शनिवार, 31 अक्टूबर 2009

विभिन्न स्थानों से स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

विभिन्न स्थानों से स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

ग्वालियर दिनांक 30.10.2009- नगर निगम के मदाखलत दस्ते ने जडेरूआ में जसवीर चौहान के प्लाटों से अवैध अतिक्रमण न्यायालय आदेशानुसार हटवाया गया तथा साकेतनगर दुर्गापुरी में अवैध अतिक्रमणकर्ता नाली लगाने वालो को हटाने की शख्त हिदायत दी गई। विकास प्राधिकरण के सामने से अवैध पीडी एवं ठेले वालो को हटवाया गया।

सांसद महोदय के आदेशानुसार बनाये गये लश्कर एवं मुरार के 5 रूटों से 20 आवारा मवेशी पकडवाकर खिडक झांसी रोड में दाखिल करवायी गई। महारानी लक्ष्मीबाई रोड पर खडे ठेले वालों को हटवाया गया एवं ठेले वाले को हॉकर्स जोन मे भेजा गया ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: