शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2009

गरीबी रेखा शिविर में 720 आवेदन प्राप्त हुये

गरीबी रेखा शिविर में 720 आवेदन प्राप्त हुये

ग्वालियर दिनांक 22.10.2009- जिला प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले हितग्राहियों के आवेदन जमा करने हेतु आज महापौर कार्यालय स्थित जल विहार पर शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में आवेदन जमा करने के लिये क्षेत्रीय कार्यालयवाइज काउन्टर खोलकर आवेदन जमा कराये गये आज के शिविर में 720 आवेदन गरीबी रेखा एवं 55 आवेदन सामाजिक सुरक्षा पेंशन के शिविर के दौरान जमा किये गये।

       उपनगरीय कार्यालय लश्कर पश्चिम के अन्तर्गत 245 आवेदन प्राप्त हुये इसी प्रकार उपनगरीय नगर पूर्व के अन्तर्गत 113, उपनगरीय मुरार में 159 तथा उपनगरीय ग्वालियर के अन्तर्गत 203 आवेदन हितग्राहियों द्वारा जमा कराये गये । आज के शिविर में अपर आयुक्त कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया, उपायुक्त अभयराजनगॉवकर जिला प्रशासन की ओर से डिप्टी कलेक्टर उमा करारे के साथ-साथ चारों उपनगरीय कार्यालय के सहायक आयुक्त समस्त क्षेत्रीय कार्यालयों के क्षेत्राधिकारी अपने स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: