बुधवार, 28 अक्टूबर 2009

नगर निगम में जनसुनवाई के दौरान 35 नागरिकों की समस्यायें सुनी गई

नगर निगम में जनसुनवाई के दौरान 35 नागरिकों की समस्यायें सुनी गई
ग्वालियर दिनांक 14.07.2009- प्रभारी निगम आयुक्त सुरेश शर्मा एवं उपायुक्त अभयराजन गॉवकर द्वारा आज म0प्र0 शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान आज नगर निगम ग्वालियर में 35 आवेदन प्राप्त हुये। प्रभारी निगमायुक्त द्वारा आवेदनकर्ताओं से मौके पर ही उनकी शिकायत के संबंध में विस्तारपूर्वक सुनवाई की गई तथा शिकायतों के निराकरण के लिये संबंधित अधिकारियों को जनसुनवाई कक्ष में निर्दश प्रदान किये गये।
आज की जनसुनवाई में स्वास्थ्य विभाग की 1, पी.एच.ई जल प्रदाय खण्ड 1 में 3, पी.एच.ई प्रोजेक्ट में 2, सिटी प्लानर की 15, राजस्व विभाग की 1, जल प्रदाय विभाग की 3, सम्पत्ति कर विभाग की 1, स्थापना शाखा की 1 तथा लेखा शाखा के 2, मदाखलत विभाग के 3, विद्युत की 1 शिकायत प्राप्त हुई इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग की 2 शिकायतें प्राप्त हुई।
प्रभारी निगमायुक्त द्वारा आज की जनसुनवाई के दौरान गुडी गुडा नाके क्षेत्र में नवीन नलकूप खनन के लिये निर्देश दिये गये।
जनसुनवाई के दौरान पार्षद मुन्नेश सिंह जादौन, घनश्याम शाक्य के अतिरिक्त उपायुक्त देवेन्द्र सिंह चौहान लेखा अधिकारी दिनेश बाथम, उपायुक्त सुरेन्द्र सिंह भदौरिया के साथ-साथ समस्त विभागों के विभागधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: