मंगलवार, 27 अक्टूबर 2009

महानगर में विशेष सफाई अभियान युद्व स्तर पर जारी

महानगर में विशेष सफाई अभियान युद्व स्तर पर जारी

ग्वालियर दिनांक 26.10.2009- क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 1 के अन्तर्गत 1 एवं 4 वार्ड में क्षेत्र आनन्द नगर ब्लॉक-1, एकता कॉलोनी, बदनापुरा, रेशमपुरा, शील नगर, जाटव मोहल्ला में नालियॉ सफाई का कार्य एवं सीवर सफाई का कार्य मेवती मोहल्ला तथा कैलाश नगर में कराया गया । इसी प्रकार क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 2 के अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 5, 6 एवं 10 के क्षेत्रान्तर्गत घासमण्डी चौराहा, सुभाष पार्क, छोटा बाजार, बाबा कपूर रोड, सार्वजनिक धर्मशाला, मंग्लेश्वर रोड, जहॉगीर कटरा, रघुनाथ का बाडा, राजामण्डी, चौक बाजार, फोर्ट रोड, सुनार गली, पुलिस चौकी, कोटेश्वर कॉलोनी, पहाडी बस्ती, गोलन्दास मोहल्ला, खारा कुॅआ, मददी का बाजार आदि में झाडू लगवाई गई तथा नालियों की सफाई की गई तथा सीवर सफाई का कार्य हरिजन बस्ती, लघेडी, राजामण्डी, बाबा कपूर, मैदाई मोहल्ला, चौबे की धर्मशाला के पास की गई।

इसी प्रकार क्षेत्रीय कार्यालय क्रत्र. 3 के अन्तर्गत वार्ड क्र. 7, 8, 9 एवं 12 के क्षेत्रान्तर्गत    काशी नरेश की गली, हजीरा चौराहा से जे.सी. मिल तक, खरगेश्वर रोड, शर्मा फार्म रोड, गदाईपुरा, रंगयाना मोहल्ला तथा सुभाषनगर में सफाई का कार्य कराया गया तथा सीवर सफाई दुर्गापुरी बस्ती में की गई। इसी क्रम को दोहराते हुये क्षेत्रीय कार्यालय 4 के अन्तर्गत आने वाले वार्डो 11, 13 एवं 15 के क्षेत्रों गोसपुरा न. 1, बीमा गली, पच्चीपाडा, घोसीपुरा, कोटा वाला मोहल्ला, बघेल मोहल्ला, तानसेन नगर, ठाकुर मोहल्ला में दलेल लगाकर नाली व झाडू की सफाई का कार्य कराया गया तथा विभाग द्वारा अतिरिक्त श्रमिक लगाकर सीवर चेम्बरों की सील्ट निकलवाकर सफाई कराई गई।

इसी प्रकार क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 5 के अन्तर्गत आने वाले वार्ड 14, 16, 17 एवं 18 के क्षेत्रान्तर्गत नूरगंज पुलिया से हजरत की कोठी, पानी की टंकी, रमटापुरा, लाईन न. 1, श्याम बाबा मन्दिर, आनन्द नगर, कॉलोनी न. 1, तुलसी कॉलोनी, ख्वाजा नगर, नेहरू नगर, श्याम मंदिर, काली माता मन्दिर, आरामील, पुरानी रेशम मील, जे.सी. मिल रोड पर सफाई अभियान चलाया गया तथा सीवर सफाई का कार्य लोहामण्डी आनन्द नगर, इण्डस्ट्रीज रोड, पाताली हनुमान तथा नेहरू नगर में कराया गया। क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 6 के अन्तर्गत वार्ड क्र. 19, 20 एवं 21 के क्षेत्रान्तर्गत सिटी सेन्टर साईड नम्बर-1, 2, कैलाश विहार, महेश नगर, अर्जुन नगर, बलवंन्त नगर में तथा क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 7 के अन्तर्गत आने वाले वार्ड 22, 23 एवं 24 के क्षेत्रों सनसिटी गेट से एम.आई.टी.एस. कैम्पस तक, मोहन नगर, न्यू जीवाजी नगर, सुरेश नगर, तथा सीवर सफाई का कार्य बैंक कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी, शास्त्री कॉलेज, गौतम नगर, तथा मुरार रोड पर किया गया। क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 8 के वार्ड 25 एवं 26 के क्षेत्रों दुर्गा कॉलोनी, मुरार रोड, डी.डी. नगर, पिन्टो पार्क, जडेरूआ गॉव तथा जाटव धर्मशाला आदि। इसी प्रकार क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 9 में के अन्तर्गत आने वाले वार्ड 27, 28 एवं 29 के आने वाले क्षेत्रों जमुना दाई मोहल्ला, हरिजन बस्ती, खटीक मोहल्ला, हनुमान कॉलोनी, गोगादेव पार्क, गरम सडक, दीन मोहम्मद का बाडा, कम्पनी बाग रोड, सदर बाजार, बजाजखाना, खुला संतर, सौदागर संतर एवं सीवर सफाई का कार्य शिवा कॉन्वेन्ट स्कूल, गुरूद्वारा संतर, अकबगंज, नगर निगम कॉलोनी, त्यागी नगर, घासमण्डी, सुदामापुरी, सब्जीमण्डी में सीवर सफाई का कार्य किया गया।

क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 10 के अन्तर्गत आने वाले वार्ड क्र. 30 एवं 31 में लक्ष्मणपुरा, चमडामिल, तानसेन नगर, गॉधी रोड, पडाव चुन्नी का पुरा, रेल्वे कॉलोनी, अशोक कॉलोनी, गॉधी नगर, कुशल नगर में साफ सफाई अभियान चलाया गया। क्षेत्रीय कार्यालय 11 के अन्तर्गत आने वाले वार्ड 38, 39, 40 के क्षेत्र बसंत विहार मेंन रोड, मदाखलत रोड, चेतकपुरी गली, गली नम्बर- 3, 4 नहर वाली माता मंदिर, अचलेश्वर मंदिर, कालीमाता मंदिर, विजय नगर आमखो, भास्कर कॉलोनी, जाटव मोहल्ला, कोली कॉलोनी एवं सीवर सफाई का कार्य चेतकपुरी तथा हरिशंकरपुरम में किया गया। क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 12 के अन्तर्गत वार्ड क्र. 37, 41, 59 के क्षेत्र रानीपुरा नाले के किनारे, जिन्सी नाला न. 1-3, रोशनीघर, खटीक मोहल्ला, तेली की बजरिया, भाऊ का बाजार, तेल बाजार दाल बाजार एवं सीवर सफाई का कार्य ओफो की बगिया, सरस्वती संघ, हरि सिंह की बस्ती, तेली की बजरिया, निम्बालकर की गोठ में किया गया । क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 14 के अन्तर्गत वार्ड 35, 43 एवं 44 के क्षेत्रान्तर्गत फालके का बाडा, कॉन्वेन्ट स्कूल से रामकुई अखाडे में साफ सफाई तथा सीवर सफाई का कार्य डलिया वाला मोहल्ला, शिवराम कोले का बाडा में किया गया। क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 15 के वार्ड 33, 34, 35 के क्षेत्रान्तर्गत श्रीकृष्ण मंदिर, बकरा मण्डी, जलाल खॉ की गोठ, रामकुई, संजय नगर, न्यू जाग्रति नगर, बैंक कॉलोनी, बावन पायगा, कृषि धर्मकॉटै से संजय नगर स्कूल तक झाडू सफाई का कार्य तथा सीवर सफाई का कार्य उदाजी की पायगा में किया गया। क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 16 के अन्तर्गत आने वाले वार्ड में 46, 48 एवं 49 के अन्तर्गत आने वालें क्षेत्रों में राजा गैस गोदाम से गणेश मंदिर, ए.बी. रोड, तारागंज रामगंज गली, तिवारी डेयरी ए.बी. रोड से नेहरू पेट्रोल पम्प, छोटा झरना तथा निगम मार्केट आदि में साफ सफाई का कार्य तथा सीवर सफाई का कार्य हरिअन्ना की पागया, श्याम बाल निकेतन, तारागंज, समाधिया कॉलोनी तथा पत्तल वाली गली आदि में सीवर सफाई का कार्य कराया गया।

इसी प्रकार क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 19 के अन्तर्गत आने वाले वार्ड क्र. 53, 54, 56 एवं 60 के क्षेत्रान्तर्गत न्यू पायगा, बालाजी पुरम, कंकाली माता मंदिर की समस्त गलियॉ, मुश्यिाना मोहल्ला, नकटी की पुलिया, गुडी ईश्वर विहार कॉलोनी, मोहन कुशवाह की गली, न्यू श्रीकृष्ण कॉलोनी, बिलगईयों का पुरा व मेंन रोड, लक्कडखाना मेंन रोड, आमखों टंकी वाला रोड व गलियों में साफ सफाई का कार्य कराया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: