मंगलवार, 2 सितंबर 2008

जन जागरण के लिए सूचना शिविर सशक्त माध्यम- श्री यादव

जन जागरण के लिए सूचना शिविर सशक्त माध्यम- श्री यादव

बेहट में बीज निगम के अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य में किसान सम्मेलन एवं सूचना शिविर आयोजित

लघु प्रदर्शनी रही आकर्षण का केन्द्र

"सोमवार को संगीत सम्राट तानसेन की जन्म स्थली बेहट में आयोजित हुए सूचना शिविर सह किसान सम्मेलन में शासकीय योजनाओं पर केन्द्रित लघु प्रदर्शनी भी लगाई गई । जन संपर्क विभाग द्वारा लगाई गई इस प्रदर्शनी को ग्रामीणों ने बड़ी रूचि के साथ देखा और संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर अपनी जिज्ञाशाओं का समाधान भी प्राप्त किया। इस अवसर पर शिविर में भाग लेने आये ग्रामीण जनों को शासकीय योजनाओं पर केन्द्रित पेम्पलेट आदि प्रचार सामग्री भी वितरित की गई। "

 

 

ग्वालियर 1 सितम्बर 08प्रदेश सरकार ने गाँव, गरीब और किसानों के लिए तमाम कल्याणकारी योजनायें बनाई हैं, लेकिन इन योजनाओं की सार्थकता तभी सिध्द होगी जब लोगों को इनकी जानकारी होगी और वे स्वत: योजनाओं का लाभ उठाने के लिये आगे आयेंगे। यह बात राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम के अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह यादव ने संगीत सम्राट तानसेन की जन्म स्थली बेहट में आज आयोजित हुए सूचना शिविर को संबोधित करते हुए कही। जिले में बलराम जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किये जा रहे किसान सम्मेलनों की श्रंखला में आज बेहट स्थित विश्रामगृह परिसर में किसान सम्मेलन भी आयोजित हुआ। ग्रामीण जनों को शासकीय योजनाओं की अधिकाधिक जानकारी देने के मकसद से इसी शिविर के साथ संभागीय जन संपर्क कार्यालय द्वारा सूचना शिविर भी आयोजित किया गया।

राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम के अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह यादव ने कहा देश में मध्य प्रदेश ऐसा पहला राज्य है, जहां किसान हित की योजनायें किसानों की सहमति से ही बनाई गईं। मुख्यमंत्री ने स्वयं पहल कर भोपाल में किसानो की पंचायत बुलाई और किसानों के प्रस्ताव पर तमाम कल्याणकारी कार्यक्रमों को मूर्त रूप दिया हैं। जिनमें प्राकृतिक आपदा की घड़ी और इल्ली व पाला आदि से फसलों से नुकसान होने पर पर्याप्त राहत मुहैया कराने के लिए राजस्व पुस्तक परिपत्र में किये गये संशोधन विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं। श्री यादव ने कहा खेती को लाभकारी व्यवसाय बनाने के लिए किसानों को भी जागरूक होने की जरूरत है। उन्होने जैविक खेती अपनाने, प्रमाणिक खाद-बीज व मिट्टी परीक्षण पर  बल दिया। निगम अध्यक्ष ने किसानों का आह्वान किया कि वे उन्नत व जागरूक किसान बनें। उन्होंने कहा किसान कहीं से भी प्रमाणिक खाद व बीज खरीदें उसकी रसीद अवश्य लें, ताकि मानक स्तर के आदान न होने पर कार्रवाई की जा सके। गाँवों के समग्र विकास के लिए प्रदेश सरकार द्वारा बनाये गये तमाम कार्यक्रमों पर श्री यादव ने विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार इस बात को लेकर दृढ़ संकल्पित है कि गांव आदर्श बनें और गांव से शहरों की ओर पलायन रूके।

       संभागीय जनसंपर्क कार्यालय द्वारा आयोजित सूचना शिविर में बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए संचालित लाड़ली लक्ष्मी योजना, नि:शुल्क साइकिल वितरण, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से लेकर महिलाओं के हित में संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा, रोजगार गारण्टी, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजनाओं आदि पर भी विस्तार से प्रकाश डाला गया।

       इस अवसर पर मुरार जनपद पंचायत के सदस्य श्री नारायण सिंह, ग्राम पंचायत हस्तिनापुर के सरपंच श्री राकेश लहारिया तथा ग्राम बेहट सहित ग्राम दंगियापुरा, गडरोली, उटीला, रनगंवा, आदि समीपवर्ती ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री नन्दकिशोर सिंह गुर्जर ने किया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: