वायुसेना को शस्त्र अभ्यास की अनुमति
ग्वालियर 22 अक्टूबर 09। सिंहपुर फायरिंग रेंज में एयर टू ग्राउण्ड शस्त्र अभ्यास की कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा वायुसेना को अनुमति दी गई है। यह अनुमति वायुसेना की मांग पर दो नवम्बर 09 से 30 नवम्बर 09 एवं एक दिसम्बर 09 से 31 दिसम्बर 09 तक शर्तों के आधार पर दी गई है।
कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वायुसेना के लिये शस्त्र अभ्यास की जो शर्तें निर्धारित की गई हैं उनमें क्षेत्र की नागरिक सुरक्षा को अखण्ड रखने की जिम्मेदारी वायुसेना की होगी। साथ ही शस्त्र अभ्यास के 7 दिवस पूर्व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, सरंपच, ग्रामवासियों को लिखित रूप में सूचित करना अनिवार्य होगा। अभ्यास उपरांत बॉम्ब शेल्स को त्वरित गति से हटाया जाना अनिवार्य होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें