सोमवार, 26 अक्टूबर 2009

विभिन्न स्थानों से अतिक्रमण हटाया गया तथा बैनर हटाये गये

विभिन्न स्थानों से अतिक्रमण हटाया गया तथा बैनर हटाये गये

ग्वालियर दिनांक 24.10.2009- मदाखलत दस्ते द्वारा आज फूलबाग, खेडापति रोड, रवि नगर, सेवानगर, लोहामण्डी, किलागेट से हजीरा चौराहा, जे.सी. मिल रोड, गोला का मन्दिर, दुग्ध डेयरी रोड, 7 न. चौराहा आदि क्षेत्रों से अस्थाई अतिक्रमणों को हटाया गया तथा ठेले वालों को हॉकर्स जॉन भिजवाया गया एवं उनका सामान भी जप्त किया गया । उक्त रूटों के चौराहे से कपडे के बैनर एवं विद्युत पोलों से उनमें लगे हुये कियोस्क को निकलवाया गया। इसी प्रकार क्षेत्र क्र. 11 के अन्तर्गत फूलबाग के बाहर सॉई पान भण्डार द्वारा बिना अनुमति के अवैद्य रूप से ठेला लगाकर जो अतिक्रमण कर लिया गया था उसे हटवाया गया तथा उसका सामान भी जप्त किया गया । इसी प्रकार कम्पू, रॉक्सी पुल, अचलेश्वर रोड, बाडा, सराफा, श्याम मन्दिर, छप्पर वाला पुल, शिन्दे की छावनी आदि क्षेत्रों से 14 अवारा मवेशियों को पकडा गया तथा झॉसी खिडक में दाखिल कराई गई।

       कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी के साथ समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: