मंगलवार, 9 सितंबर 2008

ग्वालियर सहित पूरे प्रदेश को शैक्षणिक हब बनाया जायेगा-उच्च शिक्षा मंत्री श्री मिश्रा

ग्वालियर सहित पूरे प्रदेश को शैक्षणिक हब बनाया जायेगा-उच्च शिक्षा मंत्री श्री मिश्रा

विज्ञान महाविद्यालय में प्रशासनिक भवन का लोकार्पण

ग्वालियर, 4 सितम्बर 08 / उच्च शिक्षा एवं जल संसाधन मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने कहा है कि वे ग्वालियर सहित पूरे म.प्र.को शैक्षणिक हब बनाना चाहते हैं । लेकिन इसके लिये छात्र एवं प्राध्यापकों का सहयोग आवश्यक है । उन्होंने कहा कि वे संख्यात्मक प्रगति से अधिक गुणवत्ता में विश्वास करते हैं । इसी उद्देश्य को लेकर महाविद्यालयों में सेमेस्टर प्रणाली लागू की गई है । श्री मिश्रा आज यहाँ एस.एम.एस.शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय परिसर में 57 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित प्रशासनिक भवन तथा 12 लाख रूपये लागत के औद्योगिक रसायन प्रयोग शाला भवन के लोकार्पण के अवसर पर आयोजित समारोह में सम्बोधित कर रहे थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम के सभापति श्री बृजेन्द्र सिंह जादौन ने की । इस अवसर पर जीवाजी विश्व विद्यालय के कुल सचिव डा.डी.एस.चन्देल, उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक श्री बी.एस.परिहार, महाविद्यालय के प्राचार्य डा.आई.बी.सिंह छात्र संघ की अध्यक्ष कु.ऋचा तोषनीवाला, सचिव श्री श्याम सिंह परमार, महाविद्यालय के प्राध्यापक, छात्र-छात्राएें, पत्रकार तथा गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे ।

       उच्च शिक्षा मंत्री श्री मिश्रा ने कहा कि सेमेस्टर प्रणाली के अन्तर्गत महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति अनिवार्य की गई है । कक्षा में छात्रों की कम से कम 75 प्रतिशत उपस्थिति होना चाहिये,इससे कम उपस्थिति होने पर परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जायेगी । उन्होंने कहा कि छात्र की उपस्थिति का आंकलन प्रत्येक माह किया जायेगा । यदि किसी माह में उपस्थिति औसत से कम होती है तो उसके अभिभावक को अवगत कराया जायेगा । उच्च शिक्षा मंत्री ने इस अवसर पर महाविद्यालय के लिये अनेक घोषणायें की । उन्होंने बाटर कुलरों को 10 दिवस में ठीक कराने के निर्देश प्राचार्य को दिये । साथ ही दो नये वाटर कूलर प्रदाय करने की घोषणा की । इसी प्रकार बाटर कूलरों में पेयजल प्रतिदिन भरने,एक्वागार्ड लगाने एवं इन उपकरर्णों के संधारण के लिये प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिये गये । उन्होंने छात्रावास के मरम्मत कार्य के लिये 8लाख रूपये  देने,पार्क एवं बगीचा का कार्य नगर निगम से कराने,ट्रेक एवं फुटवाल का मैदान ठीक कराने तथा 65 के.व्ही.का जनरेटर देने की भी धोषणा की । साथ ही बाउन्ड्री बाल एवं मुख्य द्वार का कार्य दो दिवस में शुरू करने, लाइब्रेरी का निरीक्षण कराने,पिलर विहीन डिजीटल लाइब्रेरी का प्राक्कलन तैयार कराने,लाइब्रेरी में कूलर की व्यवस्था करने तथा हिन्दी विभाग में एक अतिरिक्त प्राध्यापक के लिये प्रस्ताव भेजने के निर्देश प्राचार्य को देते हुये कहा कि इन कार्यो की अनुमति एवं आवश्यक धनराशि शीघ्र उपलब्ध करा दी जायेगी । श्री मिश्रा ने महाविद्यालय में अधो संरचनात्मक विकास के लिये एक करोड़ रूपये की राशि प्रदाय करने की घोषणा की । जिसमें से 40 लाख रूपये तत्काल उपलब्ध कराने को कहा । साथ ही छात्रा कक्ष के लिये आवश्यक धनराशि उपलब्ध कराने की घोषणा की ।

       कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर निगम के सभापति श्री जादौन ने कहा कि नगर में 15 पानी की टंकिया बनाई जा रही हैं, जिन से तिघरा का पानी लोगों को सीधे सुलभ हो सकेगा । उन्होंने विज्ञान महाविद्यालय में 12 सोडियम लेम्प लगाने की घोषण की । जीवाजी विश्व विद्यालय के प्राचार्य डा. चन्देल ने ग्वालियर अंचल को मिल कर शिक्षा के शिखर तक ले जाने का सभी को आव्हान किया । अतिरिक्त संचालक श्री परिहार ने कहा कि ग्वालियर क्षेत्र में शिक्षा जगत में विकास की अपार संभावनाएँ हैं । प्रारंभ में प्राचार्य डा. आई .बी.सिंह ने स्वागत भाषण देते हुये कालेज का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । इस अवसर पर छात्र संघ की अध्यक्ष कु.तोषनीवाल एवं सचिव श्री परमार ने भी अपने विचार व्यक्त किये । अंत में डा.सीमा शर्मा द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं: