बुधवार, 28 अक्टूबर 2009

आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिये आवेदन आमंत्रित

आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिये आवेदन आमंत्रित

ग्वालियर 27 अक्टूबर 09। सामाजिक न्याय विभाग द्वारा मानसिक रूप से अविकसित बालक-बालिकाओं के लिये नवीन आवासीय विद्यालय की स्थापना बी-36 कैलाश नगर न्यू हाईकोर्ट के आगे ग्वालियर में की गई है। इस आवासीय विद्यालय में बालक-बालिकाओं के प्रवेश हेतु शर्तों के अधीन आवेदन पत्र प्रस्तुत किये जा सकते हैं।

      सामाजिक न्याय विभाग के संयुक्त संचालक से प्राप्त जानकारी के अनुसार बालक बालिकाओं की आयु 6 से 12 वर्ष तक होना चाहिये। इस विद्यालय में बालक-बालिकाओं को प्रवेश देकर 18 वर्ष की उम्र तक रखा जाता है। 18 वर्ष के बाद पालक तथा पालकीय संस्था को आगे पुनर्वास हेतु सौंप दिया जायेगा। बालक-बालिकाओं की बुध्दि लब्धि अंग 35 से 70 तक होना चाहिये। यह परीक्षण मनोचिकित्सक द्वारा प्रमाणित होना चाहिये। बालक-बालिकाओं को कोई संसर्ग जनक रोग न हो तथा मिर्गी से पीड़ित न हो। ग्वालियर शहर (नगर निगम) से बाहर के बालकों जिनके अभिभावकों की मासिक आय तीन हजार रूपये से कम होगी, उन्हें नि:शुल्क आवास, भोजन, शिक्षण/ प्रशिक्षण एवं चिकित्सा की सुविधा प्राप्त होगी। छात्रावास में 50 छात्रावासियों की क्षमता उपलब्ध है। ग्वालियर शहर के बालक-बालिकायें दैनिक छात्र के रूप में नि:शुल्क शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।

      यह विद्यालय मानसिक रूप से अविकसित बालक-बालिकाओं के लिये संचालित है न कि मानसिक विक्षिप्त के लिये। इस विद्यालय में पूर्व प्राथमिक से 6 वीं कक्षा तक शिक्षण की सुविधा उपलब्ध है। विद्यालय में सभी जाति धर्म के बालक-बालिकाओं को प्रवेश दिया जायेगा। प्रवेश हेतु आवेदन पत्र 15 नवम्बर 09 तक कार्यालयीन समय प्रात: साढ़े दस बजे से शाम साढ़े चार बजे तक नि:शुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: