शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2009

महानगर में विशेष सफाई अभियान युद्व स्तर पर जारी

महानगर में विशेष सफाई अभियान युद्व स्तर पर जारी
ग्वालियर दिनांक 29.10.2009- क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 2 के अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 5, 6 एवं 10 के क्षेत्रान्तर्गत कोटेश्वर मेंन रोड, छोटा बाजार, सार्वजनिक धर्मशाला, मदनकुई से मछली मण्डी रोड, सागरताल रोड, फोर्ट रोड पुल से किलागेट चौराहा, सर्राफा बाजार, बाबा कपूर दरगाह हथियापौर से सागरताल आदि में झाडू लगवाई गई तथा नालियों की सफाई की गई तथा सीवर सफाई का कार्य कराया गया।
इसी प्रकार क्षेत्रीय कार्यालय क्रत्र. 3 के अन्तर्गत वार्ड क्र. 7, 8, 9 एवं 12 के क्षेत्रान्तर्गत शमशान रोड, लाईन न-4, काशीनरेश की गली, कालीमाता मेन रोड तक झाडू सफाई एवं सीवर सफाई का कार्य दुर्गापुरी में कराया गया। इसी क्रम को दोहराते हुये क्षेत्रीय कार्यालय 4 के अन्तर्गत आने वाले वार्डो 11, 13 एवं 15 के क्षेत्रों गोसपुरा न-1, बीमा गली, कुटियाना मोहल्ला, हरियाईघाट, हरिजन बस्ती, सब्जीमण्डी, हजीरा, खटीक मोहल्ला, खिडकी मोहल्ला, नानक का बाडा, गंज, धन्नामल का बगीचा, कोटावाला मोहल्ला, लोहामण्डी रोड, फोर्ट रोड, हजीरा चौराहा, बघेल मोहल्ला, गोसपुरा न-2, तानसेन नगर, मानमंदिर, प्रसाग नर्सिंग होम एवं सीवर सफाई का कार्य तानसेन नगर, अर्पण मैरिज हाउस से जिम वाली पार्क तक, लक्ष्मण टी.आई. वाली लाईन, चूडी मार्केट इसी प्रकार क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 5 के अन्तर्गत आने वाले वार्ड 14, 16, 17 एवं 20 के क्षेत्रान्तर्गत हजरत की कोठी, लोहामण्डी मेंन रोड, श्याम मन्दिर, नेहरू नगर, पाताली हनुमान रोड, चमडा मील, इण्डस्ट्रीयल एरिया, तिकोनिया पार्क कॉलोनी, कॉचमील बडा गेट में झाडू सफाई एवं सीवर
सफाई का कार्य लोहामण्डी, ख्वाजा नगर, प्रगति नगर, नेहरू नगर, आनन्द नगर, बडा कॉचमील, बागडिया पटटर आदि क्षेत्रों में किया गया।
इसी प्रकार क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 6 के अन्तर्गत आने वाले वार्ड 19, 20 एवं 21 के क्षेत्रान्तर्गत गॉधी रोड, सिटी सेन्टर आदि में सफाई अभियान चलाया गया तथा क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 7 के अन्तर्गत आने वाले वार्ड 22, 23 एवं 24 के क्षेत्रों न्यू नेहरू कॉलोनी, बस्ती गोदाम, अशोक कॉलोनी, मृगनयनी गार्डन रोड एवं सीवर सफाई का कार्य न्यू नेहरू कॉलोनी, श्री नगर कॉलोनी, रजनी गंधा बगिया आदि स्थानों में कराया गया। इसी प्रकार क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 8 के वार्ड 25 एवं 26 के क्षेत्रों सी.पी. कॉलोनी मुरार, पिन्टो पार्क मेंन रोड, आदित्य नगर, गरम सडक आदि स्थानों पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इसी प्रकार क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 10 के अन्तर्गत वार्ड क्र. 30 एवं 31 के क्षेत्रान्तर्गत अशोक कॉलोनी, विहार कॉलोनी, भार्गव गली, शिन्दे की छावनी मुख्यमार्ग, लक्ष्मीगबाई कॉलोनी, एवं सीवर सफाई का कार्य न्यू साकेत नगर, रेल्वे कॉलोनी, खेडापति कॉलोनी आदि स्थानों पर किया गया।
इसी क्रम में क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 13 के अन्तर्गत वार्ड क्र. 2, 3, 32 एवं 36 के क्षेत्र शब्दप्रताप आश्रम से उरवाई गेट तक, मानसिक चिकित्सालय से जेल रोड तक, शिन्दे की छावनी मेन रोड, खल्लासीपुरा, शिन्दे की छावनी से भारत टॉकीज रोड एवं सीवर सफाई का कार्य पारदी मोहल्ला, प्याऊ वाली गली, विनय नगर नम्बर-2, हीराभूमियॉ के मंदिर के पास आदि स्थानों पर पर किया गया । इसी प्रकार क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 14 के वार्ड क्र. 35, 43 एवं 44 के क्षेत्र ब्रिज विहार कॉलोनी, दाना ओली, मोर बाजार मेंन रोड, सर्राफा बाजार मेंन रोड तथा सीवर सफाई का कार्य दही मण्डी पंजाब डेयरी के पास, फौजदारों का बाडा, मैनावाली गली, भाडों का मोहल्ला आदि स्थानों पर किया गया। क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 16 के अन्तर्गत आने वाले वार्ड वार्ड में 46, 48 एवं 49 के अन्तर्गत आने वालें क्षेत्रों में रामदास रोड लक्ष्मीगंज, जाटव मोहल्ला, कमानीपुल, गिर्राज कॉलोनी, गंगाबाई की गली, राजा गैस गोदाम, बंजारशाह का नाला एवं सीवर सफाई का कार्य सात भाई की गोठ, कुम्हार मोहल्ला, ए-68 समाधिया कॉलोनी, मेहन्दी वाली गली, भौईपुरा, गुप्तेश्वर तराई, ए.बी. रोड आदि स्थानों पर किया गया। इसी प्रकार क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 17 के वार्ड 47, 50 एवं 51 के क्षेत्रानतर्गत नहर पटटल टकसाल रोड, नागदेवता रोड, छत्रीमण्डी, सब्जीमण्डी, जनकगंज थाने के पीछे, दर्जी ओली, गोरखी, नजरबाग मार्केट आदि स्थानों पर कराया गया। क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 18 के अन्तर्गत वार्ड क्र. 52, 55 एवं 58 के क्षेत्रान्तर्गत ईदगाह के सामने, किरार कॉलोनी, आपागंज, लक्क्डखाना रोड तथा सीवर सफाई का कार्य माननीय सभापति महोदय के यहॉ आपागंज रोड आदि स्थानों पर किया गया। क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 20 के वार्ड 42 एवं 57 के क्षेत्रों जिन्सी नाला रोड, एवं दौलतगंज एवं सीवर सफाई का कार्य जाटवों वाली गली, हनुमान नगर आदि स्थानों पर किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: