मध्य प्रदेश दिवस के रूप में मनेगा राज्य का स्थापना दिवस , एक से सात नवम्बर तक चलेगा मध्य प्रदेश सप्ताह
ग्वालियर 26 अक्टूबर 09। प्रदेश सरकार ने राज्य के स्थापना दिवस 01 नवम्बर को '' मध्य प्रदेश दिवस'' के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। 'मध्य प्रदेश दिवस'' पर राज्य, जिला व खण्ड स्तर पर गरिमामय ढंग से विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे। प्रदेश सरकार द्वारा इसी कड़ी में 01 नवम्बर से 07 नवम्बर 2009 तक '' मध्य प्रदेश सप्ताह'' मनाया जायेगा, जिसके तहत जन सहभागिता से विकास पर केन्द्रित विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने जिले में उक्त आयोजन के लिये सभी तैयारियाँ समय सीमा में पूर्ण करने के लिये संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हर जिले में मुख्य समारोह जिला मुख्यालय पर आयोजित किया जायेगा। मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। इसके बाद राष्ट्रगान और फिर मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन होगा। मुख्य अतिथि इस अवसर पर उपस्थित जन समूह को प्रदेश के विकास एवं समृध्दि के लिये दृढ़ प्रतिज्ञ होने का संकल्प भी दिलायेंगे। इसके अलावा विविध रंगारंग कार्यक्रम इस अवसर पर आयोजित होंगे। वंदेमातरम् के गायन के साथ मुख्य समारोह का समापन होगा। मुख्य समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीद सैनिकों के परिजनों व मीसा बंदियों, जिले के जन प्रतिनिधि, उद्योगपति, व्यवसायी, समाजसेवी, धर्मगुरू, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा महाविद्यालयीन एवं स्कूल स्तरीय छात्र/छात्राओं को आमंत्रित किया जायेगा।
इसी तरह प्रत्येक विकास खण्ड मुख्यालय पर भी ''मध्य प्रदेश दिवस''पर विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे। खण्ड स्तर पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक होंगे। यदि किसी विधायक के क्षेत्र में दो विकास खण्ड मुख्यालय हैं, तो वे किसी एक का चयन कर सकेंगे। ऐसे विकास खण्ड जहां विधायक उपलब्घ नहीं हो पायेंगे वहां संबंधित जनपद पंचायत के अध्यक्ष मुख्य अतिथि होंगे। विकासखण्ड मुख्यालय पर स्थित नगर पालिका या नगर पंचायत में पृथक से मुख्य समारोह का आयोजन नहीं होगा। जिनका मुख्यालय विकास खण्ड नहीं है उन नगर पालिका/ नगर पंचायत में संबंधित स्थानीय निकाय के अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य में मुख्य समारोह आयोजित किये जायेंगे। ग्राम पंचायत स्तर पर प्रभात फेरी निकाली जायेगी और सरपंच की अध्यक्षता मे मुख्य समारोह आयोजित होगा।
जनभागीदारी से रचनात्मक कार्य की होगी शुरूआत
मध्य प्रदेश दिवस पर जनभागीदारी से कम से कम एक कार्य की शुरूआत की जायेगी। मसलन जल संरक्षण हरियाली महोत्सव, वृक्षारोपण, स्वच्छता एवं साफ-सफाई, ऊर्जा संरक्षण एवं बिजली का अपव्यय रोकना, नशामुक्ति कार्यक्रम तथा छात्रावासों, विद्यालयों व शासकीय भवनों की साफ-सफाई आदि कार्य इस दिन जन भागीदारी से शुरू किये जायेंगे। मध्य प्रदेश सप्ताह के तहत इसी प्रकार की जनभागीदारी पर आधारित गतिविधियां सप्ताह भर आयोजित की जायेंगी।
सफल आयोजन के लिये समिति गठित
जिले में ''मध्यप्रदेश दिवस'' व ''मध्य प्रदेश सप्ताह'' के कार्यक्रमों को सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करने के लिये कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा अधिकारियों की समिति गठित की गई है। इस समिति में अपर कलेक्टर श्री आर के. जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा, अपर आयुक्त नगर निगम श्री सुरेश कुमार, जिला शिक्षाअधिकारी श्री के के. द्विवेदी व जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री एन ए.खान सहित अन्य अधिकारी शामिल किये गये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें