महानगर में अवैध नल कनेक्शनों को वैध करने के क्रम में आज 326 नल कनेक्शनों को वैधता प्रदान की
ग्वालियर दिनांक 30.10.2009- निगम परिषद के ठहराव के परिपालन में लश्कर पश्चिम, मुरार एवं उपनगर ग्वालियर में अवैद्य नल कनेक्शनों को वैद्यता प्रदान करने हेतु एक विशेष अभियान वर्तमान में चलाया जा रहा है यह अभियान निरन्तर 30 अक्टूबर तक चलाया जावेगा। इस अभियान के अन्तर्गत अवैद्य नल कनेक्शनों को निशुल्क वैद्य करने की कार्यवाही स्थल पर ही की जावेगी । इसी क्रम में आज सम्पूर्ण महानगर में अभियान चलाकर 326 अवैद्य नल कनेक्शनों को स्वीकृति प्रदान कर वैद्यता प्रदान की गई ।
उपनगर ग्वालियर के अन्तर्गत अभियान चलाकर वार्ड क्र. 8, 9, 10, 12, 14, 15, 16, 18, 30, 31 में कुल 132 नल कनेक्शनों को वैद्य किया गया। उपखण्ड मुरार द्वारा अवैध नलों को वैद्य करने हेतु जो अभियान चलाया जा रहा है उसके तहत आज 326 नलों को वैद्य करने की कार्यवाही की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें