बुधवार, 28 अक्टूबर 2009

महामहिम राज्यपाल का नगरागमन आज

महामहिम राज्यपाल का नगरागमन आज

ग्वालियर 28 अक्टूबर 09। महामहिम राज्यपाल श्री रामेश्वर ठाकुर 29 अक्टूबर 09 को ग्वालियर प्रवास पर पधार रहे हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल श्री ठाकुर इस दिन प्रात: 10.30 बजे राजकीय विमान से ग्वालियर विमान तल पर पधारेंगे। आप विमानतल से व्ही आई पी. सर्किट हाउस मुरार जायेंगे। महामहिम राज्यपाल प्रात: 11 बजे जीवाजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे। श्री ठाकुर दीक्षांत समारोह में भाग लेने के पश्चात दोपहर एक बजे सर्किट हाउस जायेंगे और यहां विश्राम करने के पश्चात अपरान्ह 2.45 बजे विमानतल के लिये रवाना होंगे और 3.00 बजे राजकीय विमान से भोपाल के लिये प्रस्थित होंगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: