचय पत्र से संबंधित शिकायतों की जांच 24 घण्टे के भीतर कराई जायेगी। साथ ही निर्वाचन कार्य की मोनीटरिंग भी इस प्रकोष्ठ के माध्यम से होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें