खेतीहर श्रमिक महिलाओं को प्रसव के दौरान घर बैठे मजदूरी
सूचना शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को मिली योजनाओं की जानकारी
ग्वालियर 4 सितम्बर 08। खेतीहर श्रमिक महिलाओं को मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के तहत महिला शासकीय कर्मचारियों की भांति प्रसवकाल में दौरान घर बैठे छ: सप्ताह की मजदूर सरकार प्रदान करती है, साथ ही उसके पति को भी दो सप्ताह की मजदूरी घर बैठे दी जाती है । इसी प्रकार मेडगास्कर पध्दत्ति से धान लगाने पर भी सरकार एक हजार रूपये प्रति एकड़ के हिसाब से किसानों को अनुदान देती है । किसान, महिलाओं, पिछड़े तबकों एवं आम गांववासी के हित में सरकार द्वारा संचालित ऐसी ही कई योजनाओं की जानकारी सूचना शिविर के माध्यम से आज भितरवार क्षेत्र के ग्रामीणजनों को मुहैया कराई गई । भितरवार जनपद पंचायत के सभागार में संभागीय जनसंपर्क कार्यालय द्वारा आयोजित किये गये इस सूचना शिविर में शासन की योजनाओं पर केन्द्रित एक लघु प्रदर्शनी भी आयोजित की गई ।
शिविर को संबोधित करते हुये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अनिल व्यास ने कहा कि सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की यह सराहनीय पहल है । ऐसे शिविरों से उन लोगों को योजनाओं का पता चलता है जिनके लिये सरकार ने यह योजनायें बनाई हैं । उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविरों का आयोजन श्रृंखलाबध्द ढंग से जारी रहना चाहिये ।
जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजीव मिश्रा ने मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना, भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि इन योजनाओं का लाभ पंजीयन उपरांत दिया जाता है । उन्होंने बताया कि भितरवार जनपद पंचायत में मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के तहत खेतीहर मजदूरों के अब तक तीन हजार 371 कार्ड बनाये जा चुके हैं । श्री मिश्रा ने बताया कि रोजगार गारंटी योजना के तहत सौ घनफुट मिट्टी के उत्खनन पर एक दिन की मजदूरी के रूप मे 85 रूपये प्रदान किये जाते हैं । योजना के तहत जॉब कार्डधारी पंचायत में काम की मांग कर सकता है । उसे एक वर्ष में 100 दिन का रोजगार मुहैया कराया जाता है । उन्होंने हितग्राही मूलक नंदन वन योजना सहित ग्रामीण विकास विभाग की अन्य योजनाओं की जानकारी प्रदान की ।
बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री शालीन शर्मा ने कन्या भ्रूण हत्या से होने वाले दुष्परिणामों पर ध्यान आकृष्ट किया । उन्होंने जानकारी दी कि इस कुकृत्य में संलग्न लोगों की सूचना देने वाले को प्रदेश सरकार एक लाख रूपये का पुरस्कार प्रदान करती है । विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री ओ पी अजमेरिया ने गणवेश, पाठय पुस्तक, साइकिल वितरण व मध्यान्ह भोजन आदि योजनाओं पर प्रकाश डाला।
वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री जी एस श्रीवास्तव ने धान की मेडागास्कर पध्दत्ति , धान को कीट व्याधियों से बचाने के उपाय, बायोगैस संयंत्र, अनुदान के आधार पर कृषि यंत्र व ट्रेक्टर वितरण के बारे में बताया । पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्री जाटव ने पशुओं की विभिन्न बीमारियों के लक्षण व उनसे बचाव के उपाय सहित पशुधन को बढ़ावा देने के लिये सरकार द्वारा सचालित योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी । सहायक विकास अधिकारी श्री शाक्य ने स्वसहायता समूहों के गठन व उनके हित में संचालित योजनाओं के बारे में बताया । अतिरिक्त मुख्य कार्यक्रम अधिकारी श्री अजय चौधरी ने भी रोजगार गारंटी योजना तथा अन्य योजनाओं पर प्रकाश डाला । महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक श्रीमती अनीता छारी ने महिलाओं के कल्याण के लिये संचालित योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला ।
शिविर में जनपद पंचायत सदस्य श्री कुबेर सिंह , मोहनगढ़ की वाटरशेड समिति के सदस्य श्री गजेन्द्र सिंह राणा सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि तथा संयुक्त संचालक जनसंपर्क श्री सुभाष अरोड़ा एवं सहायक संचालक श्री अनूप सिंह भारतीय एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें