महानगर में विशेष सफाई अभियान युद्व स्तर पर जारी
ग्वालियर दिनांक 28.10.2009- कार्यालय क्र. 1 के अन्तर्गत वार्ड 1 व 4 के क्षेत्र जाटवपुरा, बरा गॉव, संतकृपाल आश्रम रोड, बारहबीघा कॉलोनी, कोटेश्वर रोड, में साफ सफाई का कार्य एवं सीवर सफाई का कार्य सदाशिव नगरनगर आदि स्थानों पर कराया गया। इसी प्रकार क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 2 के अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 5, 6 एवं 10 के क्षेत्रान्तर्गत कोटेश्वर घाटी, गौतम वाली गली से गैस गोदाम तक, जहॉगीर कटरा, चौक बाजार, फोर्ट रोड, हलवाट खाना, बाबा कपूर की दरगाह, पुलिस चौकी एवं सीवर सफाई का कार्य मेवाती मोहल्ला, कल्लू साहब की लाईन, राजामण्डी, लखेरा गली, गोविन्दपौर, हथियापौर चौराहा आदि में झाडू लगवाई गई तथा नालियों की सफाई की गई तथा सीवर सफाई का कार्य कराया गया।
इसी प्रकार क्षेत्रीय कार्यालय क्रत्र. 3 के अन्तर्गत वार्ड क्र. 7, 8, 9 एवं 12 के क्षेत्रान्तर्गत हनुमान नगर, राजामण्डी, काशी नरेश की गली, कालीमाता से मेंन रोड गुलम्बर तक में सफाई का कार्य कराया गया तथा। इसी क्रम को दोहराते हुये क्षेत्रीय कार्यालय 4 के अन्तर्गत आने वाले वार्डो 11, 13 एवं 15 के क्षेत्रों कुटियाना मोहल्ला, ठाकुर मोहल्ला, पुरानी पुलिस चौकी, हरिजन बस्ती, जानकीदास की बगिया, रेतीफाटक, खच्चाराम की गली, कोटावाला मोहल्ला, खिडकी मोहल्ला, घोसीपुरा, पच्चीपाडा गंज, तानसेन नगर, गोसपुरा न. 2, बघेल मोहल्ला, खारा कुॅआ, चूडी मार्केट, फोर्ट रोड आदि क्षेत्रो में दलेल लगाकर नाली व झाडू की सफाई का कार्य कराया गया तथा सीवर सफाई का कार्य गॉधी शिशु मंदिर के आसपास, रेतीफाटक, खिडकी मोहल्ला तानसेन नगर आदि स्थानों में कराया गया।
इसी प्रकार क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 6 के अन्तर्गत आने वाले वार्ड 19, 20 एवं 21 के क्षेत्रान्तर्गत उच्च न्यायालय परिसर, न्यायाधीश कॉलोनी, करोलीमाता महलगॉव आदि में सफाई अभियान चलाया गया तथा क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 7 के अन्तर्गत आने वाले वार्ड 22, 23 एवं 24 के क्षेत्रों गोपालपुरा से गॉधी रोड तक, पेट्रोलपम्प तक, गोले का मंदिर चौराहा, सूर्य मंदिर रोड एवं सीवर सफाई का कार्य बैंक कॉलोनी, रणधीर कॉलोनी, गोवर्धन कॉलोनी, आदि स्थानों में कराया गया। इसी प्रकार क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 8 के वार्ड 25 एवं 26 के क्षेत्रों सूरी नगर, सौरभ विहार, पिन्टो पार्क पानी की टंकी, धर्मवीर पेट्रोलपम्प, पीली कोठी तथा क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 9 में के अन्तर्गत आने वाले वार्ड 27, 28 एवं 29 के आने वाले क्षेत्रों सिन्धी कॉलोनी, भगवती कॉलोनी, सुदामापुरी, एम.एच. रोड, सिंहपुर रोड, रामनगर, नर्मदा कॉलोनी, गॉधी रोड, माल रोड, गुरूद्वारा संतर आदि स्थानों पर साफ सफाई का कार्य तथा सीवर सफाई का कार्य शिवहरे कॉलोनी, मीरा नगर, त्यागी नगर, मदन कुशवाह वाली गली आदि स्थानों में कराया गया । क्षेत्रीय कार्यालय 11 के अन्तर्गत आने वाले वार्ड 38, 39, 40 के क्षेत्र फुलबाग मैदान, चेतकपुरी रोड, झॉसी रोड, वीर सावरकर रोड, पारदी मोहल्ला, मस्जिद वाली गली, हॉस्पीटल वाली गली तथा सीवर सफाई का कार्य माधव नगर, श्रीराम कॉलोनी, लभेडपुरा, आदि स्थानों मेेंं किया गया। क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 13 के अन्तर्गत वार्ड क्र. 2, 3, 32 एवं 36 के क्षेत्र पंचशील नगर, कुशवाह मोहल्ला, घोसीपुरा रोड, विनय नगर-1, रामदास घाटी रोड, कमल सिंह का बाग, अलिजाबाग, लक्ष्मी होटल एवं सीवर सफाई का कार्य विनय नगर सेक्टर न-2, पागलखाना तिराहा, भारत टॉकीज रोड, आदि स्थानों पर पर किया गया । क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 15 के वार्ड 33, 34, 35 के क्षेत्रान्तर्गत स्लॉटर हाउस, बकरामण्डी, पी.एच.ई., आफीस वाली गली, उदाजी की पायगा, ए.बी. रोड, कटी घाटी पुलिया तक, पुलिस चौकी से हनुमान तिराहे क्षेत्रों में साफ सफाई तथा सीवर सफाई का कार्य तिघरा रोड, माधव नगर, संजय नगर, न्यू जाग्रति नगर, सत्यनारायण की टेकरी तक आदि स्थानों पर किया गया। क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 16 के अन्तर्गत आने वाले वार्ड में 46, 48 एवं 49 के अन्तर्गत आने वालें क्षेत्रों में पाटनकर का बाडा, हरिजन बस्ती गोल पहाडिया, शनिदेव मंदिर, तारागंज से नयापुरा अन्दर प्रायवेट वस्ती तक, सिकरवार वर्कशॉप ए.बी. रोड, ए-ब्लॉक, समाधिया कॉलोनी आदि स्थानों पर विशेष सफाई कार्य कराया गया इसी प्रकार क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 17 के वार्ड 47, 50 एवं 51 के क्षेत्रानतर्गत गॉधी बाजार, नारंगी बाई का मंदिर, मामा का बाजार, आदि स्थानों पर विशेष सफाई कार्य कराया गया।
न्याय बंधु के लीगल एड क्लिनिक का प्रभारी आशीष मित्तल को नियुक्त किया गया
-
मुरैना 22 अक्टूबर 2022 । न्याय विभाग भारत सरकार के लिये अधिकृत व कार्यरत
न्याय बंधु एडवोकेट नरेन्द्र सिंह तोमर ने अपना लीगल एड क्लिनिक , स्थानीय
गोपीनाथ की...
2 वर्ष पहले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें