शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2009

क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 9 में विशेष सफाई अभियान चलाया गया

क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 9 में विशेष सफाई अभियान चलाया गया
ग्वालियर दिनांक 21.10.2009-उपनगरीय कार्याल्य मुरार अंतर्गत क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 9 एवं 6 में आज आज विशेष सफाई अभियान चलाया गया जिसके तहत विभिन्न मोहल्लो में सफाई का कार्य कराया गया। क्षेत्रीय कार्यालय 9 में वार्ड क्रमांक 27 एवं 28 में भागवती कॉलोनी, आर्य नगर रोड,नदी संतर, किचकू वाला बंगला, झांसी लूप रोड, गली नं. 1 ,2,3 आदि मोहल्लो में नाली, झाडू, ढेरी, एवं जगह जगह बने कचडा मिटटी के कई पत्थर के टीलों को खुदवाकर भरवाया गया।
सार्वजनिक शौचालयों, मूत्रालयों की भी सफाई धुलाई कराकर फिनायल डलवाई गई चूना डलवाया गया एवं स्प्रे मशीन से कीट नाशक दवा का नालियों में शौचालय, मूत्रालय में स्प्रे कराया गया।
वार्ड क्र. 27 एवं 28 में खुले ठिये, सिंहपुर रोड, आर्य नगर, एम. एच, रोड, बारादरी चौराहा, नदी रपट तक टे्रक्टर ट्रोली में कचडा भरवाया गया साथ ही मलवा की भी ढेरियों को भी हटवाया गया। क्षेत्रीय कार्यालय 6 के अंतर्गत आज वार्ड क्र. 19 में विशेष सफाई अभियान चलाया गया क्षेत्रााधिकारी भूषण पाठक द्वारा बताया गया की आज बलवंत नगर विवेकानंद कॉलोनी न्यू विवेकानंद कॉलोनी सरस्वती नगर टेगौर नगर में विश्व विद्यालय मार्ग अनुपम नगर में दीपावली के उपरांत साफ सफाई के लिये विशेष अभियान चलाया गया अभियान के तहत सभी क्षेत्रों मे झाडू लगाई गई तथा कचडे की पुरानी ढेरियां हटवायी गई, एवं सडक के किनारे वर्षा काल में हुई उगी खतपतवार को हटवाया गया। श्री पाठक द्वारा बताया गया की कल वार्ड क्र. 20 मेंं महलगांव क्षेत्र मे ंविशेष अभियान चलाया जावेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: