बुधवार, 10 सितंबर 2008

ग्रामीणों ने समझीं कल्याणकारी योजनायें डबरा में सूचना शिविर आयोजित

ग्रामीणों ने समझीं कल्याणकारी योजनायें डबरा में सूचना शिविर आयोजित

ग्वालियर 5 सितम्बर 08। सरकार द्वारा जन हित में संचालित कल्याणकारी एवं रोजगारमूलक योजनाओ की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित किये जा रहे सूचना शिविरों की श्रंखला में शुक्रवार को जनपद पंचायत परिसर डबरा में सूचना शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारियों ने राज्य शासन की उच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं की जानकारी विस्तार से प्रदान की। उल्लेखनीय है कि संभागीय जनसंपर्क कार्यालय द्वारा इससे पहले जनपद पंचायत मुरार के ग्राम बेहट व जनपद पंचायत मुख्यालय भितरवार पर सूचना शिविर आयोजित किये जा चुके हैं। इन शिविरों के साथ सरकार द्वारा संचालित योजनाओं पर केन्द्रित लघु प्रदर्शनी भी लगाई गईं।

       शुक्रवार को डबरा में आयोजित सूचना शिविर में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री श्री एच.डी. नामदेव ने समग्र स्वच्छता अभियान एवं साफ-सफाई के महत्व के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने निर्मल गांवों के बारे में भी बताया। खण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री एस.के. जैन ने बताया कि मध्यान्ह भोजन वितरण कार्यक्रम से स्व-सहायता समूहों को जोड़ा गया है, जिससे खसतौर पर महिलाओं को आय का अतिरिक्त जरिया मिल रहा है। उन्होंने नि:शुल्क पाठय पुस्तक, गणवेश व साइकिल वितरण आदि योजनायें भी विस्तार से बताईं।

       खण्ड चिकित्साधिकारी डॉ. ए.के. शर्मा ने शिविर में कहा कि अब परिवार नियोजन के लिए एन.एस.व्ही. पध्दति(पुरूष नसबंदी) आसान व लोकप्रिय पध्दति बन गई है। लोग इसे अपनाकर परिवार सीमित रख सकते हैं। उन्होंने जननी सुरक्षा व जननी एक्सप्रेस एवं दीन दयाल अत्योदय उपचार योजनाओं की भी जानकारी प्रदान की। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री अशोक वर्मा ने बलराम तालाब, खेत तालाब योजना, उन्नत कृषियंत्र वितरण, बायोगैस संयत्र एवं फसलों को कीट व्याधियों से बचाव के उपाय बताये। सहायक पशुचिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्री आर.एस. शर्मा ने पशुओं में होने वाले संक्रामण रोगों से बचाव के उपाय बताये। महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक श्रीमती पूर्णिमा शुक्ला ने कुपोषण निवारण के लिए संचालित पोषण पुनर्वास केन्द्रों के बारे में बताया। उन्होने लाड़ली लक्ष्मी योजना सहित महिलाओं के हित में संचालित अन्य कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला। उपयंत्री श्री वृजेश कुमार ने हरियाली महोत्सव, नंदन फलोद्यान एवं रोजगार गारंटी योजना के संबंध में बताया। लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री ने क्षेत्र में विभाग द्वारा बनाई गईं सड़कों के संबंध में जानकारी प्रदान की।

 

कोई टिप्पणी नहीं: