विभिन्न स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये
ग्वालियर दिनांक 27.10.2009- मदाखलत विभाग द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि आज सी.ई.ओ. विकास प्राधिकरण के पत्रानुसार विकास प्राधिकरण की बाउण्ड्री वॉल के सहारे लगी पीडी ठेले चतुबरा ऑटो आदि हटवाए गये।
किला गेट से घास मण्डी चौराहे तक ठेले वालों को हटवाया गया एवं संजय वॉच कम्पनी हजीरा के सामने लगे ठेले वालों को हटवाया एवं हजीरा चौराहे पर मेन रोड पर लगे ठेले वालो को हटवाया गया
हजीरा तानसेन रोड इण्टक रोड लोको रोड लक्ष्मणपुरा रोड पडाव चौराहा फूलबाग आदि क्षेत्रों से अस्थाई अतिक्रमण हटवाए गये एवं ठेलेवालों को हॉकर्स जोन में भिजवाया गया।
निम्बालकर की गोठ मे ंबी.ओ अजय पाल सिंह जादौन सी.आई. राकेश कश्यप की निशानदेही में छज्जे की तुडाई करावाई गई कार्यवाही के दौरान कम्पू थाना पुलिस बल उपस्थित रहा।
रोशनी घर इन्दरगंज आदि क्षेत्रों से अस्थाई अतिक्रमण हटवाये गये एवं ठेले वालो कोहॉकर्स जोन भिजवाये गये। नाका चन्द्रवदनी से ठेले वाले हटवाये।
माननीय सांसद महोदया के आदेशानुसार बताए गये 5 रूटों से 10 आवारा मवेशी पकडकर खिडक झांसी रोड में दाखिल करवाए गये एवं झांसी रोड खिडक से 15 आवारा मवेशी लाल टिपारा गऊशाला भिजवाए गये।
युनियन रोड गांधी रोड ठाटीपुर कुम्हारपुरा रोड बारादरी चौराहा हॉस्पीटल रोड 7 नम्बर चौराहा दुग्ध डेयरी रोड गोले का मंदिर चौराहा मेला रोड स्टेशन बजरिया पडाव फूलबाग से कपउे के बैनर निकलवाए गये एवं विघुत पोलों से कियोक्स निकलवाए गये।
कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी के साथ उनका समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
न्याय बंधु के लीगल एड क्लिनिक का प्रभारी आशीष मित्तल को नियुक्त किया गया
-
मुरैना 22 अक्टूबर 2022 । न्याय विभाग भारत सरकार के लिये अधिकृत व कार्यरत
न्याय बंधु एडवोकेट नरेन्द्र सिंह तोमर ने अपना लीगल एड क्लिनिक , स्थानीय
गोपीनाथ की...
2 वर्ष पहले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें