मंगलवार, 27 अक्तूबर 2009

अवैध निर्माण को हटाया गया

अवैध निर्माण को हटाया गया

ग्वालियर दिनांक 26.10.2009- मदाखलत विभाग द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि आज उपायुक्त राजस्व के पत्रानुसार प्रकरण जनशिकायत में शिकायती पत्र पर था, चन्द्रशेखर आजाद मार्केट हजीरा पर संजय वॉच कम्पनी की दुकान क्र. 52 के सामने अवैध ठेले खडे होते थे, उन्हें हटवाया गय एवं सख्त हिदायत दी की भविष्य में उक्त स्थान पर ठेले ना खड़े करें।

       गोसपुरा नं. 2 में शिकायती पत्रानुसार वार्ड क्र. 15 क्षेत्र क्र. 4 में मोहम्मद गौस के मकबरा के पास कुहछ कबाडियों द्वारा सडक पर आम रास्ते में सामान रखकर अतिक्रमण किया था उसे हटवाया गया। क्षेत्र क्र. 1 के शिकायती पत्रानुसार कब्रिस्तान बहोडापुर के पस श्रीमति मुम्तियाज बेगम द्वारा अवैध ठेला रखा था जिसे हटवाया गया एवं ठेला न लगाने की सख्त हिदायत दी गई।

       तानसेन नगर तिकोनिया पार्क में जो अतिक्रमण की शिकायत थी स्थल पर जाकर जांच के दौरान विशेष द्वारा अतिक्रमण नही किया जा रहा है। माननीय सांसद महोदया के आदेशानुसार शहर के 5 रूटों से 15 आवारा मवेशी पकडवाकर झांसी रोड खिडक में दाखिल करावाई गई।

       तानसेन नगर हजीरा किलागेट घास मण्डी बहोडापुर कम्पू ईदगाह नया बाजार बाडा माधोगंज चौराहा सराफा बाजार आदि क्षेत्रों से अस्थाई अतिक्रमण हटवाए गये एवं ठेले वालों को हॉकर्स जोन भिजवाया गया ।

       उपायुक्त अभयराजन गॉवकर महोदय निर्देशानुसार सिल्वर स्टेट के सामने से 2 वोर्ड निकलवाये गये तथा क्षेत्र क्र. 12 के उपयंत्री राकेश कश्यप की निशानदेही में अवैध निर्माण कार्य रॉक्सी पुल के पास मनोज श्रीवास्तव का रूकवाया गया।

       कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी के साथ उनका समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: