मंगलवार, 27 अक्टूबर 2009

जाधव कॉलोनी बहोडापुर पर 11 लाख की लागत से सडक निर्माण का भूमि पूजन सम्पन्न

जाधव कॉलोनी बहोडापुर पर 11 लाख की लागत से सडक निर्माण का भूमि पूजन सम्पन्न

आज प्रात: जाधव कॉलोनी पहुंचे तथा कॉलोनी के वरिष्ठ नागरिको के साथ 11 लाख रूपये की लागत से बनने वाली सडक का भूमि पूजन किया। महापौर ने इस अवसर पर कहां की उन्होंने चार महा पूर्व कॉलोनी वासियों से कॉलोनी के विकास के लिये जो वादे किये थे। उनमें से अंतिम वादा आज पुरा करने आये ज्ञातवयो की 5 सितम्बर 2009 को महापौर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा स्थानीय नागरिको की शिकायातो पर जाधव कॉलोनी मे ंरोड निर्माण तथा सीवर निर्माण के कार्य में घटिया निर्माण कार्य पर इंजीनियरों की खिचाई की तथा कॉलोनी के बहुमुखी के विकास के लिये कॉलोनी के प्रवेश द्वारो पर निकल वाले नाले को पाटने पुरानी घटिया सीवर लाईन को बदल कर नई सीवर लाईन डालने के निर्देश दिये थे। निर्देश क्रम में महापौर द्वारा दो बार कालोनी का आकास्मिक तौर निरीक्षण भी किया गया तथा सीवर नाली
निर्माण इत्यादी कार्याै का निरीक्षण भी किया।
महापौर के जनभागीदारी के अनुरोध पर स्थानीय नागरिको द्वारा आसवासन दिया गया की नगर निगम द्वारा सडक निर्माण करवाने के बाद जनभागीदारी समिति द्वारा सडक के दोनो ओर सीमेण्ट की टायले लगाये जाने का आसवासन दिया। महापौर द्वारा कॉलोनी में नगर निगम की ओर से 11 लाख की लागत से सडक निर्माण का आज भूमि पूजन किया इस सडक के निर्माण के पूर्व यह सभी क्षेत्रों में सीवर लाईन तथा पानी की लाईन डाले जाने का कार्य पूर्ण किया जा चुका है स्थानीय नागरिक श्री सुरेन्द्र सरीन, अजीत सिंह मरवा, कस्तुरी लाल बाजाज, रोशनलाल गुप्ता तथा लक्ष्मण सिंह गुर्जर ने महापौर द्वारा कराये द्वारा विकास कार्यो की प्रशंसा करते हुये महापौर का धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर नगर निगम के कार्यपालन यंत्री प्रेम पचौरी उपायुक्त एवं जनसम्पर्क अधिकारी डॉ प्रदीप श्रीवास्तव सहायक यंत्री कीर्ति वर्धन मिश्रा उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: