शनिवार, 31 अक्तूबर 2009

महानगर में विशेष सफाई अभियान युध्द स्तर पर जारी

महानगर में विशेष सफाई अभियान युध्द स्तर पर जारी

ग्वालियर दिनांक 30.10.2009- निगमायुक्त के आदेशानुसार सहायक कचरा प्रबंधन अधिकारी के नेतृत्व में आज क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 1 के अन्तर्गत वार्ड क्र. 1 एवं 4 के क्षेत्रों फुलझडी कारखाना वाली गली, कैलाश नगर, सदाशिव नगर, क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 2 के अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 5, 6 एवं 10 के क्षेत्रान्तर्गत कोटेश्वर घाटी से घासमण्डी बाबा कपूर तक, हरिजन बस्ती, सार्वजनिक धर्मशाला से मेन रोड, जहॉगीर कटरा, हरीजन बस्ती, कॉलोनीपुरा, हलवाटखाना, फोर्टरोड, राजामण्डी में झाडू सफाई कार्य एवं सीवर सफाई कार्य सुनारन गली, घासमण्डी, बाबा कपूर आदि स्थानों पर किया गया।

इसी प्रकार क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 3 के अन्तर्गत वार्ड क्र. 7, 8, 9 एवं 12 के क्षेत्रान्तर्गत शर्मा फार्म रोड, प्रसाद नगर, जे.सी. मील, मेन रोड एवं सीवर सफाई का कार्य हजीरा पुलिस चौकी से जे.सी. मिल मेंनरोड, राजामण्डी आदि क्षेत्रों में किया गया। इसी क्रम को दोहराते हुये क्षेत्रीय कार्यालय 4 के अन्तर्गत आने वाले वार्डो 11, 13 एवं 15 के क्षेत्रों हरिजन बस्ती, गोसपुरा न. 1, मछली मण्डी, खिडकी मोहल्ला, रेती फाटक, खच्चाराम की गली कोटावाला मोहल्ला, तानसेन नगर, मानमंदिर टॉकीज एवं सीवर सफाई का कार्य बनिया पाडा, बीमा गली, ठाकुर मोहल्ला, चूडी मार्केट, राय सिंह ठेकेदार के पास आदि क्षेत्रों में कराया गया।  इसी प्रकार क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 5 के अन्तर्गत आने वाले वार्ड 14, 16, 17 एवं 20 के क्षेत्रान्तर्गत ख्वाजा नगर, न्यू तुलसी विहार, नूरगंज, गुदडी मोहल्ला, श्याम मंदिर, कॉलोनी न. 1, लाईन न. 1, आनन्द नगर, बडा कॉचमील, आरामील, न्यू चंदननगर तथा सीवर सफाई का कार्य बागडिया पटटर, सेवानगर, रमटापुरा, आरामील, नोदिया वाली गली, इण्डस्ट्रीज रोड आदि क्षेत्रों में किया गया।

इसी प्रकार क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 6 के अन्तर्गत आने वाले वार्ड 19, 20 एवं 21 के क्षेत्रान्तर्गत न्यू कॉलोनी, शारदा विहार अल्कापुरी आदि क्षेत्रों में किया गया। क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 7 के अन्तर्गत आने वाले वार्ड 22, 23 एवं 24 के क्षेत्रों खलीफा कॉलोनी, सिटी गार्डन, अरब साहब की दरगाह, गौतम नगर, महाराणा प्रताप नगर, बगिया एवं सीवर सफाई का कार्य सुरेश नगर, कबीर कॉलोनी, कैलादेवी कॉलोनी आदि स्थानों में कराया गया। इसी प्रकार क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 8 के वार्ड 25 एवं 26 के क्षेत्रों आदित्य नगर, राजेश कॉलोनी, शीतला कॉलोनी, रचना नगर एवं सीवर सफाई दुर्गापुरी कॉलोनी, क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 9 के वार्ड 27, 28 एवं 29 के क्षेत्रान्तर्गत बजाजखाना, बूचडखाना, सुदामापुरी, गरम सडक, नगर निगम कॉलोनी, शम्भूमल की बगिया, नया संतर में झाडू सफाई तथा सीवर सफाई का कार्य हनुमान कॉलोनी, गुरूद्वारा संतर, गंगामाई संतर, अल्पना टॉकीज, त्यागी नगर आदि जगह किया गया। इसी प्रकार क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 10 के अन्तर्गत वार्ड क्र. 30 एवं 31 के क्षेत्रान्तर्गत साकेत नगर, न्यू साकेत नगर, लक्ष्मीबाई कॉलोनी, एवं सीवर सफाई का कार्य न्यू साकेत नगर, रेल्वे कॉलोनी, खेडापति कॉलोनी आदि स्थानों पर किया गया। क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 11 के अन्तर्गत वार्ड क्र. 38, 39 एवं 40 के क्षेत्र फुलबाग मैंदान, नहर वाली माता, गली नम्बर-2, मेडीकल चौराहा आमखो रोड तक, ललितपुर कॉलोनी, वन्शी कॉलोनी की बगिया तथा सीवर सफाई हरिशंकरपुरम, एफ ब्लॉक तथा क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 12 के अन्तर्गत वार्ड क्र. 37, 41 एवं 59 के अन्तर्गत जिन्सी नाला नम्बर-2, इन्द्रा कॉलोनी, नहर पटटर, माता वाली गली आदि स्थानों पर किया गया।

इसी प्रकार क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 14 के वार्ड क्र. 35, 43 एवं 44 के क्षेत्र नई सडक, कैलाश टॉकीज, टकसाल गली, जमनालाल मार्केट के पीछे, मोची ओली, गस्त का ताजिया, हरीनिर्मल टॉकीज, मोर बाजार, दानाओली तथा क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 15 के वार्ड 33, 34, एवं 35 के क्षेत्र हरीराम गली, सत्यनारायण भगवान मंदिर, जीवाजीगंज, हरिनिर्मल टॉकीज, शमशान घाट, लक्ष्मीगंज से मूलादास बाबा की खोह तथा क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 16 के अन्तर्गत आने वाले वार्ड वार्ड में 46, 48 एवं 49 के अन्तर्गत आने वालें क्षेत्रों में जीवाजीगंज स्टेशन, ए.बी. रोड, अमरा पहाड, ए.बी. रोड, तातिया पाखडे की पायगा, नहर पटटर इसी प्रकार क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 17 के वार्ड 47, 50 एवं 51 के क्षेत्रानतर्गत तारागंज रोड, खासगी बाजार, राजापुरी की पायगा, दर्पण चौकी, जामदारखाना, नारंगी बाई का मंदिर आदि स्थानों पर कराया गया। क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 18 के अन्तर्गत वार्ड क्र. 52, 55 एवं 58 के क्षेत्रान्तर्गत ईदगाह से के.आर.जी. कॉलेज, एस.ए.एफ. रोड एवं सीवर सफाई का कार्य धानमील, हेम सिंह की परेड, आदि स्थानों पर किया गया। क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 20 के वार्ड 42 एवं 57 के क्षेत्रों खुर्जे वाला मोहल्ला, फालका बाजार, पाटनकर चौराहा, ऊॅटपुल से मैथलीशरण गुप्त चौराहा, हुजरात चौराहा से रॉक्सी पुल व माधवगंज तक, स्काउट पिंक्सी होटल आदि स्थानों पर विशेष सफाई कार्य कराया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: