बुधवार, 28 अक्टूबर 2009

31 अक्टूबर को राष्ट्रीय संकल्प दिवस मनाया जायेगा

31 अक्टूबर को राष्ट्रीय संकल्प दिवस मनाया जायेगा

ग्वालियर 27 अक्टूबर 09। प्रतिवर्ष की भांति 31 अक्टूबर 09 को स्व. श्रीमती इंदिरागांधी की पुण्यतिथि को राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में मनाया जावेगा। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देशों के मुताबिक संकल्प दिवस के अवसर पर स्थानीय प्रशासन द्वारा रेलियों का आयोजन राष्ट्रीय भावना और देश भक्ति के गीतों का गायन, गणमान्य व्यक्तियों के भाषण तथा व्याख्यान आदि का आयोजन किया जायेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: