महाराज बाड़ा ग्वालियर
शनिवार, 31 अक्टूबर 2009
राज्य कर्मचारियों के अनुरूप निगम कर्मचारियों को मंहगाई भत्ता दिया जाना स्वीकार
राज्य कर्मचारियों के अनुरूप निगम कर्मचारियों को मंहगाई भत्ता दिया जाना स्वीकार
ग्वालियर दिनांक 30.10.2009- नगर निगम मेयर-इन-कांउसिल की बैठक में आज निगमकर्मियों को राज्य शासन के कर्मचारियों की भांति मंहगाई भत्ता दिया जाना स्वीकार किया गया है। निगम कर्मचारियों को यह देय राशि माह दिसम्बर के वेतन में 19 प्रतिशत एवं माह फरवरी के वेतन में 22 प्रतिशत के हिसाब से प्रदाय की जावेगी।
नगरीय जलप्रदाय एवं पर्यावरण सुधार परियोजना के अंतर्गत ग्वालियर क्षेत्र में वर्षात के जल निकास हेतु स्टॉर्म वॉटर डे्रन सिस्टम के निर्माण हेतु तकनिकी एवं प्रशासनिक स्वीकृति की पुष्टि मेयर-इन-कांउसिल द्वारा की गई।
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा प्रकाशित म0प्र0 नगर पालिक अधिनियम, 1956 की धारा 132 की उपधारा (2) के खण्ड (ण) तथा धारा 133 के साथ पठित धारा 433 के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा नगर निगमों की सीमा से निर्यात किये गये माल पर सीमाकर के निर्धारण संग्रहण नियम 1996 में किये गये संशोधन से संबंधित राजपत्र असाधारण से मेयर-इन-कांउसिल के सदस्य सूचित हुये।
एकीकृत सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृध्दावस्था पेंशन योजना के हितग्राहियों को पेंशन राशि भुगतान किये जाने से संबंधित प्रस्ताव पर सैध्दांतिक स्वीकृति प्रदान की गई।
नगर निगम ग्वालियर द्वारा वर्ष 2009-10 के लिये खेल कलेण्डर तैयार किया गया है। उक्त खेल कलेण्डर के अनुसार नगर निगम द्वारा विभिन्न प्रतियोगितायें समय-समय पर आयोजित की जावेगी। उक्त कलेण्डर का मेयर-इन-कांउसिल द्वारा अनुमोदन किया गया। उक्त कलेण्डर अनुसार ही नगर निगम ग्वालियर द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष में प्रतियोगितायें आयोजित की जावेगी जिसका विवरण संलग्न है।
म0प्र0 स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थल का आकस्मिक निरीक्षण
म0प्र0 स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थल का आकस्मिक निरीक्षण
ग्वालियर दिनांक 30.10.2009- म0प्र0 स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम हेतु विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन जिला प्रशासन एवम नगर निगम के अधिकारियों द्वारा गया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर जिला- ग्वालियर द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे समय-सीमा के अंतर्गत अपने-अपने से संबंधित सभी कार्य पूर्ण करें जिससे एक नवम्बर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो सके।
इस अवसर पर कलेक्टर जिला ग्वालियर आकाश त्रिपाठी, नगर निगम अपर आयुक्त कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया, उपायुक्त अभय राजनगांवकर, सी.ओ. पंचायत बिनोद शर्मा एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
विभिन्न स्थानों से स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये
विभिन्न स्थानों से स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये
ग्वालियर दिनांक 30.10.2009- नगर निगम के मदाखलत दस्ते ने जडेरूआ में जसवीर चौहान के प्लाटों से अवैध अतिक्रमण न्यायालय आदेशानुसार हटवाया गया तथा साकेतनगर दुर्गापुरी में अवैध अतिक्रमणकर्ता नाली लगाने वालो को हटाने की शख्त हिदायत दी गई। विकास प्राधिकरण के सामने से अवैध पीडी एवं ठेले वालो को हटवाया गया।
सांसद महोदय के आदेशानुसार बनाये गये लश्कर एवं मुरार के 5 रूटों से 20 आवारा मवेशी पकडवाकर खिडक झांसी रोड में दाखिल करवायी गई। महारानी लक्ष्मीबाई रोड पर खडे ठेले वालों को हटवाया गया एवं ठेले वाले को हॉकर्स जोन मे भेजा गया ।
महानगर में विशेष सफाई अभियान युध्द स्तर पर जारी
महानगर में विशेष सफाई अभियान युध्द स्तर पर जारी
ग्वालियर दिनांक 30.10.2009- निगमायुक्त के आदेशानुसार सहायक कचरा प्रबंधन अधिकारी के नेतृत्व में आज क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 1 के अन्तर्गत वार्ड क्र. 1 एवं 4 के क्षेत्रों फुलझडी कारखाना वाली गली, कैलाश नगर, सदाशिव नगर, क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 2 के अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 5, 6 एवं 10 के क्षेत्रान्तर्गत कोटेश्वर घाटी से घासमण्डी बाबा कपूर तक, हरिजन बस्ती, सार्वजनिक धर्मशाला से मेन रोड, जहॉगीर कटरा, हरीजन बस्ती, कॉलोनीपुरा, हलवाटखाना, फोर्टरोड, राजामण्डी में झाडू सफाई कार्य एवं सीवर सफाई कार्य सुनारन गली, घासमण्डी, बाबा कपूर आदि स्थानों पर किया गया।
इसी प्रकार क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 3 के अन्तर्गत वार्ड क्र. 7, 8, 9 एवं 12 के क्षेत्रान्तर्गत शर्मा फार्म रोड, प्रसाद नगर, जे.सी. मील, मेन रोड एवं सीवर सफाई का कार्य हजीरा पुलिस चौकी से जे.सी. मिल मेंनरोड, राजामण्डी आदि क्षेत्रों में किया गया। इसी क्रम को दोहराते हुये क्षेत्रीय कार्यालय 4 के अन्तर्गत आने वाले वार्डो 11, 13 एवं 15 के क्षेत्रों हरिजन बस्ती, गोसपुरा न. 1, मछली मण्डी, खिडकी मोहल्ला, रेती फाटक, खच्चाराम की गली कोटावाला मोहल्ला, तानसेन नगर, मानमंदिर टॉकीज एवं सीवर सफाई का कार्य बनिया पाडा, बीमा गली, ठाकुर मोहल्ला, चूडी मार्केट, राय सिंह ठेकेदार के पास आदि क्षेत्रों में कराया गया। इसी प्रकार क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 5 के अन्तर्गत आने वाले वार्ड 14, 16, 17 एवं 20 के क्षेत्रान्तर्गत ख्वाजा नगर, न्यू तुलसी विहार, नूरगंज, गुदडी मोहल्ला, श्याम मंदिर, कॉलोनी न. 1, लाईन न. 1, आनन्द नगर, बडा कॉचमील, आरामील, न्यू चंदननगर तथा सीवर सफाई का कार्य बागडिया पटटर, सेवानगर, रमटापुरा, आरामील, नोदिया वाली गली, इण्डस्ट्रीज रोड आदि क्षेत्रों में किया गया।
इसी प्रकार क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 6 के अन्तर्गत आने वाले वार्ड 19, 20 एवं 21 के क्षेत्रान्तर्गत न्यू कॉलोनी, शारदा विहार अल्कापुरी आदि क्षेत्रों में किया गया। क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 7 के अन्तर्गत आने वाले वार्ड 22, 23 एवं 24 के क्षेत्रों खलीफा कॉलोनी, सिटी गार्डन, अरब साहब की दरगाह, गौतम नगर, महाराणा प्रताप नगर, बगिया एवं सीवर सफाई का कार्य सुरेश नगर, कबीर कॉलोनी, कैलादेवी कॉलोनी आदि स्थानों में कराया गया। इसी प्रकार क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 8 के वार्ड 25 एवं 26 के क्षेत्रों आदित्य नगर, राजेश कॉलोनी, शीतला कॉलोनी, रचना नगर एवं सीवर सफाई दुर्गापुरी कॉलोनी, क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 9 के वार्ड 27, 28 एवं 29 के क्षेत्रान्तर्गत बजाजखाना, बूचडखाना, सुदामापुरी, गरम सडक, नगर निगम कॉलोनी, शम्भूमल की बगिया, नया संतर में झाडू सफाई तथा सीवर सफाई का कार्य हनुमान कॉलोनी, गुरूद्वारा संतर, गंगामाई संतर, अल्पना टॉकीज, त्यागी नगर आदि जगह किया गया। इसी प्रकार क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 10 के अन्तर्गत वार्ड क्र. 30 एवं 31 के क्षेत्रान्तर्गत साकेत नगर, न्यू साकेत नगर, लक्ष्मीबाई कॉलोनी, एवं सीवर सफाई का कार्य न्यू साकेत नगर, रेल्वे कॉलोनी, खेडापति कॉलोनी आदि स्थानों पर किया गया। क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 11 के अन्तर्गत वार्ड क्र. 38, 39 एवं 40 के क्षेत्र फुलबाग मैंदान, नहर वाली माता, गली नम्बर-2, मेडीकल चौराहा आमखो रोड तक, ललितपुर कॉलोनी, वन्शी कॉलोनी की बगिया तथा सीवर सफाई हरिशंकरपुरम, एफ ब्लॉक तथा क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 12 के अन्तर्गत वार्ड क्र. 37, 41 एवं 59 के अन्तर्गत जिन्सी नाला नम्बर-2, इन्द्रा कॉलोनी, नहर पटटर, माता वाली गली आदि स्थानों पर किया गया।
इसी प्रकार क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 14 के वार्ड क्र. 35, 43 एवं 44 के क्षेत्र नई सडक, कैलाश टॉकीज, टकसाल गली, जमनालाल मार्केट के पीछे, मोची ओली, गस्त का ताजिया, हरीनिर्मल टॉकीज, मोर बाजार, दानाओली तथा क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 15 के वार्ड 33, 34, एवं 35 के क्षेत्र हरीराम गली, सत्यनारायण भगवान मंदिर, जीवाजीगंज, हरिनिर्मल टॉकीज, शमशान घाट, लक्ष्मीगंज से मूलादास बाबा की खोह तथा क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 16 के अन्तर्गत आने वाले वार्ड वार्ड में 46, 48 एवं 49 के अन्तर्गत आने वालें क्षेत्रों में जीवाजीगंज स्टेशन, ए.बी. रोड, अमरा पहाड, ए.बी. रोड, तातिया पाखडे की पायगा, नहर पटटर इसी प्रकार क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 17 के वार्ड 47, 50 एवं 51 के क्षेत्रानतर्गत तारागंज रोड, खासगी बाजार, राजापुरी की पायगा, दर्पण चौकी, जामदारखाना, नारंगी बाई का मंदिर आदि स्थानों पर कराया गया। क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 18 के अन्तर्गत वार्ड क्र. 52, 55 एवं 58 के क्षेत्रान्तर्गत ईदगाह से के.आर.जी. कॉलेज, एस.ए.एफ. रोड एवं सीवर सफाई का कार्य धानमील, हेम सिंह की परेड, आदि स्थानों पर किया गया। क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 20 के वार्ड 42 एवं 57 के क्षेत्रों खुर्जे वाला मोहल्ला, फालका बाजार, पाटनकर चौराहा, ऊॅटपुल से मैथलीशरण गुप्त चौराहा, हुजरात चौराहा से रॉक्सी पुल व माधवगंज तक, स्काउट पिंक्सी होटल आदि स्थानों पर विशेष सफाई कार्य कराया गया।
महानगर में अवैध नल कनेक्शनों को वैध करने के क्रम में आज 326 नल कनेक्शनों को वैधता प्रदान की
महानगर में अवैध नल कनेक्शनों को वैध करने के क्रम में आज 326 नल कनेक्शनों को वैधता प्रदान की
ग्वालियर दिनांक 30.10.2009- निगम परिषद के ठहराव के परिपालन में लश्कर पश्चिम, मुरार एवं उपनगर ग्वालियर में अवैद्य नल कनेक्शनों को वैद्यता प्रदान करने हेतु एक विशेष अभियान वर्तमान में चलाया जा रहा है यह अभियान निरन्तर 30 अक्टूबर तक चलाया जावेगा। इस अभियान के अन्तर्गत अवैद्य नल कनेक्शनों को निशुल्क वैद्य करने की कार्यवाही स्थल पर ही की जावेगी । इसी क्रम में आज सम्पूर्ण महानगर में अभियान चलाकर 326 अवैद्य नल कनेक्शनों को स्वीकृति प्रदान कर वैद्यता प्रदान की गई ।
उपनगर ग्वालियर के अन्तर्गत अभियान चलाकर वार्ड क्र. 8, 9, 10, 12, 14, 15, 16, 18, 30, 31 में कुल 132 नल कनेक्शनों को वैद्य किया गया। उपखण्ड मुरार द्वारा अवैध नलों को वैद्य करने हेतु जो अभियान चलाया जा रहा है उसके तहत आज 326 नलों को वैद्य करने की कार्यवाही की गई।
शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2009
विद्यार्थी देश के नवनिर्माण में भागीदार बनें - राज्यपाल श्री ठाकुर, महामहिम राज्यपाल ने जीवाजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में उपाधियाँ प्रदान कीं
विद्यार्थी देश के नवनिर्माण में भागीदार बनें - राज्यपाल श्री ठाकुर, महामहिम राज्यपाल ने जीवाजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में उपाधियाँ प्रदान कीं
ग्वालियर, 29 अक्टूबर 09/ कुलाधिपति एवं महामहिम राज्यपाल श्री रामेश्वर ठाकुर की अध्यक्षता में आज आयोजित हुए जीवाजी विश्व विद्यालय के दीक्षांत समारोह में डी.एस.सी. की एक मानद उपाधि व डी.लिटि की एक उपाधि सहित कुल 75 शोधार्थियों को पी.एच.डी.,35 विद्यार्थियों को एम.फिल 31 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल व 45 स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को उपाधियाँ प्रदान की गई। दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने जाने माने वैज्ञानिक व प्रौद्योगिकी क्षेत्र के यशस्वी शिक्षाविद् एवं संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रो.डी.पी.अग्रवाल को डॉक्टर ऑफ सांइस (डी एस सी.) की मानद उपाधि से विभूषित किया। समारोह में महामहिम राज्यपाल तथा जीवाजी विश्व विद्यालय के कुलपति श्री मजाहिर किदवई द्वारा कुल 188 उपाधियाँ प्रदान की गईं।
दीक्षांत समारोह में राज्यपाल श्री रामेश्वर ठाकुर ने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे शिक्षा ग्रहण करते समय अपने मन मस्तिष्क में मानव कल्याण और देशसेवा की भावना को सर्वोपरि स्थान दें । उन्होंने उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों से कहा कि आज समारोह में ली गई प्रतिज्ञा के प्रति पूर्ण निष्ठावान बनें और इसे अपने व्यक्तित्व एवं कृतित्व में आत्मसात करें । श्री ठाकुर ने कहा कि अच्छे ध्येय के प्रति संकल्पित होने के लिए आत्मबल की आवश्यकता होती है और यह आत्मबल प्रतिज्ञा के प्रति निष्ठावान रहने से मिलता है । राज्यपाल ने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे वैश्विक चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए सदैव तत्पर रहें और देश के नव निर्माण में अपनी सम्मानजनक भागीदारी स्थापित करें।
राज्यपाल श्री ठाकुर ने दीक्षांत समारोह को भारतीय सनातन पंरपरा का अभिन्न अंग प्रतिपादित करते हुये कहा कि यह समारोह विद्यार्थियों के जीवन के महत्वपूर्ण संस्कार सदृश्य हैं। इस बात की पुष्टि दीक्षांत समरोह के अध्यादेश में उल्लेखित उस शपथ से होती है, जो उपनिषदों से ली गई है । उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह में उपाधि प्राप्त करने से विद्यार्थियों को जीवन में निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इसी बात को ध्यान में रखकर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में दीक्षांत समारोह आयोजित कराये गये हैं। श्री ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में जिन विश्वविद्यालयों में लंबे अरसे से दीक्षांत समारोह आयोजित नहीं हुए थे वहां भी दीक्षांत समारोह आयोजित कराये गये हैं। उन्होंने कहा मौजूदा माह के अंत तक प्रदेश के सभी विश्व विद्यालयों में दीक्षांत समारोह आयोजित हो जायेंगे।
राज्यपाल ने शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षक समुदाय का राष्ट्र निर्माण में हमेशा ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है, आज भी है और भविष्य में भी रहेगा। उन्होंने कहा बदलते परिवेश में विद्यार्थियों को वैज्ञानिक एंव तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ भारतीय संस्कृति के शाश्वत मूल्यों के प्रति निष्ठावान बनने के लिये प्रेरित करने की जरूरत है। ऐसे में शिक्षकों की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है। श्री ठाकुर ने कहा चाणक्य के मार्गदर्शन में चन्द्रगुप्त मौर्य, नागार्जुन के मार्गदर्शन में कनिष्क, स्वामी रामकृष्ण परमहंस के मार्गदर्शन में विवेकानंद और निजामुद्दीन औलिया के मार्गदर्शन में अमीर खुसरो ने जो कर्तव्य परायणता निभाई वह सर्वविदित है।
राज्यपाल ने इस अवसर पर शिक्षको का आह्वान किया कि वे देश एवं समाज की सेवा भावना से ओतप्रोत, सुसंस्कृत और चरित्रवान पीढ़ी का निर्माण करें। साथ ही विश्वविद्यालय समय की मांग के अनुरूप विषय-विशेषज्ञों का निर्माण करने पर ध्यान केन्द्रित करें। ऐसा करने से हमारे विद्यार्थी देश के प्रति निष्ठा के भाव से अनुप्राणित होंगे और देश विकास के पथ पर सदैव अग्रसर बना रहेगा।
उन्होंने कहा हमारा देश ज्ञान के क्षेत्र में पुरातन से ही विश्व गुरू रहा है। हमारे देश के मनीषियों ने विश्व में नाम कमाया है। इस प्रतिष्ठा को कायम रखने के लिये सतत रूप से हर संभव प्रयास जारी रखने की आवश्यकता है। विश्वविद्यालयों को यह अहम जिम्मेदारी पूरी निष्ठा, लगन और ईमानदारी से वहन करनी चाहिये। श्री ठाकुर ने कहा आजादी के बाद उच्च शिक्षा के क्षेत्र में हमारे देश ने उल्लेखनीय प्रगति की है, हमारे वैज्ञानिक विदेशों में भी शीर्ष पदों पर कार्यरत होकर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। इन सुखद तथ्यों से हम सब अवगत हैं और स्वयं को गौरवान्वित भी अनुभव करते हैं। इस परंपरा को जारी रखना होगा।
कुलाधिपति ने विद्यार्थियों को इस अवसर पर परामर्श दिया कि वे महात्मागांधी के उस ध्येय को हमेशा अपने अंतर्मन में रखें जो बापू की समाधि स्थल राजघाट के मुख्य द्वार पर अंकित है। इस ध्येय वाक्य का भाव यह है कि हम जब भी कोई विशेष कार्य-योजना बनायें, तो यह अवश्य जांच कर लें कि उससे सबसे गरीब तबके के व्यक्ति को अवश्य लाभ हो। अगर हम इस ध्येय वाक्य को अपने जीवन में आत्मसात कर पाये तो गांधीजी के सपनों के भारत का निर्माण हम अवश्य कर पायेंगे।
दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल ने श्री कमल कुमार जैन को डी लिट. की उपाधि से विभूषित किया। दीक्षांत समारोह में 75 शोधार्थियों को डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (पी एच डी.) प्रदान की गई। जिनमें कला संकाय व सामाजिक विज्ञान संकाय के 25-25, विज्ञान संकाय के 13, वाणिज्य के 2, प्रबंधन व शिक्षा के तीन-तीन व गृह विज्ञान संकाय के 4 शोधार्थी शामिल हैं। समारोह में 35 विद्यार्थियों को मास्टर ऑफ फिलॉस्फी (एम फिल.) की डिग्री प्रदान की गईं। जिनमें कला के 11, सामाजिक विज्ञान के 7,विज्ञान के 9, जीवन विज्ञान व वाणिज्य संकाय के चार-चार विद्यार्थी शामिल हैं। दीक्षांत समारोह में अपने-अपने संकाय में अव्वल रहे 31 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडलों से नवाजा गया। इसी तरह विभिन्न संकायों के 45 विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर की उपधियाँ प्रदान की गईं। जिनमें कला के 6, सामाजिक विज्ञान के 12, विज्ञान के 7, जीवन विज्ञान के 8, वाणिज्य के एक, प्रबंधन के 5, शिक्षा के 3, विधि के 2 व आयुर्वेद स्नोतकोत्तर की एक उपाधि दीक्षांत समारोह में प्रदान की गई।
दीक्षांत समारोह का शुभारंभ महामहिम राज्यपाल श्री रामेश्वर ठाकुर के आगमन एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ। जीवाजी विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो. मजाहिर किदवई ने दीक्षांत समारोह शुरू करने की ऑपचारिक घोषणा की। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद के सदस्यगणों व अधिकारी कर्मचारियों समेत विधायक श्री मदन सिंह कुशवाह, साडा अध्यक्ष श्री जय सिंह कुशवाह, पुलिस महानिरीक्षक चंबल श्री एस के. झा, कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक श्री ए सांई मनोहर, नगर के जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक व विश्वविद्यालयीन छात्र-छात्रायें मौजूद थीं।
विमानतल पर राज्यपाल की अगवानी
विमानतल पर राज्यपाल की अगवानी
ग्वालियर 29 अक्टूबर 09। प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री रामेश्वर ठाकुर आज पूर्वान्ह में ग्वालियर पधारे। महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने राज्यपाल की विमानतल पर अगवानी की। इस अवसर पर संभाग आयुक्त डॉ. कोमल सिंह, पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर श्री अरविन्द कुमार व चंबल श्री एस के. झा, जीवाजी विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो. मजाहिर किदवई, राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विजय सिंह तोमर व राजा मानसिंह संगीत विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य चितरंजन ज्योतिषी, कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक श्री ए सांई मनोहर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
महानगर में विशेष सफाई अभियान युद्व स्तर पर जारी
महानगर में विशेष सफाई अभियान युद्व स्तर पर जारी
ग्वालियर दिनांक 29.10.2009- क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 2 के अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 5, 6 एवं 10 के क्षेत्रान्तर्गत कोटेश्वर मेंन रोड, छोटा बाजार, सार्वजनिक धर्मशाला, मदनकुई से मछली मण्डी रोड, सागरताल रोड, फोर्ट रोड पुल से किलागेट चौराहा, सर्राफा बाजार, बाबा कपूर दरगाह हथियापौर से सागरताल आदि में झाडू लगवाई गई तथा नालियों की सफाई की गई तथा सीवर सफाई का कार्य कराया गया।
इसी प्रकार क्षेत्रीय कार्यालय क्रत्र. 3 के अन्तर्गत वार्ड क्र. 7, 8, 9 एवं 12 के क्षेत्रान्तर्गत शमशान रोड, लाईन न-4, काशीनरेश की गली, कालीमाता मेन रोड तक झाडू सफाई एवं सीवर सफाई का कार्य दुर्गापुरी में कराया गया। इसी क्रम को दोहराते हुये क्षेत्रीय कार्यालय 4 के अन्तर्गत आने वाले वार्डो 11, 13 एवं 15 के क्षेत्रों गोसपुरा न-1, बीमा गली, कुटियाना मोहल्ला, हरियाईघाट, हरिजन बस्ती, सब्जीमण्डी, हजीरा, खटीक मोहल्ला, खिडकी मोहल्ला, नानक का बाडा, गंज, धन्नामल का बगीचा, कोटावाला मोहल्ला, लोहामण्डी रोड, फोर्ट रोड, हजीरा चौराहा, बघेल मोहल्ला, गोसपुरा न-2, तानसेन नगर, मानमंदिर, प्रसाग नर्सिंग होम एवं सीवर सफाई का कार्य तानसेन नगर, अर्पण मैरिज हाउस से जिम वाली पार्क तक, लक्ष्मण टी.आई. वाली लाईन, चूडी मार्केट इसी प्रकार क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 5 के अन्तर्गत आने वाले वार्ड 14, 16, 17 एवं 20 के क्षेत्रान्तर्गत हजरत की कोठी, लोहामण्डी मेंन रोड, श्याम मन्दिर, नेहरू नगर, पाताली हनुमान रोड, चमडा मील, इण्डस्ट्रीयल एरिया, तिकोनिया पार्क कॉलोनी, कॉचमील बडा गेट में झाडू सफाई एवं सीवर
सफाई का कार्य लोहामण्डी, ख्वाजा नगर, प्रगति नगर, नेहरू नगर, आनन्द नगर, बडा कॉचमील, बागडिया पटटर आदि क्षेत्रों में किया गया।
इसी प्रकार क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 6 के अन्तर्गत आने वाले वार्ड 19, 20 एवं 21 के क्षेत्रान्तर्गत गॉधी रोड, सिटी सेन्टर आदि में सफाई अभियान चलाया गया तथा क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 7 के अन्तर्गत आने वाले वार्ड 22, 23 एवं 24 के क्षेत्रों न्यू नेहरू कॉलोनी, बस्ती गोदाम, अशोक कॉलोनी, मृगनयनी गार्डन रोड एवं सीवर सफाई का कार्य न्यू नेहरू कॉलोनी, श्री नगर कॉलोनी, रजनी गंधा बगिया आदि स्थानों में कराया गया। इसी प्रकार क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 8 के वार्ड 25 एवं 26 के क्षेत्रों सी.पी. कॉलोनी मुरार, पिन्टो पार्क मेंन रोड, आदित्य नगर, गरम सडक आदि स्थानों पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इसी प्रकार क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 10 के अन्तर्गत वार्ड क्र. 30 एवं 31 के क्षेत्रान्तर्गत अशोक कॉलोनी, विहार कॉलोनी, भार्गव गली, शिन्दे की छावनी मुख्यमार्ग, लक्ष्मीगबाई कॉलोनी, एवं सीवर सफाई का कार्य न्यू साकेत नगर, रेल्वे कॉलोनी, खेडापति कॉलोनी आदि स्थानों पर किया गया।
इसी क्रम में क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 13 के अन्तर्गत वार्ड क्र. 2, 3, 32 एवं 36 के क्षेत्र शब्दप्रताप आश्रम से उरवाई गेट तक, मानसिक चिकित्सालय से जेल रोड तक, शिन्दे की छावनी मेन रोड, खल्लासीपुरा, शिन्दे की छावनी से भारत टॉकीज रोड एवं सीवर सफाई का कार्य पारदी मोहल्ला, प्याऊ वाली गली, विनय नगर नम्बर-2, हीराभूमियॉ के मंदिर के पास आदि स्थानों पर पर किया गया । इसी प्रकार क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 14 के वार्ड क्र. 35, 43 एवं 44 के क्षेत्र ब्रिज विहार कॉलोनी, दाना ओली, मोर बाजार मेंन रोड, सर्राफा बाजार मेंन रोड तथा सीवर सफाई का कार्य दही मण्डी पंजाब डेयरी के पास, फौजदारों का बाडा, मैनावाली गली, भाडों का मोहल्ला आदि स्थानों पर किया गया। क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 16 के अन्तर्गत आने वाले वार्ड वार्ड में 46, 48 एवं 49 के अन्तर्गत आने वालें क्षेत्रों में रामदास रोड लक्ष्मीगंज, जाटव मोहल्ला, कमानीपुल, गिर्राज कॉलोनी, गंगाबाई की गली, राजा गैस गोदाम, बंजारशाह का नाला एवं सीवर सफाई का कार्य सात भाई की गोठ, कुम्हार मोहल्ला, ए-68 समाधिया कॉलोनी, मेहन्दी वाली गली, भौईपुरा, गुप्तेश्वर तराई, ए.बी. रोड आदि स्थानों पर किया गया। इसी प्रकार क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 17 के वार्ड 47, 50 एवं 51 के क्षेत्रानतर्गत नहर पटटल टकसाल रोड, नागदेवता रोड, छत्रीमण्डी, सब्जीमण्डी, जनकगंज थाने के पीछे, दर्जी ओली, गोरखी, नजरबाग मार्केट आदि स्थानों पर कराया गया। क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 18 के अन्तर्गत वार्ड क्र. 52, 55 एवं 58 के क्षेत्रान्तर्गत ईदगाह के सामने, किरार कॉलोनी, आपागंज, लक्क्डखाना रोड तथा सीवर सफाई का कार्य माननीय सभापति महोदय के यहॉ आपागंज रोड आदि स्थानों पर किया गया। क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 20 के वार्ड 42 एवं 57 के क्षेत्रों जिन्सी नाला रोड, एवं दौलतगंज एवं सीवर सफाई का कार्य जाटवों वाली गली, हनुमान नगर आदि स्थानों पर किया गया।
महानगर में अवैध नल कनेक्शनों को वैध करने के क्रम में आज 93 नल कनेक्शनों को वैधता प्रदान की
महानगर में अवैध नल कनेक्शनों को वैध करने के क्रम में आज 93 नल कनेक्शनों को वैधता प्रदान की
ग्वालियर दिनांक 29.10.2009- निगम परिषद के ठहराव के परिपालन में लश्कर पश्चिम, मुरार एवं उपनगर ग्वालियर में अवैद्य नल कनेक्शनों को वैद्यता प्रदान करने हेतु एक विशेष अभियान वर्तमान में चलाया जा रहा है यह अभियान निरन्तर 30 अक्टूबर तक चलाया जावेगा इस अभियान के अन्तर्गत अवैद्य नल कनेक्शनरों को निशुल्क वैद्य करने की कार्यवाही स्थल पर ही की जावेगी । इसी क्रम में आज सम्पूर्ण महानगर में अभियान चलाकर 93 अवैद्य नल कनेक्शनों को स्वीकृति प्रदान कर वैद्यता प्रदान की गई ।
उपनगर ग्वालियर के अन्तर्गत अभियान चलाकर वार्ड क्र. 4, 5, 9, 10, 14, 13, 18, 30, 31, 16 में कुल 44 नल कनेक्शनों को वैद्य किया गया।
उपखण्ड मुरार द्वारा अवैध नलों को वैद्य करने हेतु जो अभियान चलाया जा रहा है उसके तहत आज 49 नलों को वैद्य करने की कार्यवाही की गई।
निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने ऐसे सभी जल उपभोक्ताओं के आग्रह किया है कि वे परिषद द्वारा राहत पहुॅचाने हेतु जो ठहराव किया है उसके तहत अपने-अपने अवैद्य नल कनेक्शनों को वैद्य करावें । 30 अक्टूबर के बाद निशुल्क रूप से कोई भी अवैद्य नल कनेक्शन को वैद्यता प्रदान नही की जावेगी।
विभिन्न स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये
विभिन्न स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये
ग्वालियर दिनांक 28.10.2009- मदाखलत विभाग द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया की क्षेत्र क्रमांक 1 के पास मुक्तियान बेगम द्वारा चाय का ठेला लगाकर अतिक्रमण कर लिया था उसे एस ई यशवंत मेघले के द्वारा हटवाया गया एवं कोटेश्वर कॉलोनी के अंतर्गत महबूब खान की शिकायत पर नाली पर अतिक्रमण कर लिया था उस नाली की निकासी की गई तथा निशानदेही में खुलवाया गया ।
वन्डाघूरा कॉलोनी गिर्राज मंदिर के अवैध बुनियाद कार्य को रूकवाया गया तथा बहोडापुर जेल रोड गरूद्वारा रोड जयेंन्द्रगंज दौलतगंज बाडा कम्पू आदि स्थानो से अस्थायी अतिक्रमण हटवाया गया एवं ठेले वालों को रूटों से हॉकर्स जोन में भेजा गया, और सभी कार्यालय के सामने से फटटे वाले हटवाये गये ।
सांसद महोदया, के बताये गये रूटों से एवं जनसुनवाई शिकायतों के अनुसार ऊंट पुल हाई कोर्ट सिकंदर कम्पू आदि स्थानों से 18 मवेशी पकडवाकर झांसी रोड खिडक दाखिल की गई एवं 10 मवेशी लाल टिपारा गऊशाला भिजवायी गई। कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी के साथ उनका समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
आदर्श गौशाला के विकास कार्यो का शुभारम्भ
आदर्श गौशाला के विकास कार्यो का शुभारम्भ
ग्वालियर दिनांक 28.10.2009- महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने आज नगर निगम द्वारा संचालित आदर्श गौशाला में 6 लाख रू. की लागत से इन्टरलॉकिंग टाइल्स, खनोटै व पानी की टंकियों के निर्माण हेतु भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि नगर निगम ग्वालियर की आदर्श गौशाला अन्य गौशालाओं में एक मिशाल साबित करे इसके लिये जो भी करना हो वो शीघ्र किया जावे । कार्यक्रम के दौरान महापौर द्वारा समस्त गौशाला का भ्रमण कर गायों का अवलोकन किया। गौशाला प्रभारी द्वारा भ्रमण के दौरान महापौर को अवगत कराया गया कि गौशाला में दुधारू गायों को सामान्य गायों से अलग कक्षों में रखा जाता है। इन गायों को प्रात: 4 बजे पूर्ण आहार उपलब्ध कराकर दूध निकालने का कार्य किया जाता है। गौशाला में जिस स्थानों पर सामान्य गायों को रखा गया है उस स्थान के विकास हेतु उन्होने जोर देते हुये कहा कि जमीन का समतलीकरण कराकर पानी निकास की व्यवस्था शीघ्र कराई जावे। गौशाला में चारों ओर पक्की नालियों का निर्माण किया जावे जिससे गौमूत्र संकलन कर इस गौशाला में फिल्ट्रेशन मशीन द्वारा गौमूत्र को साफ कर बाजार में बिक्री हेतु उपलब्ध कराया जावे जिससे गौशाला की आय में भी इजाफा हो सकेगा क्योंकि इस फिल्टर प्लान्ट पर बहुत कम व्यय आता है और इसके निर्माण में समय भी कम लगेगा साथ ही उन्होने गौशाला के आसपास जो कि लगभग 40 बीघा भूमि है जिस पर गौशाला के कर्मचारियों द्वारा मेहनत एवं लगन से गायों को हरे चारे की पैदावार की जा रही है इस कार्य की सराहना करते हुये उन्होने कहा कि शेष पडी और भूमि को भी विकसित किया जावे जिससे गौशाला की गायों को आवश्यकतानुसार चारा उपलब्ध हो सकेगा। अधिक चारा उत्पादन होने से वर्तमान में हमें बाजार से जो चारा 10 लाख रूपये में क्रय करना पडता है वह क्रय नही करना पडेगा इससे निगम का व्यय भी कम हो सकेगा।
निरीक्षण के दौरान उन्होने गौशाला प्रभारी के.के. जैन को निर्देश दिये कि समस्त गायों एवं बछडों पर गले में नम्बर का टेग आवश्यक रूप से लगाया जावे साथ ही गायों को किसी भी प्रकार की खान-पान में कमी नही की जावे। निरीक्षण के दौरान गौशाला प्रभारी ने माननीय महापौर महोदय को अवगत कराया कि आदर्श गौशाला द्वारा निरंतर आय में बढोत्तरी की जा रही है । वर्ष 2007-08 में पशुधन संख्या 700 थी, गोबर खाद से आय 14300, दूध बिक्री से आय 6,06473, चार उत्पादन से 7,00000, दुधारू गायों की संख्या 30, एवं पशु रिहाई से आय 10,818 थी । वर्ष 2008-09 में दूध की विक्री से आय 6,63077 हुई और गौशाला द्वारा लगभग 6,29000 का चारा उत्पादन किया गया।
वर्तमान वित्तीय वर्ष 2009-10 में आदर्श गौशाला में गायों की संख्या 858 है इनमें से 64 गाय दुध देने वाली है, गोबर खाद विक्री से 6,000 रू. पशु रिहाई से 30,000 रू, गोबर कंडा विक्रय 15,000 गौमूत्र से 3000 रू. तथा वर्तमान माह तक गौशाला द्वारा 10,00000 हरा चारा उत्पन्न कराया जा चुका है । वर्तमान माह तक गौशाला द्वारा 5,10000 रू. का दूध का विक्रय भी किया जा चुका है। इस वर्ष से गौशाला में कन्डो के निर्माण का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है इन कन्डो के विक्रय से निगम को निरन्तर आय प्राप्त होती रहेगी।
वार्ड क्र. 22 में पुलिया निर्माण 15 दिवस में होगी
वार्ड क्र. 22 में पुलिया निर्माण 15 दिवस में होगी
ग्वालियर दिनांक 28.10.2009- आज महापौर द्वारा प्रात: 11.00 बजे वार्ड क्र. 22 के अन्तर्गत बसंत टॉकीज के पास वाली रोड पर पुलिया निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया। इस पुलिया निर्माण पर 1.25 लाख रू. का व्यय आवेगा। इस पुलिया के निर्माण हो जाने से उस क्षेत्र के रहवासियों को आने जाने में असुविधा नही होगी साथ ही वर्तमान में उस क्षेत्र में जाने के लिये एक लंबा चक्कर लगाना पडता है जिससे समय पर अपव्यय होता है साथ ही परेशानी भी आती है। इसके निर्माण हो जाने से एक ओर आवागमन में सुविधा तो होगी ही साथ ही उस क्षेत्र में नाले से जो गंदगी दिखाई देती है वह भी नही दिखाई देगी। कार्यक्रम के अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती हेमलता रामेश्वर भदौरिया एवं क्षेत्रीय नागरिकों ने पुष्पहार से महापौर का स्वागत किया गया।
महापौर ने 20 लाख रू, के तीन स्थानों पर निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया
महापौर ने 20 लाख रू, के तीन स्थानों पर निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया
ग्वालियर दिनांक 28.10.2009- विकास का आशय मेंन रोडों का निर्माण करना ही नही बल्कि विकास का सही मतलब हर गली मोहल्ले में सडक निर्माण, नाले एवं नागरिकों की मूलभूत अन्य सुविधाओं को करना है । यह उद्गार महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने आज रिवर व्यू कॉलोनी में सी.सी. रोड निर्माण के भूमि पूजन के अवसर पर व्यक्त किये। उन्होने कहा कि नगर निगम ग्वालियर द्वारा वर्तमान परिषद के कार्यकाल में ग्वालियर के विकास के लिये अनेक महत्वपूर्ण कार्य प्रारंभ किये थे जिनमें से लगभग कार्य पूर्णत: की ओर है। शेष कार्य की दुत्र गति से चल रहे है। हमने प्रमुख सडकों के विकास के साथ-साथ ऐसी अनेक योजनायें एवं कार्य प्रारंभ किये है जिनका निकट भविष्य में ग्वालियर वासियों को कई सालों तक लाभ प्राप्त होगा। पेयजल की समस्या के निदान हेतु नवीन ट्रीट प्लान्ट तिघरा पर पूर्णत: की ओर अग्रेषित है। इस प्लान्ट के चालू हो जाने पर नगर की पेयजल समस्या का निदान लगभग आगामी 20 वर्षो तक के लिये हो जावेगा। इसी प्रकार शहर में प्रोजेक्ट उत्थान के तहत 24 मलिन बस्तियॉ चयनित की गई थी
जिनमें डी.एफ.आई.डी. के सहयोग से विकास कार्य कराये जा रहे है। उन्होने आगे कहा कि ग्वालियर क्षेत्र में जवाहरलाल नेहरू परियोजना के तहत आगामी कुछ माहों में 1500 से 2000 करोड रूपये प्राप्त होने वाले है इस परियोजना के प्रांरभ हो जाने से ग्वालियर शहर का नक्शा ही बदल जावेगा।
आगे जानकारी देते हुये उन्होने बताया कि कचरा प्रबंधन के तहत जो कार्य नगर निगम द्वारा किया गया है ऐसा कार्य मध्यप्रदेश के अन्य किसी भी नगर निगम द्वारा नही किया गया है। आपको यह जानकर हर्ष होगा कि कुछ समय बाद शहर के गली मोहल्लों के साथ-साथ सडकों पर कचरा देखने को भी प्राप्त नही हो सकेगा क्योंकि जिस संस्था द्वारा कचरे से खाद बनाये जाने का कार्य किया जावेगा उस संस्था को शहर से ही नही अपितु आसपास के क्षेत्रों से भी कचरा प्राप्त करना होगा। आज रिवर व्यू कॉलोनी में 3 गलियों में सी.सी. सडक निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया इस कार्य पर 6 लाख रूपये का व्यय आवेगा यह व्यय महापौर निधि से किया जावेगा। कार्यक्रम के दौरान महापौर विवेक नारायण शेजवलकर के साथ साडा अध्यक्ष जय सिंह कुशवाह, पार्षद देवेन्द्र सिंह पवैया, क्षेत्रीय पार्षद दीवान सिंह नरवरिया, आदि का स्वागत क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा पुष्पहार से किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में के.जी. चिल्ड्रन स्कूल के संचालक एस.बी. निगम एवं देवेश शर्मा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राहुल श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा वर्षात में पानी भर जाने की समस्या से महापौर को अवगत कराया और उन्होने आश्वासन दिया कि अगर माननीय महापौर महोदय पानी की निकासी हेतु स्टीमेट तैयार कराकर क्षेत्रीय नागरिकों का जनसहयोग चाहेगे तो हम इस कार्य के लिये क्षेत्र से राशि एकत्रित कर सहयोग करने के लिये तैयार है । महापौर ने उपस्थित अधीक्षण यंत्री को निर्देश दिये कि वे पानी की निकासी हेतु तत्काल स्टीमेट तैयार कर मुझे प्रस्तुत करे।
महानगर में विशेष सफाई अभियान युद्व स्तर पर जारी
महानगर में विशेष सफाई अभियान युद्व स्तर पर जारी
ग्वालियर दिनांक 28.10.2009- कार्यालय क्र. 1 के अन्तर्गत वार्ड 1 व 4 के क्षेत्र जाटवपुरा, बरा गॉव, संतकृपाल आश्रम रोड, बारहबीघा कॉलोनी, कोटेश्वर रोड, में साफ सफाई का कार्य एवं सीवर सफाई का कार्य सदाशिव नगरनगर आदि स्थानों पर कराया गया। इसी प्रकार क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 2 के अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 5, 6 एवं 10 के क्षेत्रान्तर्गत कोटेश्वर घाटी, गौतम वाली गली से गैस गोदाम तक, जहॉगीर कटरा, चौक बाजार, फोर्ट रोड, हलवाट खाना, बाबा कपूर की दरगाह, पुलिस चौकी एवं सीवर सफाई का कार्य मेवाती मोहल्ला, कल्लू साहब की लाईन, राजामण्डी, लखेरा गली, गोविन्दपौर, हथियापौर चौराहा आदि में झाडू लगवाई गई तथा नालियों की सफाई की गई तथा सीवर सफाई का कार्य कराया गया।
इसी प्रकार क्षेत्रीय कार्यालय क्रत्र. 3 के अन्तर्गत वार्ड क्र. 7, 8, 9 एवं 12 के क्षेत्रान्तर्गत हनुमान नगर, राजामण्डी, काशी नरेश की गली, कालीमाता से मेंन रोड गुलम्बर तक में सफाई का कार्य कराया गया तथा। इसी क्रम को दोहराते हुये क्षेत्रीय कार्यालय 4 के अन्तर्गत आने वाले वार्डो 11, 13 एवं 15 के क्षेत्रों कुटियाना मोहल्ला, ठाकुर मोहल्ला, पुरानी पुलिस चौकी, हरिजन बस्ती, जानकीदास की बगिया, रेतीफाटक, खच्चाराम की गली, कोटावाला मोहल्ला, खिडकी मोहल्ला, घोसीपुरा, पच्चीपाडा गंज, तानसेन नगर, गोसपुरा न. 2, बघेल मोहल्ला, खारा कुॅआ, चूडी मार्केट, फोर्ट रोड आदि क्षेत्रो में दलेल लगाकर नाली व झाडू की सफाई का कार्य कराया गया तथा सीवर सफाई का कार्य गॉधी शिशु मंदिर के आसपास, रेतीफाटक, खिडकी मोहल्ला तानसेन नगर आदि स्थानों में कराया गया।
इसी प्रकार क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 6 के अन्तर्गत आने वाले वार्ड 19, 20 एवं 21 के क्षेत्रान्तर्गत उच्च न्यायालय परिसर, न्यायाधीश कॉलोनी, करोलीमाता महलगॉव आदि में सफाई अभियान चलाया गया तथा क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 7 के अन्तर्गत आने वाले वार्ड 22, 23 एवं 24 के क्षेत्रों गोपालपुरा से गॉधी रोड तक, पेट्रोलपम्प तक, गोले का मंदिर चौराहा, सूर्य मंदिर रोड एवं सीवर सफाई का कार्य बैंक कॉलोनी, रणधीर कॉलोनी, गोवर्धन कॉलोनी, आदि स्थानों में कराया गया। इसी प्रकार क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 8 के वार्ड 25 एवं 26 के क्षेत्रों सूरी नगर, सौरभ विहार, पिन्टो पार्क पानी की टंकी, धर्मवीर पेट्रोलपम्प, पीली कोठी तथा क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 9 में के अन्तर्गत आने वाले वार्ड 27, 28 एवं 29 के आने वाले क्षेत्रों सिन्धी कॉलोनी, भगवती कॉलोनी, सुदामापुरी, एम.एच. रोड, सिंहपुर रोड, रामनगर, नर्मदा कॉलोनी, गॉधी रोड, माल रोड, गुरूद्वारा संतर आदि स्थानों पर साफ सफाई का कार्य तथा सीवर सफाई का कार्य शिवहरे कॉलोनी, मीरा नगर, त्यागी नगर, मदन कुशवाह वाली गली आदि स्थानों में कराया गया । क्षेत्रीय कार्यालय 11 के अन्तर्गत आने वाले वार्ड 38, 39, 40 के क्षेत्र फुलबाग मैदान, चेतकपुरी रोड, झॉसी रोड, वीर सावरकर रोड, पारदी मोहल्ला, मस्जिद वाली गली, हॉस्पीटल वाली गली तथा सीवर सफाई का कार्य माधव नगर, श्रीराम कॉलोनी, लभेडपुरा, आदि स्थानों मेेंं किया गया। क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 13 के अन्तर्गत वार्ड क्र. 2, 3, 32 एवं 36 के क्षेत्र पंचशील नगर, कुशवाह मोहल्ला, घोसीपुरा रोड, विनय नगर-1, रामदास घाटी रोड, कमल सिंह का बाग, अलिजाबाग, लक्ष्मी होटल एवं सीवर सफाई का कार्य विनय नगर सेक्टर न-2, पागलखाना तिराहा, भारत टॉकीज रोड, आदि स्थानों पर पर किया गया । क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 15 के वार्ड 33, 34, 35 के क्षेत्रान्तर्गत स्लॉटर हाउस, बकरामण्डी, पी.एच.ई., आफीस वाली गली, उदाजी की पायगा, ए.बी. रोड, कटी घाटी पुलिया तक, पुलिस चौकी से हनुमान तिराहे क्षेत्रों में साफ सफाई तथा सीवर सफाई का कार्य तिघरा रोड, माधव नगर, संजय नगर, न्यू जाग्रति नगर, सत्यनारायण की टेकरी तक आदि स्थानों पर किया गया। क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 16 के अन्तर्गत आने वाले वार्ड में 46, 48 एवं 49 के अन्तर्गत आने वालें क्षेत्रों में पाटनकर का बाडा, हरिजन बस्ती गोल पहाडिया, शनिदेव मंदिर, तारागंज से नयापुरा अन्दर प्रायवेट वस्ती तक, सिकरवार वर्कशॉप ए.बी. रोड, ए-ब्लॉक, समाधिया कॉलोनी आदि स्थानों पर विशेष सफाई कार्य कराया गया इसी प्रकार क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 17 के वार्ड 47, 50 एवं 51 के क्षेत्रानतर्गत गॉधी बाजार, नारंगी बाई का मंदिर, मामा का बाजार, आदि स्थानों पर विशेष सफाई कार्य कराया गया।
बुधवार, 28 अक्टूबर 2009
महामहिम राज्यपाल का नगरागमन आज
महामहिम राज्यपाल का नगरागमन आज
ग्वालियर 28 अक्टूबर 09। महामहिम राज्यपाल श्री रामेश्वर ठाकुर 29 अक्टूबर 09 को ग्वालियर प्रवास पर पधार रहे हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल श्री ठाकुर इस दिन प्रात: 10.30 बजे राजकीय विमान से ग्वालियर विमान तल पर पधारेंगे। आप विमानतल से व्ही आई पी. सर्किट हाउस मुरार जायेंगे। महामहिम राज्यपाल प्रात: 11 बजे जीवाजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे। श्री ठाकुर दीक्षांत समारोह में भाग लेने के पश्चात दोपहर एक बजे सर्किट हाउस जायेंगे और यहां विश्राम करने के पश्चात अपरान्ह 2.45 बजे विमानतल के लिये रवाना होंगे और 3.00 बजे राजकीय विमान से भोपाल के लिये प्रस्थित होंगे।
जीवाजी विश्व विद्यालय का दीक्षान्त समारोह आज , महामहिम राज्यपाल अध्यक्षता करेंगे
जीवाजी विश्व विद्यालय का दीक्षान्त समारोह आज , महामहिम राज्यपाल अध्यक्षता करेंगे
ग्वालियर 28 अक्टूबर 09। जीवाजी विश्व विद्यालय ग्वालियर के माधवराव सिंधिया जिम्नेजियम हॉल मे 29 अक्टूबरको प्रात: 11 बजे से दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह की अध्यक्षता प्रदेश के महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री रामेश्वर ठाकुर करेंगे। मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस दीक्षान्त भाषण देंगी। दीक्षान्त समारोह में प्रो. डी पी. अग्रवाल अध्यक्ष संघ लोक सेवा आयोग को डी एस सी. की मानद उपाधि से विभूषित किया जायेगा।
''मध्य प्रदेश दिवस'' की सभी तैयारियाँ समय-सीमा में पूर्ण करें -कलेक्टर
''मध्य प्रदेश दिवस'' की सभी तैयारियाँ समय-सीमा में पूर्ण करें -कलेक्टर
संबंधित अधिकारियों की बैठक में दिये निर्देश
ग्वालियर 28 अक्टूबर 09। ''मध्यप्रदेश दिवस'' को जिले में धूमधाम एवं गरिमामय ढंग से मनाने के लिये जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने आज संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें पृथक-पृथक दायित्व सौंपे। श्री त्रिपाठी ने बैठक में कहा कि एक नवम्बर को '' मध्य प्रदेश दिवस'' के तहत जिले का मुख्य समारोह वीरांगना लक्ष्मीबाई की प्रतिमा के सामने स्थित मैदान पर आयोजित होगा। सभी अधिकारी मुख्य समारोह से जुड़ीं सभी तैयारियाँ समय सीमा में पूर्ण कर लें। कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित हुई बैठक में अपर कलेक्टर श्री आर के. जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा व अपर कलेक्टर श्री आर के. मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी व जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर ने कहा कि '' मध्य प्रदेश दिवस'' का आयोजन मुख्यमंत्री की पहल पर होने जा रहा है, अत: सभी अधिकारी इस आयोजन को पूरी गंभीरता से लें। उन्होंने कहा कि ''मध्य प्रदेश दिवस'' को ''आईये अपना मध्य प्रदेश बनायें' थीम पर केन्द्रित किया गया है। इस आयोजन का मकसद लोगों में अपने प्रदेश के प्रति गर्व की भावना जागृत कर सभी की भागीदारी से स्वर्णिम मध्य प्रदेश बनाने का संकल्प लेना है। कलेक्टर ने कहा कि एक नवम्बर को जिला मुख्यालय की तरह जिले के सभी विकास खण्ड मुख्यालयों, नगरीय निकाय व ग्राम पंचायत स्तर पर भी '' मध्य प्रदेश दिवस'' के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किये जाने हैं। अत: संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि खण्ड व ग्राम स्तर पर भी गरिमामय ढंग से यह कार्यक्रम आयोजित हों।
कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने कहा कि ''मध्य प्रदेश दिवस'' व सप्ताह के तहत जनभागीदारी से रचनात्मक कार्यों को प्रमुखता से किया जाना है। उन्होंने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के गांवों में बोरी बंधान व तालाब गहरीकरण व सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के साथ वृक्षारोपण कराने को कहा। उन्होंने स्थानीय व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों व आम नागरिकों से इस आयोजन में भागीदार बनाने पर विशेष जोर दिया। श्री त्रिपाठी ने ''मध्य प्रदेश दिवस'' पर लगाई जाने वाली प्रदर्शनी के लिये विभागीय अधिकारियों से अपने-अपने विभाग से संबंधित उपलब्धियों पर आधारित 12
18 आकार के दस-दस फोटोग्राफ (केप्सन सहित) 30 अक्टूबर तक संभागीय जनसंपर्क कार्यालय में पहुँचाने के निर्देश दिये। यह प्रदर्शनी पडाव स्थित कलावीथिका में लगाई जायेगी, जो सात नवम्बर तक जारी रहेगी। राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के तहत ''स्वर्णिम मध्यप्रदेश'' में ''सबके लिये स्वास्थ्य सीमायें एवं संभावनायें'' विषय पर स्कूल-कॉलेजों में निबंध प्रतियोगितायें आयोजित कराने के निर्देश अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा व जिला शिक्षा अधिकारी को दिये गये। प्राथमिक विद्यालय स्तर पर इस उपलक्ष्य में चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित करने को कहा गया। ''मध्य प्रदेश दिवस'' पर प्रमुख सार्वजनिक भवनों पर रोशनी कराने के लिये भी संबंधित अधिकारियों से कहा गया।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार ने राज्य के स्थापना दिवस 01 नवम्बर को '' मध्य प्रदेश दिवस'' के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। 'मध्य प्रदेश दिवस'' पर राज्य, जिला व खण्ड स्तर पर गरिमामय ढंग से विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे। प्रदेश सरकार द्वारा इसी कड़ी में 01 नवम्बर से 07 नवम्बर 2009 तक '' मध्य प्रदेश सप्ताह'' मनाया जायेगा, जिसके तहत जन सहभागिता से विकास पर केन्द्रित विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
हर जिले में मुख्य समारोह जिला मुख्यालय पर आयोजित किया जायेगा। मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। इसके बाद राष्ट्रगान और फिर मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन होगा। मुख्य अतिथि इस अवसर पर उपस्थित जन समूह को प्रदेश के विकास एवं समृध्दि के लिये दृढ़ प्रतिज्ञ होने का संकल्प भी दिलायेंगे। इसके अलावा विविध रंगारंग कार्यक्रम इस अवसर पर आयोजित होंगे। वंदेमातरम् के गायन के साथ मुख्य समारोह का समापन होगा। मुख्य समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीद सैनिकों के परिजनों व मीसा बंदियों, जिले के जन प्रतिनिधि, उद्योगपति, व्यवसायी, समाजसेवी, धर्मगुरू, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा महाविद्यालयीन एवं स्कूल स्तरीय छात्र/छात्राओं को आमंत्रित किया जायेगा।
इसी तरह प्रत्येक विकास खण्ड मुख्यालय पर भी ''मध्य प्रदेश दिवस''पर विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे। खण्ड स्तर पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक होंगे। यदि किसी विधायक के क्षेत्र में दो विकास खण्ड मुख्यालय हैं, तो वे किसी एक का चयन कर सकेंगे। ऐसे विकास खण्ड जहां विधायक उपलब्ध नहीं हो पायेंगे वहां संबंधित जनपद पंचायत के अध्यक्ष मुख्य अतिथि होंगे। विकासखण्ड मुख्यालय पर स्थित नगर पालिका या नगर पंचायत में पृथक से मुख्य समारोह का आयोजन नहीं होगा। जिनका मुख्यालय विकास खण्ड नहीं है उन नगर पालिका/ नगर पंचायत में संबंधित स्थानीय निकाय के अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य में मुख्य समारोह आयोजित किये जायेंगे। ग्राम पंचायत स्तर पर प्रभात फेरी निकाली जायेगी और सरपंच की अध्यक्षता मे मुख्य समारोह आयोजित होगा।
जनभागीदारी से रचनात्मक कार्य की होगी शुरूआत
मध्य प्रदेश दिवस पर जनभागीदारी से कम से कम एक कार्य की शुरूआत की जायेगी। मसलन जल संरक्षण हरियाली महोत्सव, वृक्षारोपण, स्वच्छता एवं साफ-सफाई, ऊर्जा संरक्षण एवं बिजली का अपव्यय रोकना, नशामुक्ति कार्यक्रम तथा छात्रावासों, विद्यालयों व शासकीय भवनों की साफ-सफाई आदि कार्य इस दिन जन भागीदारी से शुरू किये जायेंगे। मध्य प्रदेश सप्ताह के तहत इसी प्रकार की जनभागीदारी पर आधारित गतिविधियां सप्ताह भर आयोजित की जायेंगी।