बुधवार, 28 अक्टूबर 2009

महानगर में विशेष सफाई अभियान युद्व स्तर पर जारी

महानगर में विशेष सफाई अभियान युद्व स्तर पर जारी
ग्वालियर दिनांक 27.10.2009- सफाई अभियान के दौरान क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 2 के अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 5, 6 एवं 10 के क्षेत्रान्तर्गत कोटेश्वर कॉलोनी, मेन रोड, घासमण्डी, मछली मण्डी, चौक बाजार, कोर्ट रोड, लखेरा गली, कॉलोनीपुरा, पाटपुरा आदि में झाडू लगवाई गई तथा नालियों की सफाई की गई तथा सीवर सफाई का कार्य सोडा कुॅआ, जगनापुरा, लखेरा गली, बाबा कपूर आदि स्थानों पर विशेष सफाई कार्य कराया गया।
इसी प्रकार क्षेत्रीय कार्यालय क्रत्र. 3 के अन्तर्गत वार्ड क्र. 7, 8, 9 एवं 12 के क्षेत्रान्तर्गत शमशान भूमि यादव धर्मकॉटा, लाईन न. 4, रंगयाना मोहल्ला, गोसपुरा न. 1 लाइन न. 12, 13 एवं 14 में सफाई का कार्य कराया गया तथा सीवर सफाई दुर्गापुरी बस्ती में की गई। इसी क्रम को दोहराते हुये क्षेत्रीय कार्यालय 4 के अन्तर्गत आने वाले वार्डो 11, 13 एवं 15 के क्षेत्रों गोसपुरा न. 1, पुरानी पुलिस चौकी, बीमा गली, हरिजन बस्ती, खिडकी मोहल्ला, कोटा वाला मोहल्ला, लोहामण्डी, रेती फाटक, तानसेन नगर, गोसपुरा न. 2, बघेल मोहल्ला, चूडी मार्केट में दलेल लगाकर नाली व झाडू की सफाई का कार्य कराया गया तथा सीवर सफाई का कार्य बीमा गली, रेती फाटक, लल्लू पवैया गली, तानसने नगर आदि में कराई गई
इसी प्रकार क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 6 के अन्तर्गत आने वाले वार्ड 19, 20 एवं 21 के क्षेत्रान्तर्गत सिटी सेन्टर साईड नम्बर 1, कैलाश विहार, तुलसी विहार, अनुपम नगर, एक्सटेन्शन आदि में सफाई अभियान चलाया गया तथा क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 7 के अन्तर्गत आने वाले वार्ड 22, 23 एवं 24 के क्षेत्रों मधुवन कॉलोनी, श्री नगर कॉलोनी, सीताराम कॉलोनी, एवं सीवर सफाई का कार्य मयूर माकर्ेैट, राठौर संतर, कृष्णा कॉलोनी, आदि स्थानों में कराया गया। इसी प्रकार क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 9 में के अन्तर्गत आने वाले वार्ड 27, 28 एवं 29 के आने वाले क्षेत्रों काशीपुरा, हनुमान संतर, बूचडखाना, पृथ्वीराज मार्ग, तांगा अडडा, गंज, प्रताप नारायण की कोठी, गेरू वाला बंगला, मीरा नगर एवं सीवर सफाई का कार्य आर्य नगर, सम्भाजी बिला, गेरूवाला बंगला माननीय पार्षद पवैया वाली गली आदि स्थानों पर कराया गया । क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 10 के अन्तर्गत आने वाले वार्ड क्र. 30 एवं 31 में श्रीकृष्ण धर्मशाला बस्ती, खेडापति कॉलोनी व मुख्य मार्ग आदि में साफ सफाई अभियान तथा सीवर सफाई का कार्य रेल्वे कॉलोनी, पडाव वाली गली, चुन्नी का
पुरा, न्यू प्रेम नगर, कॉलोनी आदि स्थानों पर किया गया। क्षेत्रीय कार्यालय 11 के अन्तर्गत आने वाले वार्ड 38, 39, 40 के क्षेत्र साइंस कॉलेज तिराहे से नाका चन्द्रवदनी चौराहे तक, हरिशंकरपुरम, हैलीपेड कॉलोनी, पुरबियों का मोहल्ला, नहरवाली माता मंदिर के पास एवं सीवर सफाई का कार्य एम.एल.बी. वाली गली, अलंकार होटल के आसपास, मुन्नीवाली, गली, अष्ठाना गली, ललितपुर कॉलोनी, पुलिस कॉलोनी आदि क्षेत्रों में किया गया। क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 13 के अन्तर्गत वार्ड क्र. 2, 3, 32 एवं 36 के क्षेत्र पंचशील नगर, शब्दप्रताप आश्रम, उरवाई गेट, घोसीपुरा गली न-1, रामदास घाटी, कमल सिंह का बाग, लक्ष्मी होटल में सफाई कार्य तथा सीवर सफाई का कार्य विनय नगर सेक्टर नम्बर-2, पागलखाना तिराहा, आदि स्थानों पर पर किया गया । क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 15 के वार्ड 33, 34, 35 के क्षेत्रान्तर्गत चॉद खॉ के पुल से सिकरवारी मोहल्ला, नहर पटटर, बकरामण्डी, कबीर आश्रम की गली तथा सीवर सफाई का कार्य संजय नगर, गुरूदयाल मकान के पास, काली माता मंदिर के पास, जाग्रति नगर आदि स्थानों पर किया गया। क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 16 के
अन्तर्गत आने वाले वार्ड में 46, 48 एवं 49 के अन्तर्गत आने वालें क्षेत्रों में केशव उद्यान समाधिया कॉलोनी, मेन रोड, गणेश मंदिर, छोटा झरना, भूमियॉ मंदिर, बिजलीघर रोड, बंजारेशाह के नाले के पास साफ सफाई का कार्य तथा सीवर सफाई का कार्य बी अग्निहोत्री वाली रोड, डी ब्लॉक, सीवर सफाई का कार्य कराया गया तथा क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 17 के वार्ड 47, 50 एवं 51 के क्षेत्रानतर्गत बाडा, दर्जी ओली, मामा का बाजार, हेमू कॉलोनी, गॉघी मार्केट खासगी बाजार, नहर पटटर आदि स्थानों पर सफाई का कार्य कराया गया। इसी प्रकार क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 18 के वार्ड 52, 55 एवं 58 के क्षेत्रान्तर्गत रॉक्सी पुल से लक्कडखाना, ईदगाह, ए.एस.एफ. ग्राउण्ड से कस्तूरबा रोड, आपागंज, गुर्जर पायगा बडवाला चौक आदि स्थानों पर सफाई का कार्य कराया गया।
इसी प्रकार क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 19 के अन्तर्गत आने वाले वार्ड क्र. 53, 54, 56 एवं 60 के क्षेत्रान्तर्गत सैनिक कॉलोनी मेंन रोड, एकतापुरी कॉलोनी से कलारी तक व मेनं रोड, राधिका विहार, पानपत्ते की गोठ, खजॉची बाबा रोड, तथा सीवर सफाई का कार्य आमखो, अवाडपुरा में किया गया। इसी प्रकार क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 20 के अन्तर्गत वार्ड 42 एवं 57 के अन्तर्गत खुर्जेवाला मोहल्ला, फालका बाजार, निम्बालकर की गोठ, भापकर की गोठ राजाबक्षर की गोठ जगताप की गोठ जगनभैया की गोठ में व गलियों में साफ सफाई का कार्य कराया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: