शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2009

दीपावली शुभकामनाओं के लिये धन्‍यवाद- Gwalior Times

दीपावली शुभकामनाओं के लिये धन्‍यवाद- Gwalior Times

आप सभी को दीपावली की शुभकामनायें देने के लिये धन्‍यवाद, मेरी ओर से सभी को यह पर्व नवसंचार, मंगलमय और समृद्धिदायी हो । मुझे दुख है अबकी बार बहुत अधिक व्‍यक्तिगत शुभकमामनायें आ जाने से मैं सबको व्‍यक्तिगत शुभकामनायें नहीं दे सका, हजारों शुभकामना दाताओं को मेरी शुभकामनायें, आपकी शुभकामनाओं से हमारे सारे ई मेल बाक्‍स फुल हो गये और ग्‍वालियर टाइम्‍स वेबसाइट अपडेशन तीन चार दिन तक ठप्प हो गया यह आपका प्‍यार और उत्‍साहवर्धन हमें अच्‍छे काम करने की प्रेरणा देता है हमारे काम को श्रेष्‍ठ बना कर गति देता है - बड़े प्‍यार के साथ - नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द'' प्रधान संपादक , ग्‍वालियर टाइम्‍स वेब समूह

कोई टिप्पणी नहीं: