मदाखलत दस्ते द्वारा स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये
ग्वालियर दिनांक 21.10.2009- निगमायुक्त के निर्देशानुसार मदाखलत दस्ते द्वारा आज टी.एल क्र. 2692 के अनुसार फूलबाग के सामने नवनिर्मित दीनदयाल मौल के बाहर के हिस्से के पीछे प्रात: के समय गाड़ियों की सफाई धुलाई की जाती है। जिससे पानी सडक पर फैलकर गडडों में भर जाता है। राहगीरों के निकलते समय छीटों से कपडे ख़राब होते थे। गाड़ी धुलाई मालिक को पानी न फैलाने की सख्त हिदायत दी गई, एवं सामान जप्त कर लाया गया ।
क्षेत्राधिकारी क्षे. क्र. 5 के पत्रानुसार हजीरा इन्टक कार्यालय मैदान के अंदर कबाडियों द्वारा अतिक्रमण कर लिया था। जिसे हटवाया गया एवं कांटा जप्त कर लाया गया ।
स्टेशन,बजरिया बस स्टेण्ड , तानसेन रोड, किला गेट, हजीरा, सांई बाबा रोड फूलबाग आदि क्षेत्रों से तथा भवन अधिकारी क्षेत्र क्र. 7 के पत्रानुसार अंतर्राज्जीय बस स्टेण्ड के बाहर स्थित नीम के पेड के नीचे यादव टी स्थल के द्वारा त्रिपाल काउण्टर लगाकर अतिक्रमण किया गया था , उसे हटवाया गया एवं ए.जी ऑफिस रोड, अचलेश्वर रोड, मांडरे की माता रोड, के.आर.जी चौराहा, कम्पू रोड, पर खडे ठेलो वालो को हॉकर्स जोन भिजवाया गया। बाडा, दौलतगंज , राम मंदिर , फूलबाग, से अस्थाई अतिक्रमण हटवाए एवं उक्त रूटों के गुलम्बरों से कपडे के बैनर एवं विघुत पोलों से कियोक्स निकलवाए गये।
लोहिया बाजार में थोराट पैलेस के पास स्टेट बैक ऑफ इण्डिया द्वारा फूटवाथ पर जनरेटर रख लिया था शिकायत के आधार पर जनरेटर को हटाने के निर्देश दिये गये।
माननीय सांसद महोदया के आदेशानुसार बताए गये लश्कर मुरार के पांच रूटों से 25 आवारा मवेशी झांसी रोड खिडक में बंद करवाए गये एवं 12 जानवर लाल टिपारा गऊशाला झांसी रोड खिडक से भिजवाए गये।
कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी अपने समस्त स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।
न्याय बंधु के लीगल एड क्लिनिक का प्रभारी आशीष मित्तल को नियुक्त किया गया
-
मुरैना 22 अक्टूबर 2022 । न्याय विभाग भारत सरकार के लिये अधिकृत व कार्यरत
न्याय बंधु एडवोकेट नरेन्द्र सिंह तोमर ने अपना लीगल एड क्लिनिक , स्थानीय
गोपीनाथ की...
2 वर्ष पहले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें