शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2009

विभिन्न स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

विभिन्न स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये
ग्वालियर दिनांक 28.10.2009- मदाखलत विभाग द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया की क्षेत्र क्रमांक 1 के पास मुक्तियान बेगम द्वारा चाय का ठेला लगाकर अतिक्रमण कर लिया था उसे एस ई यशवंत मेघले के द्वारा हटवाया गया एवं कोटेश्वर कॉलोनी के अंतर्गत महबूब खान की शिकायत पर नाली पर अतिक्रमण कर लिया था उस नाली की निकासी की गई तथा निशानदेही में खुलवाया गया ।
वन्डाघूरा कॉलोनी गिर्राज मंदिर के अवैध बुनियाद कार्य को रूकवाया गया तथा बहोडापुर जेल रोड गरूद्वारा रोड जयेंन्द्रगंज दौलतगंज बाडा कम्पू आदि स्थानो से अस्थायी अतिक्रमण हटवाया गया एवं ठेले वालों को रूटों से हॉकर्स जोन में भेजा गया, और सभी कार्यालय के सामने से फटटे वाले हटवाये गये ।
सांसद महोदया, के बताये गये रूटों से एवं जनसुनवाई शिकायतों के अनुसार ऊंट पुल हाई कोर्ट सिकंदर कम्पू आदि स्थानों से 18 मवेशी पकडवाकर झांसी रोड खिडक दाखिल की गई एवं 10 मवेशी लाल टिपारा गऊशाला भिजवायी गई। कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी के साथ उनका समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

कोई टिप्पणी नहीं: