बुधवार, 28 अक्टूबर 2009

सामाजिक सुरक्षा पेंशन/वृद्वावस्था पेंशन हितग्राहियों का सत्यापन कराया जावेगा

सामाजिक सुरक्षा पेंशन/वृद्वावस्था पेंशन हितग्राहियों का सत्यापन कराया जावेगा
ग्वालियर दिनांक 27.10.2009- जनकल्याण अधिकारी नगर पालिक निगम ग्वालियर दी गई जानकारी के अनुसार वर्ष 2008-09 में स्वीकृत किये गये सामाजिक सुरक्षा पेंशन/वृद्वावस्था पेंशन के हितग्राहियों को माह अगस्त 2008 की पेंशन राशि का भुगतान किया गया था। उसके पश्चात जांच कार्य प्रारंभ कराया गया जांच में 531 हितग्राही अपात्र पाये गये इनकी पेंशन राशि रोक दी गई हैं । 1262 हितग्राही पात्र पाये गये है। इनकी पेंशन राशि माह सितम्बर से दिसम्बर 2008 तक की भुगतान हेतु भेजी जा चुकी है। आगामी जांच मे 389 हितग्राही अपात्र पाये गये इनकी पेंशन राशि रोक दी गई हैं । 350 हितग्राही पात्र पाये गये है। इनकी पेंशन राशि माह सितम्बर से दिसम्बर 2008 तक की भुगतान हेतु भेजी जा रही है। अभी 4360 हितग्राहियों की जांच का कार्य शेष है। इस संबंध में सर्व संबंधित हितग्राहियों से अपील की जाती हैकि वे जनकल्याण विभाग एवं संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय पर संपर्क स्थापित कर अपना जांच कार्य पूर्ण कराये ताकि नियमानुसार पेंशन राशि का भुगतान किया जा सकें।

कोई टिप्पणी नहीं: