मंगलवार, 27 अक्टूबर 2009

गरीबों के ऑंसू पौंछना ही ईश्वर की सच्ची पूजा- राज्यसभा सांसद श्री झा

गरीबों के ऑंसू पौंछना ही ईश्वर की सच्ची पूजा- राज्यसभा सांसद श्री झा

गोपाष्ठमी में श्री कुशवाह ने 63 जरूरतमंदों को बांटी लगभग डेढ़ लाख रूपये की सहायता

ग्वालियर 26 अक्टूबर 09। गरीबों के आंसू पौंछना ही ईश्वर की सच्ची पूजा तथा राजनेता की सच्ची जनसेवा है, यह कार्य प्रदेश के गृह, परिवहन एवं जेल राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह द्वारा बखूबी किया जा रहा है यह विचार राज्य सभा सांसद श्री प्रभात झा द्वारा गोपाष्ठमी के अवसर पर विधायक स्वेच्छा अनुदान निधि से 63 जरूरत मंदों को एक लाख 46 हजार एक सौ रूपये की सहायता राशि का मुखर्जी भवन परिसर पर वितरण करते हुए व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री नारायण सिंह कुशवाह ने की। कार्यक्रम में नगर निगम के सभापति श्री वृजेन्द्र सिंह जादौन, पार्षद रविन्द्र सिंह राजपूज, श्री अभय चौधरी, श्री राकेश जादौन, वरिष्ठ नेता श्री जंगबहादुर सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, नि:शक्त और महिलायें उपस्थित थीं।

      सांसद श्री झा ने कहा कि महान विचारक और चिंतक पं. दीनदयाल उपाध्याय की अंत्योदय की अवधारणा का मूल उद्देश्य समाज के सबसे कमजोर, पिछड़े, असहाय व्यक्ति के आंसू पौंछकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है। इसी आदर्श वाक्य के सहारे प्रदेश सरकार और भारतीय जनता पार्टी जनसेवा का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इसी विचारधारा के तहत मुख्यमंत्री श्री चौहान की पहल पर प्रत्येक विधायक को तीन-तीन लाख रूपये की राशि प्रतिवर्ष, जरूरत मंदों, नि:शक्त महिला पुरूषों, गरीब बालिकाओं को शिक्षा जैसे कार्यों के लिये तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि श्री नारायण सिंह कुशवाह द्वारा लगातार इस स्वेच्छानुदान निधि जरूरतमंदों को उपलब्ध कराई जा रही है जो कि अनुकरणीय है।

      श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि गोपाष्ठमी के दिन गाय और गरीब की सेवा करने के उद्देश्य से स्वेच्छानुदान निधि से राशि वितरण का कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा कि स्वेच्छानुदान निधि से अधिकतम पांच हजार रूपये की राशि किसी एक व्यक्ति को प्रदान की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस राशि से किसी भी व्यक्ति की संपूर्ण समस्याओं का हल तो नहीं हो सकता लेकिन उसे तात्कालीन सहायता प्रदान कर उसके आसूओं को पौंछा जा सकता है। उन्होंने कहा कि राशि वितरण से पूर्ण हितग्राही के चयन में पूर्ण सावधानी बरती जाती है। उन्होंने कहा कि भविष्य में की इस तरह के कार्यक्रम उनके द्वारा आयोजित किये जाते रहेंगे। कार्यक्रम में श्री अभय चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

      कार्यक्रम अतिथिगण द्वारा 63 नि:शक्त महिला, पुरूष, बालिकाओं को राशि वितरण किया गया। जिसमें श्री ग्यासीराम को 2500 रूपये, श्री शहादत खां को 1100 रूपये, श्रीमती हीरोबाई कुशवाह को 2100 रूपये, श्री गंगाराम कुशवाह 2100, श्रीमती मीना अग्रवाल 2100, श्री फजल खां 2100 रूपये, श्री रामसेवक कुशवाह 2100 रूपये, श्रीमती राजकुमारी कुशवाह 5000 रूपये, कु. ममता प्रजापति (विकलांग) 5000 रूपये, श्री बल्लू कुशवाह 2500, श्री द्वारिका प्रसाद शर्मा 2500, श्रीमती मीना शाक्य 1100, श्री बिहारी लाल 2100 रूपये, श्री रामस्वरूप जाटव 2100 रूपये, श्री जमुना प्रसाद कुशवाह 5000 रूपये, कु. रानी कुशवाह 2100 रूपये, कु. कंचन प्रजापति 1100 रूपये, कु. भावना प्रजापति 1100 रूपये, कु. पूनम कुशवाह 1100, कु. नर्मदा कुशवाह 1100, कु. रेणू प्रजापति 2100, कु. सोनम प्रजापति 2100 रूपये, कु. भावना कुशवाह 2100 रूपये, श्री रामलाल कुशवाह 2100 रूपये, श्री महेन्द्र सिंह कुशवाह 2100 रूपये, श्री गौस मोहम्मद 2100 रूपये, कु. हेमा कुशवाह 2100 रूपये, कु. मंजू कड़ेरे 2100 रूपये, कु. सपना कुशवाह 2100 रूपये, कु. शारदा कुशवाह 3500, कु. सपना राजपूत 1100 रूपये, कु. पूजा कुशवाह 4000, कु. आरती कुशवाह 2100 रूपये, श्री रामगोपाल 2100 रूपये, श्री देवेन्द्र प्रजापति 5000, कु. निर्मला कुशवाह 2100 रूपये, श्रीमती शांतीदेवी कुशवाह 2100 रूपये, कु. पूनम केरवार 2100 रूपये, कु. बबीता बाथम 2100 रूपये, कु. दर्शना कुशवाह 2100 रूपये, श्री बावू खां 2500 रूपये, श्रीमती सुनीता कुशवाह 2100 रूपये, कु. बेवी कुशवाह 1100, कु. मेघा जाटव 1100, कु. प्रीति कुशवाह 2500 रूपये, श्री रामस्वरूम कुशवाह 2500, श्री रामरतन कुशवाह 2500, कु. तराना कुर्रेशी 1100, श्री लक्ष्मण जाटव 1100, श्री गोविन्द कुशवाह 2100 रूपये, श्रीमती गिरिजा कुशवाह 2100 रूपये,  श्री संन्जू कुमार मेवाती 2100 रूपये, श्री लक्ष्मीनारायण कुशवाह 2100 रूपये, श्रीमती बबली सिंह 2100 रूपये, श्री राजेन्द्र माहौर 2100 रूपये, श्री भजन सिंह 2100 रूपये, श्री सूरज शाक्य 2100 रूपये, श्री राकेश कुमार श्रीवास 2100 रूपये, कु. माधुरी चौरसिया 2500, कु. आरती कुशवाह 5000, श्री कुवेर सिंह गौर 1500, कु. लता जाटव 1500, कु. कल्पना जाटव को 1100 रूपये का स्वेच्छानुदान राशि के चैक वितरित किये गये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: