विकास कार्यो के भौतिक सत्यापन के लिए दल गठित किये जायेगे
ग्वालियर, 4 सितम्बर 08 / ग्वालियर एवं शिवपुरी जिले में विगत 3 वर्षो में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा कराये गए निर्माण विकास कार्यो का भौतिक सत्यापन के लिए दल गठित किये जायेगे ।
ग्वालियर संभाग के कमिश्नर डा.कोमल सिंह ने ग्वालियर और शिवपुरी जिले के कलेक्टर और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि वे गत 3 वर्ष 2006-07-2007-2008 के तहत माह अगस्त 2008 तक के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा कराये गये निर्माण कार्यो का पूर्ण विवरण जिसमें टी.एस.ए.एस.अंतिम मूल्यांकन एवं अभी तक भुगतान अभिलेख के अनुसार भौतिक प्रगति की विस्तृत जानकारी-भेजे । इसी तरह प्रधानमंत्री ग्रामसड़क योजना के अन्तर्गत कराये गये कार्यो की जानकारी भी भेजे । यह जानकारी एक सप्ताह में भिजवाने के निर्देश दिये गए है। ताकि दल द्वारा विकास कार्यो का भौतिक सत्यापन कराया जा सके । सत्यापन कार्यों के लिए दल गठित करने के लिए कमिश्नर ने ग्वालियर संभाग के ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारियों की जिलेवार सूची मांगी है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें