स्थानीय बोली में पढ़ाने वाले सहरिया शिक्षकों की तैनाती होगी
ग्वालियर 6 सितम्बर 08 । मध्यप्रदेश आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग, मंत्रालय भोपाल के निर्देशानुसार विशेष पिछड़ी जनजाति (सहरिया) वर्ग के लिए संरक्षण सह विकास योजना के क्रियान्वयन के तहत स्थानीय बोली में पढ़ाने हेतु उसी ग्राम के मूल निवासी को अतिरिक्त संविदा शिक्षक वर्ग -3 की अर्हता रखने वाले उसी समुदाय के व्यक्ति को संविदा शिक्षक नियुक्त किया जावेगा । इस हेतु जिला ग्वालियर अन्तर्गत 19 पद स्वीकृत किये गये हैं। जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग, 103-104 खेड़ापति कालोनी, ग्वालियर ने इन पदों के लिए बुधवार 10 सितम्बर 2008 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये है ।
जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग ग्वालियर ने बताया कि आवेदनर् कत्ता को ग्राम उटीला, जखोदा, मोहना, बड़ागाँव, दौरार, पाटई, घाटीगाँव, बरई, सिमरियाटांका, रामपुर, छीमक, बुजुर्ग, रामगढ़, कल्याणी, भितरवार, बनवार, चीनौर, करहिया, अमरौल का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है । आवेदर्नकत्ता की शैक्षणिक योग्यता 12 वीं बोर्ड परीक्षार् उत्तीण होना अनिवार्य है । 12 वीं परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी नहीं मिलने पर 10 वी बोर्ड परीक्षा के अभ्यर्थी को मैरिट के आधार पर नियुक्ति दी जावेगी । निर्धारित योग्यता रखने वाली महिला को प्राथमिकता के आधार पर नियुक्ति दी जावेगी । यदि उस ग्राम पंचायत में कक्षा 10 की उत्तीर्ण तक योग्यता को शिथिल करने के उपरांत भी उसी समुदाय के पात्र व्यक्ति नहीं मिलते हैं तो 8 कि.मी. की परिधि में न्यूनतम योग्यता वाले को प्राथमिकता दी जावेगी । आवेदनर् कत्ता मूल निवासी प्रमाण -पत्र, जाति प्रमाण पत्र, अंक सूची अनिवार्यत: संलग्न करें । आयु सीमा का कोई बंधन नहीं है । जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण ग्वालियर ने आगे कहा कि दिनांक 10 सितम्बर 2008 कार्यालयीन समय 5.30 के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें