शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2009

रेडियो पर बच्चों के लिये ''इंगलिश इज फन'' का प्रसारण दोपहर 12 से 12.30 बजे तक

रेडियो पर बच्चों के लिये ''इंगलिश इज फन'' का प्रसारण दोपहर 12 से 12.30 बजे तक

ग्वालियर 22 अक्टूबर 09। स्कूली बच्चों के लिये परस्पर रेडियो संवाद कार्यक्रम इंगलिश इज फन लेविल-क्ष्क्ष् का प्रसारण दोपहर 12 बजे से 12.30 बजे तक ग्वालियर तथा गुना आकाशवाणी केन्द्रों से किया जा रहा है जिसमें रेडियो संवाद के माध्यमसे विभिन्न कक्षाओं के बच्चों को ज्ञानवर्धक जानकारी दी जाती है।

      अपर संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा इस संबंध में समस्त जिला अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिये हैं कि इस कार्यक्रम की जानकारी समस्त स्कूलों में दी जावे ताकि बच्चे इसे देख सकें व इस कार्यक्रम में भाग ले सकें। आकाशवाणी ग्वालियर के 1386 किलो हर्टज पर यह कार्यक्रम दोपहर 12 से 12.30 बजे तक तथा गुना केन्द्र से 102.3 मेगाहर्टज पर इसी समय 18 अगस्त 2008 से प्रसारित किया जा रहा है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: