शुक्रवार, 23 अक्तूबर 2009

ग्‍वालियर नगर निगम आयुक्‍त श्री शर्मा सागर कलेक्‍टर बने

भारतीय प्रशासनिक सेवा के सात अधिकारियों की पदस्थापनाएं

ग्‍वालियर नगर निगम आयुक्‍त श्री शर्मा सागर कलेक्‍टर बने

Bhopal:Thursday, October 22, 2009

राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के सात अधिकारियों को स्थानांतरित करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना के आदेश जारी किये हैं। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज जारी किये आदेश के अनुसार इन अधिकारियों के नाम, वर्तमान पदस्थापना और नवीन पदस्थापना इस प्रकार है-

क्रमांक

अधिकारी का नाम

वर्तमान पदस्थापना

नवीन पदस्थापना

1.

श्रीमती लवलीन कक्कड़

प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन

प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय

2.

श्री जयदीप गोविंद

प्रमुख सचिव ग्रामोद्योग तथा उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग

प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग

3.

श्री सेवाराम

प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग

प्रमुख सचिव श्रम विभाग

4.

श्री प्रभांशु कमल

पदस्थापना के लिये प्रतीक्षारत

प्रमुख सचिव पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग

5.

श्री अरुण तिवारी

कमिश्नर शहडोल संभाग शहडोल

आयुक्त कोष एवं लेखा मध्यप्रदेश

6.

श्री हीरालाल त्रिवेदी

कलेक्टर सागर

कमिश्नर शहडोल संभाग शहडोल

7.

डॉ. पवन शर्मा

आयुक्त नगर निगम ग्वालियर

कलेक्टर सागर

राज्य शासन द्वारा जारी इस आदेश के अनुसार श्रीमती लवलीन कक्कड़ द्वारा सामाजिक न्याय विभाग का कार्यभार ग्रहण करने पर श्रीमती टीनू जोशी इस विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगी। श्री सेवाराम द्वारा श्रम विभाग का कार्यभार ग्रहण करने पर श्री के.पी. सिंह इस विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। श्री अरुण तिवारी द्वारा आयुक्त कोष एवं लेखा का कार्यभार ग्रहण करने पर श्री अश्विनी कुमार राय इस पद के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।

इसी आदेश में मध्यप्रदेश राज्य भंडार गृह निगम के प्रबंध संचालक श्री अनिल श्रीवास्तव को अपने वर्तमान कार्य के साथ-साथ प्रमुख सचिव ग्रामोद्योग तथा उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: