बुधवार, 28 अक्तूबर 2009

चिकित्सा, सहकारिता तथा विद्युत विभाग अधिक सक्रियता से काम करें- संभागायुक्त

चिकित्सा, सहकारिता तथा विद्युत विभाग अधिक सक्रियता से काम करें- संभागायुक्त

ग्वालियर 28 अक्टूबर 09। संभागायुक्त डॉ. कोमल सिंह ने संभागीय चिकित्सा अधिकारी, मलेरिया अधिकारी, सहकारिता तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों को अधिक सक्रियता से कार्य निष्पादन की हिदायत दी। हर मंगलवार को ग्रामीणों से दूरभाष पर सीधे वार्तालाप कर फीड बैक प्राप्त करने व अधिकारियों को आवश्यक हिदायत देकर ग्रामीणों की समस्याओं के प्रभावी निराकरण के तारतम्य में कल उन्होंने संभाग के पांचों जिलों के एक-एक गांव में ग्रामीणों से सीधे दूरभाष पर चर्चा की।

      संभागायुक्त ने कल ग्वालियर जिले की भितरवार जनपद के गांव भदेश्वर, शिवपुरी जिले की खनियाधाना जनपद पंचायत के गांव नयागांव, गुना जिले की चांचौड़ा जनपद के ग्राम चौपना, दतिया जिले की सेवढ़ा जनपद के गांव सुनारी तथा अशोक नगर की चन्देरी जनपद के ग्राम जमाखेड़ी में ग्रामवासियों से चर्चा की। अधिकतर ग्रामवासियों ने मलेरिया बुखार, डी ए पी. खाद की कमी तथा बिजली की कमी से आ रही दिक्कतों की जानकारी दी। संभागायुक्त ने जहां संबंधित अधिकारियों को इन ग्रामों सहित संभाग में स्थितियां सुधारने के लिये पूरी सक्रियता से काम करने की हिदायत दी है वहीं उन्होंने ग्रामवासियों से भी मच्छरजन्य परिस्थितियों को समाप्त करने में सहयोग  करने की अपील की है। उन्होंने संबंधित चिकित्सा अमले से चल ईकाइयों के माध्यम से उपचार कार्य में गति लाने तथा रोगों से बचाव के सभी उपाय करने के निर्देश दिये हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: