शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2009

महापौर द्वारा हुडकों योजना अंतर्गत निर्माणाधीन सड़को का निरीक्षण किया

महापौर द्वारा हुडकों योजना अंतर्गत निर्माणाधीन सड़को का निरीक्षण किया

ग्वालियर दिनांक 22.10.2009- महापौर विेवेक नारायण शेजवलकर द्वारा आज हुडकों योजना अन्तर्गत बन रही विभिन्न सडकों का निरीक्षण किया गया महापौर निरीक्षण के दौरान सबसे पहले सिटी सेन्टर पहुॅचे जहॉ उनके द्वारा एस.पी. ऑफीस के पीछे विभिन्न गार्डन तक प्रस्तावित निर्माण का निरीक्षण किया। महापौर महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि आगामी 24 अक्टूबर को इस सडक का कार्य प्रारंभ किया जावे। इसके पश्चात महापौर द्वारा सिटी सेन्टर से हुरावली को जोडने वाली सडक का निरीक्षण किया गया जहॉ डब्ल्यू.बी.एम. का कार्य पूर्ण हो चुका है डामरीकरण कार्य किया जाना है। इस रोड पर 350 मीटर क्षेत्र में डब्ल्यू.बी.एम. का कार्य शेष रह गया है स्थानीय रहवासियों से सडक के लिये जमीन प्राप्त करने के लिये चर्चा कर उक्त रोड का निर्माण शीध्र अतिशीध्र पूर्ण कराने के निर्देश महापौर द्वारा प्रभारी आयुक्त सुरेश शर्मा को दिये गये। महापौर ने इस रोड को ग्वालियर की सबसे सुन्दर प्रस्तावित रोड बनाने के निर्देश दिये है इस रोड पर दोंनो ओर फुटपाथ तथा अत्याकर्षक डिवाइडर भी बनाया जावेगा । महापौर महोदय द्वारा निरीक्षण के दोरान रोड के दोंनो ओर वृक्षारोपण के निर्देश अधिकारियों को दिये। इसके पश्चात महापौर बारादरी चौराहा होते हुये मुरार नदी से      7 नम्बर चौराहे तक प्रस्तावित सडक चौंडीकरण का निरीक्षण करने गये यहॉ 1.90 कि.मी. लंबाई की 18 मी. चौंडी सडक बनाया जाना प्रस्तावित है इस पर भी फुटपाथ एवं डिवाइडर बनाने का काम किया जावेगा। निगमायुक्त द्वारा महापौर को बताया गया कि डब्ल्यू.बी.एम. का कार्य गतिशील है, डिवाइडर बनते ही खम्बे स्थानान्तरित किया जाकर सडक चौंडीकरण कार्य प्रारंभ किया जावेगा । महापौर द्वारा निगमायुक्त को निर्देश दिये गये कि हुरावली रोड में पडने वाले नाले का भी सीमांकन कराया जाये ताकि भविष्य में नाले पर अतिक्रामकों द्वारा अतिक्रमण न किया जा सके। महापौर इसके पश्चात 7 न. चौराहे से गोले के मन्दिर तक बनने वाली सडक का निरीक्षण करने गये जहॉ नये बने काल्पी ब्रिज का निरीक्षण महापौर द्वारा किया गया तथा काल्पी ब्रिज शीघ्र ही कार्य पूर्ण कर जनता के लिये खोले जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। निगमायुक्त सुरेश शर्मा द्वारा महापौर को जानकारी दी गई कि 7 न. चौराहे से गोले के मन्दिर तक विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा पोल शिफ्टिंग का कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा सडक पर आ रहे अवांछित खम्बों को हटाने की कार्यवाही गतिशील है इस सडक का निर्माण शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जावेगा । महापौर इसके पश्चात सिमको तिराहे से चार शहर का नाका तक बन रही सडक का निरीक्षण करने पहुचे जहॉ निगमायुक्त द्वारा सडक में बाधक मन्दिरों और मस्जिदों के स्थान परिवर्तन कर नये मन्दिरों के निर्माण की जानकारी दी। इसके पश्चात महापौर द्वारा सागरताल से ए.बी. रोड तक बन रहे सडक का भी निरीक्षण किया गया । महापौर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा निरीक्षण के पश्चात रोड निर्माण में हो रहे बिलंव के लिये संबंधित ठेकेदारों को नोटिस जारी करने के लिये अधीक्षण्ा यंत्री चतुर सिंह यादव को निर्देश दिये । श्री यादव द्वारा अपनी सफाई में बताया गया कि दीपावली का त्यौहार होने के कारण अधिकांश लेबर अवकाश पर होने से कार्य में विराम आया । प्रभारी आयुक्त सुरेश शर्मा द्वारा अधीक्षण यंत्री को निर्देशित किया गया कि ठेकेदारों को समयबद्व लक्ष्य दिया जावे ताकि समय सीमा में डिवाइडर, नाली इत्यादि का कार्य पूर्ण हो सके। पत्रकारों को संबाेंधित करते हुये महापौर ने बताया कि नगर निगम द्वारा सडकों के विकास के लिये हुडकों से ऋण लेकर 30 करोड के विकास कार्य कराये जा रहे है । आगामी 3 माह में सडकों के विकास का कार्य पूर्ण होने पर शहर का नक्शा बदल जायेगा। उन्होंने कहा की आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित होने के कारण ग्वालियर विकास का एक ऐसा पड़ाव रहा है जहां देश के हर कौने से लोग आते-जाते और ठहरते हैं इसलिये हमने कोशिश की शहर की सड़कों को नया रूप देने की। सड़कों को नया रूप देने के लिये नगर निगम ग्वालियर द्वारा हुडको से 26.42 करोड़ रू. ऋण प्राप्त कर शहर के प्रमुख मार्गों का उन्नयन और विकास प्रांरभ किया ताकि शहर में यातायात सुगम हो सके। इन मार्गों के विकास हेतु चार शहर के नाके से बहोड़ापुर, के.आर.जी. कॉलेज से एस.ए.एफ. गुड़ी गुड़ी का नाका होते हुये पदमा विद्यालय तक, सात न0 चौराहे से गोला के मंदिर, जे.सी. मिल से चार शहर का नाका, जे.सी. मिल से हजीरा चौराहे तक, शब्द प्रताप आश्रम, कोटेश्वर, विनयनगर तथा सिटीसेन्टर हुरावली रोड के, उन्नयन का कार्य हाथ में लिया गया। इन सड़कों का निर्माण तेजी से गतिशील है इन सड़कों का निर्माण होने से शहर के प्रमुख मार्गों पर यातायात का दबाव कम होगा। विभिन्न सड़कों के विकास पर हुडको से प्राप्त ऋण के अतिरिक्त निगम अंशदान 597.13 लाख रू. मिलाकर निम्नानुसार व्यय किया जा रहा है -

 

 

1-                   ए.बी.रोड आनंद नगर रेल्वे क्रॉसिंग से चार शहर का नाका तक वाया सागरताल लधेड़ी होते हुये- 4.11 कि.मी.

496.32 लाख

 

2-                  कस्तूरबा चौराहा, एस.ए.एफ. रोड, गुढ़ी गुढ़ा का नाका, नादरिया की माता, 14 वटालियन, सेकण्ड वटालियन से हनुमान टॉकीज ईदगाह होते हुये- 3.375 कि.मी.

3-                   

403.06 लाख

 

4-                  शब्द प्रताप आश्रम से मानसिक चिकित्सालय तिराहा तक वाया कोटेश्वर तिराहा, पचासा लाईन तिराहा से विनयनगर तिराहा होते हुये- 5.5 कि.मी.

5-                   

612.12 लाख

 

6-                  सात न0 चौराहे से गोले का मंदिर, हजीरा से सिमको, जे.सी.मिल से पुलिस चौकी होते हुये चार शहर का नाका- 5.42 कि.मी.

7-                   

532.61 लाख

 

8-                  सिटीसेन्टर तिराहे से हुरावली तक वाया कुलपति निवास शारदा बालग्राम होते हुये- 3.550 कि.मी.

9-                   

285.84 लाख

 

10-               शहीद राणाद्वार पेट्रोलपम्प से बारादरी चौराहे से अस्पताल होते हुये 70 चौराहा मुरार तक- 1.8 कि.मी.

11-                  

156.36 लाख

 

12-                बहोड़ापुर तिराहे से सागरताल चौराहे तक- 1.75 कि.मी.

13-                 

237.32 लाख

 

       इसके अतिरिक्त शहर के विभिन्न मार्गों के डामरीकरण पर 1174.17 लाख रू. व्यय कर शहर को व्यवस्थित बनाया गया तथा 106.01 लाख रू. व्यय कर विभिन्न स्थानों पर डब्ल्यू.बी.एम. सड़कों का निर्माण किया गया। नगर निगम ग्वालियर द्वारा पिछले 5 वर्षों में नगर निगम 108 स्थानों पर 399.56 लाख रू. व्यय कर सीमेण्ट कंक्रीट की सड़कों और गलियों का निर्माण किया गया। नगर सड़कों पर सुचारू रूप से पानी निकासी हेतु इस अवधि में 122.71 लाख रू. व्यय कर 42 स्थानों पर यू.शेप तथा वी.शेप में नाली का निर्माण किया गया।

       पार्कों तथा निगम भूमियों की बाउण्ड्रीबॉल नगर निगम द्वारा विगत पांच वर्षों में नगर के 67 पार्कों/निगम भूमियों की सुरक्षा हेतु 197.50 लाख रू. व्यय कर बाउण्ड्रीबॉल का निर्माण किया गया तथा शहर के विभिन्न पार्कों के विकास पर 93 लाख 77 हजार रू. व्यय किये गये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: