बुधवार, 10 सितंबर 2008

मुख्यमंत्री ने बलराम जयंती को किसान दिवस के रूप में घोषित कर किसानों का मान-सम्मान बढ़ाया - श्री यादव

मुख्यमंत्री ने बलराम जयंती को किसान दिवस के रूप में घोषित कर किसानों का मान-सम्मान बढ़ाया - श्री यादव

बलराम जयंती किसान दिवस पर 51 प्रगतिशील कृषकों का किया सम्मान

ग्वालियर 6 सितम्बर 08 । बलराम जयंती किसान दिवस पर आज एक विशाल किसान सम्मेलन संपन्न हुआ । इस मौके पर खेती किसानी में उल्लेखनीय कार्य करने वाले जिले के 51 प्रगतिशील कृषकों के आराध्य देव श्री बलराम जी का चित्र, गमछा, श्रीफल भेंटकर पुष्पहारों से सम्मानित किया । मेला ग्राउंड परिसर में नंदलाल बाल कल्याण समिति द्वारा आयोजित किसान सम्मेलन एवं सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा के संगठन मंत्री    श्री राकेश डागोर थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्वालियर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश शर्मा ने की । इस अवसर पर साडा अध्यक्ष श्री जयंसिंह कुशवाह, मप्र बीज एवं फार्म विकास निगम के अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह यादव, श्री कप्तान सिंह गुर्जर, नगर निगम के सभापति श्री बृजेन्द्र सिंह जादौन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।

       श्री राकेश डागोर ने सम्मान समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि भारत गांवों में बसता है । करीबन 95 फीसदी लोगों की आजीविका एवं आय के साधन कृषि पर आधारित है । कृषकों की समस्याओं को देखते हुये राज्य सरकार ने गांव गरीब एवं किसानों को केन्द्रित कर उनके कल्याण के लिये अनेकों योजनायें बनाई हैं । जो प्रदेश में मूर्तरूप ले रही हैं तथा इस दिशा में तेजी के साथ कार्य हो रहे हैं । राज्य सरकार के प्रयासों के कारण प्रदेश में सिंचाई रकबे में वृध्दि हुई है,वहीं किसानों को बैंक ऋण के ब्याज दर 15 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दी है । उन्होंने कहा कि किसानों की मेहनत के कारण ही दूध उत्पादन के क्षेत्र में डेनमार्क दुनिया के अग्रणी देशों में से एक है ।

       कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये ग्वालियर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने साढ़े चार वर्षों के दौरान प्रदेश के किसानों के हित में अनेको ऐतिहासिक कदम उठाये हैं । जिसका लाभ किसानों को मिल रहा है ।

       विशेष अतिथि के रूप में बोलते हुये साडा अध्यक्ष श्री जयसिंह कुशवाह ने कहा कि ग्वालियर के लिये आज गौरव की बात है कि जहां एक ओर जवानों का तथा दूसरी ओर बलराम जयंती पर धरती पुत्र किसानों का सम्मान किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्रीश्री अटल बिहारी वाजपेयी ने देश के किसानों के लिये फसल बीमा योजना एवं किसान क्रेडिट कार्ड जैसी योजनाओं की सौगातें दी । उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश देश का एक मात्र राज्य है जहां कि सहकारी बैंकों माध्यम से 5 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण प्रदान किया जा रहा है ।

       कार्यक्रम के शुरू में मप्र बीज निगम के अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि 60वर्षों तक देश एवं प्रदेश का किसान अपेक्षित रहा, इस दौरान केन्द्र एवं राज्य में रही सरकारों ने भी किसानों की तरफ ध्यान नहीं दिया । प्रदेश में पहलीबार किसान के बेटे के रूप में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों की समस्याओं को देखा ही नहीं बल्कि उन्हें महसूस कर उनके कल्याण हेतु अनेकों ऐतिहासिक निर्णय लिये । प्रदेश में किसान पंचायत आयोजित कर किसानों के सुझावों के आधार पर अनेक योजनायें बनाई । कृषक आयोग का गठन कर किसानों के आराध्यदेव बलराम जयंती को किसान दिवस के रूप में मनाने की घोषणा कर किसानों का मान एवं सम्मान बढ़ाया ।

       श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के कल्याण के लिये खेत तालाब , बलराम तालाब एवं मजदूर सुरक्षा जैसी योजनायें शुरू की गई । उन्होंने कहा कि धरती पुत्र किसान सभी क्षेत्रों में राष्ट्र की सेवा कर रहा है । जहां किसान खेतों में मेहनत एवं पसीना बहाकर अनाज उत्पादन कर रहा है । वहीं किसान का बेटा सीमाओं पर सेना के जवान के रूप में राष्ट्र की सेवा कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि 31 अगस्त से आज तक गांव-गांव जाकर किसानों के लिये संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों को लोगों तक पहुचाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान बलराम के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्जवलित कर किया गया ।

       कार्यक्रम को श्री कप्तान सिह गुर्जर सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन श्री शशिकांत यादव ने और अंत में श्री आनंद यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

सम्मानित हुये कृषक

बालराम जयंती के अवसर पर आज सर्वश्री मोहन सिंह , बेरजा, हरगोविंद शर्मा, बंधोली, चतुर सिंह लदवाया,गोकुल सिंह राणा दुहियां, भूपेन्द्र सिंह सरदार, जलालपुर, गोपाल सिंह रायरू, कालीचरण सिंह गंगामालनपुर, भगवान सिंह जडेरूआ कलां, बंशीसिंह किरार, खुरेरी, कालीचरण बघेल घोसीपुरा, सुरेश शर्मा  तोर, सियाराम  मिलावली, महेन्द्र सिंह गुर्जर, मठा, रामप्रसाद मौर्य हस्तिनापुर, बहादुर सिंह गूंजना, तुलाराम कुशवाह गड़रौली, दुर्जन सिंह बघेल, बेहट, शंकर सिंह टिकटोली, भवनीशर्मा रनगंवा, जगदीश सिंह तुमपुरा, अलवेल सिह पनिहार गुर्री, आशाराम बघेल द्वारका गंज, गोपीराम पाठक उटीला, रामचरण सिंह यादव महाराजपुरा, रामस्वरूप सिंह गुर्जर, सुजवाया, कल्याण सिंह सरपंच परपटे का पुरा, भगवान सिंह यादव तिघरा, बालराम सिंह कुशवाहतालपुरा, करनसिंह यादव मेहदपुर, कल्याण सिंह यादव, ठाठीपुरगांव, महेन्द्र सिंह राणा, तरवाई, विजयसिंह किरार, मदनपुरा, रामचरण सिंह बिल्हैटी, मातादीन सिंह दारा पारसेन, अजमेर सिंह जाटव गणेशपुरा, भूरेसिंह रमौआ, मेघसिंह पटेल सूपाट, सीताराम जाटवकृपालपुर, पुत्तूसिंह गुर्जर ककराहरी, महेश सिंह बाबा,बड़ागांव, घुन्धी पटेल रणधीर का पुरा, श्रीकृष्ण गुर्जर, महाराजपुरा, खेमसिंह सोसा, कैलाश चौधरी डबका, पुक्खा जाट राई, हरिसिंह नरवरिया पदमपुर खेरिया, कदम सिंह परिहारबेहटा, ख्यालीराम शर्मा उदयपुर, जगदीश बोहरे जारगा, उदयसिंह परिहार जगूपुरा और आशाराम धोबी वीरमपुरा  का सम्मान किया गया ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: